अनूपगढ़ – जिला दर्शन (राजस्थान) || नए आंकड़ों के साथ

आज के आर्टिकल में हम श्रीगंगानगर जिले से नवसृजित अनूपगढ़(Anupgarh) जिले के बारे में विस्तार से जानेंगे, इस जिले से जुडी हर नई जानकारी पढेंगे। अनूपगढ़ जिले का क्षेत्रफल,भौगोलिक स्थिति,विधानसभा क्षेत्र, अनूपगढ़ जिले का मानचित्र, अनूपगढ़ जिले की सीमा, Anupgarh jila ka Naksha, Anupgarh jila Map, Anupgarh district tehsil list, Anupgarh jila number।

अनूपगढ़ जिले का नक्शा | Anupgarh District Map

अनूपगढ़

अनूपगढ़ (Anupgarh) को राजस्थान का नया जिला दिनांक 17मार्च 2023 को बनाया गया है। इसकी अधिसूचना 4 अगस्त 2023 को जारी हो गयी है । अनूपगढ़ जिले को श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले से अलग करके बनाया गया है। श्रीगंगानागर से रायसिंहनगर, विजयनगर, अनूपगढ़, घडसाना और रावला तहसीलों को मिलाकर अनूपगढ़ जिले का निर्माण हुआ है। अनूपगढ़ जिले में 6 उपखंड और पाँच तहसील बनाये गए है  इसका मुख्यालय घग्गर नदी के किनारे बसा हुआ है और पाकिस्तान की सीमा के नजदीक है। अनूपगढ़ जिले की आकृति शेर के समान है। ऐतिहासिक तौर पर लैला मजनू की मजार अनूपगढ़ जिला मुख्यालय के सीमावर्ती गांव बिंजौर में स्थित है। अनूपगढ़ जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल की 23 वीं वाहिनी भी स्थित है।

अनूपगढ़ जिले की भौगोलिक स्थिति:

जिला नामअनूपगढ़
जिला बनाने की घोषणा17 मार्च 2023
जिले की अधिसूचना5 अगस्त 2023
राज्यराजस्थान
तहसील5
उपखंड6
क्षेत्रफल5,165 वर्ग किलोमीटर
जनसंख्या (2011)8 लाख 69 हजार 842
भाषाराजस्था नी ,पंजाबी , हिंदी
टेलीफ़ोन कोड01498

अनूपगढ़ जिले की तहसील के अनुसार जनसंख्या

क्रम संख्यातहसील नामजनसंख्या
1.अनूपगढ़184423
2.रावला
3.घड़साना171830
4.श्रीविजयनगर127345
5.रायसिंहनगर196455

अनूपगढ़ जिले में कौन -कौन सी तहसीलें शामिल होगी?

क्रम संख्यातहसील नाम
1.अनूपगढ़
2.रावला
3.घड़साना
4.श्रीविजयनगर
5.रायसिंहनगर

अनूपगढ़ जिले में शामिल सब – तहसीलें :

क्रम संख्यासब – तहसील
1.समेजा
2.जैतसर
3.मुकलावा
4.365 हेड
5.रामसिंहपुर

अनूपगढ़ जिला विशेष

  • सीमावर्ती जिले  – श्रीगंगानागर, बीकानेर
  • अनूपगढ़ बहिवर्ती जिला है। यह अंतर्राज्यीय सीमा नहीं बनाता है लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय सीमा  पाकिस्तान के साथ बनाता है ।
  • अनूपगढ़  के संस्थापक राजा अनूप सिंह थे
  • अनूपगढ़ का पुराना नाम चुंघेर था
  • घग्घर नदी के निकट जिला मुख्यालय
  • बीरबल दिवस – रायसिंहनगर
  • लेला मजनू का मेला यहाँ लगता है , जो वर्ष में दो बार लगता है।
  • डाडा पम्पाराम का मेला (विजयनगर)
  • रावला – घडसाना किसान आन्दोलन 2004-05 (केजरीवाल जांच आयोग)
  • बादलगढ़ फोर्ट
  • केलवाड़ दुर्ग
  • अम्बेर फोर्ट,रामगढ़ फोर्ट
  • रोजड़ी बाला जी का मंदिर –  रोजड़ी(अनूपगढ़)
  • जलवायु – अर्धशुष्क जलवायु

दर्शनीय स्थल:

  • 16 वीं और 17 वीं शताब्दियों में अनूपगढ़ का नाम चूंघेर था। 1678 ई. में यहाँ एक नवीन दुर्ग का निर्माण करवाया गया। जिसका नाम बीकानेर महाराजा अनूपसिंह के नाम पर अनूपगढ़ रखा गया।
  • गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ ,विजयनगर –  सिक्खों का परम धार्मिक स्थल बुढ़ा जोहङ गुरुद्वारा गंगानगर जिला मुख्यालय से 85 किमी. दूर स्थित है। बुढ़ा जोहङ गुरुद्वारे का निर्माण संत फतहसिंह ने करवाया था। इस गुरुद्वारे में प्रतिवर्ष अगस्त माह की अमावस्या को मेला भरता है। स्वर्ण मंदिर के बाद यह सिक्खों का सबसे बङा गुरुद्वारा है।
  • लैला मजनू मजार, बिंजौर(अनूपगढ़)
  • अनूपगढ़ दुर्ग  –  इसका निर्माण बीकानेर महाराजा अनूपसिंह ने करवाया था।
  • बीरबल स्मारक  – रायसिंहनगर। बीरबल दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है।

लैला मजनू मजार

FAQ – Anupgarh

1.  अनूपगढ़ जिले को मान्यता कब मिली?

उत्तर  –  4 अगस्त 2023, हालाँकि अनूपगढ़ जिले का स्थापना दिवस 7 अगस्त को मनाया जाएगा।


2. अनूपगढ़ जिले में कितनी तहसील है?

उत्तर – पाँच(5)।  अनूपगढ़ जिले में 6 उपखंड और पाँच तहसील बनाए गए है

  • अनूपगढ़
  • घड़साना
  • रावला
  • श्रीविजयनगर
  • रायसिंहनगर

3. शेर जैसी आकृति वाला कौनसा जिला है?

उत्तर – अनूपगढ़ जिले के नक़्शे कीआकृति शेर के समान है ।


4. अनूपगढ़ से श्री गंगानगर की दुरी कितनी है ?

उत्तर – 125.6 किमी।


5. अनूपगढ़ से बीकानेर की दुरी कितनी है ?

उत्तर – 151.5 किमी।

6. अनूपगढ़ जिले के जिला कलेक्टर कौन है?

उत्तर –  अनूपगढ़ जिले के कलेक्टर कल्पना अग्रवाल जी है।

7. अनूपगढ़ में कौनसा किला है?

उत्तर – अनूपगढ़ किला। इस किले का निर्माण आनंद सिंह ने करवाया था।

8. अनूपगढ़ जिले का स्थापना दिवस कब मनाया जाएगा?

उत्तर – 7 अगस्त को।

राजस्थान जिला दर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top