READ : FULL DETAIL,Bajaj Personal Loan,bajaj personal loan interest rate,bajaj personal loan apply,bajaj finance loan application form,bajaj finance loan details.आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि Personal loan क्या है ? कौन -कौन से Documents की जरूरत होगी? किन-किन Terms & Conditions को Follow करना होगा ? क्या आप Personal loan के लिए Eligible हो सकते हैं? कितना Interest rate पर Personal loan मिलेगा? क्या-क्या Extra Charges लगेगा? ये सारी बातों का जवाब आपको आर्टिकल को पूरा पढ़नें पर मिल जाएगा
Bajaj Personal Loan – बजाज पर्सनल लोन की पूरी जानकारी
पर्सनल लोन क्या है ?
पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या होता है , पर्सनल लोन क्या है? पर्सनल लोन को क्यों चुनें?,पर्सनल लोन कैसे लें?,क्या हमारे लिए पर्सनल लोन सही रहेगा, पर्सनल लोन की किश्तें क्या रहेगी? इन सारे प्रश्नो का उत्तर जानने के लिए चलो इसको अच्छे से जान लेते है।
दोस्तो हमारे जीवन में सुख -दुःख चलते रहते है। कई बार हमें इमेरजेंसी में पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो हो सकता है, हमारा कोई दोस्त या रिश्तेदार हेल्प कर सकता है। इसके अलावा इनसे हेल्प न होने की स्थिति में हमारे पास दूसरा चारा किसी कंपनी या बैंक का होता है। आज के समय किसी कंपनी या बैंक से पर्सनल लोन की प्रक्रिया ज्यादा लम्बी नही होती है। हम बहुत कम समय में पैसा ले सकते है।
बैंक या फाइनेंसियल कंपनी जो कि हमें कई प्रकार के लोन देती है। इनसे लिया गया व्यक्तिगत ऋण ही पर्सनल लोन कहलाता है। इस तरह के लोन के लिए हमें कोई लम्बी कागज़ी कार्यवाही की जरूरत नही पड़ती है। हम अपने निजी जीवन के किसी भी काम के लिए ये लोन ले सकते हैं । जैसे कि घर में कोई इमरजेंसी आ जाए तब हम तुरंत ये लोन ले सकते हैं इससे हम निजी समस्या को दूर कर सकते है और पर्सनल लोन के पैसे को आसानी से किश्तों के माध्यम से वापस भी कर सकते है। आजकल कंपनी या बैंक कस्टमर्स को बिना किसी शर्त के 2 लाख तक का लोन आसानी से दे देते है।
आज के आर्टिकल में हम बजाज पर्सनल लोन(Bajaj Personal Loan) के बारे में विस्तार से समझेंगे।
बजाज फिनसर्व क्या है?
बजाज फिनसर्व, भारत में एक NBFC है। यह एक बैंक की तरह काम करने वाली फाइनेंसियल कंपनी है, जो पैसे का लेन देन का कार्य करती है। यह पेपरलेस अप्रूवल के साथ तुरंत पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।
बजाज फिनसर्व पारिवारिक आर्थिक ज़रुरतों जैसे – मेडिकल खर्च, बच्चों की पढ़ाई का खर्च या अन्य कोई जरूरतों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस प्रकार का लोन के लिए ज्यादा कोई झंझट नही होता है एक आसान पेपरलेस कार्यवाही को पूरा कर इसे ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है । इसको ऐसे समझें कि जब भी आप किसी बैंक या संस्था से पर्सनल लोन(Personal Loan)लेते है तो आपसे वह लोन देने वाली संस्था या बैंक किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा या फिर गारंटर नहीं मांगती है।
बजाज फिनसर्व इसलिए है नंबर वन
- फ्लेक्सी पर्सनल लोन सुविधा
- तुरंत अप्रूवल
- 24 घंटों में बैंक में पैसे प्राप्त
- न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन
- सुविधामय अवधि
- प्री-अप्रूव्ड ऑफर कोई भी हिडन चार्ज नहीं
बजाज फिनसर्व कई प्रकार के लोन प्रोवाइड करवाता है ,आज के अर्टिकल में हम पर्सनल लोन के बारे में चर्चा करेंगे।
- Personal Loan
- Home loan
- Business Loan
- Gold Loan
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन
ब्याज दर | 13 % प्रतिवर्ष |
आवेदक की योग्यता | नौकरीपेशा व्यक्ति,डॉक्टरचार्टर्ड अकाउंटेंट,स्व-नियोजित व्यक्ति |
आयु | 25 से 60 वर्ष के मध्य |
लोन राशि | ₹ 25 लाख |
लोन अवधि | अधिकतम 60 माह |
पर्सनल लोन के प्रकार – Bajaj Finserv
- नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन
- डॉक्टर के लिए पर्सनल लोन
- स्व-रोज़गार के लिए पर्सनल लोन
- चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए पर्सनल लोन
- फ्लेक्सी लोन
- घर का नवीकरण
- उच्च शिक्षा
- यात्रा
- शादी के लिए पर्सनल लोन
विशेष :
हर कैटेगरी के लिए लोन में अलग -अलग ब्याज दर और लोन राशि भी भिन्न -भिन्न होती है
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन ब्याज दर – Bajaj Finserv Personal loan Interest Rate
TYPE OF PERSONAL LOAN | INTEREST RATE/YEAR |
पर्सनल लोन | 13% से शुरू |
डॉक्टर के लिए | 14 से 17 % के मध्य |
चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए | 8.50 से 17% के मध्य |
फ्लेक्सी लोन | 13% से शुरू |
स्वयं-रोज़गार के लिए | 17% से शुरू |
पर्सनल लोन की राशि और अवधि
TYPE OF PERSONAL LOAN | लोन राशि | अवधि |
पर्सनल लोन | 25 लाख | 60 माह |
डॉक्टर के लिए | 40 लाख तक | 12 से 96 माह |
चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए | 32 लाख तक | 12 से 96 माह |
फ्लेक्सी लोन | 25 लाख | 60 माह |
स्वयं-रोज़गार के लिए | 45 लाख तक | 60 माह |
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन फीस और शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 3.99% तक |
सिक्योरिटी फीस | ₹ 4499(ऑनलाइन आवेदन पर) |
बाउंस चार्ज | ₹ 600 -1200 |
पेनल इंटरेस्ट | EMI का 2% प्रति माह |
आउटस्टेशन चेक संग्रह शुल्क | 65 रुपए |
पर्सनल लोन के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं?
- कर्मचारी ID कार्ड
- KYC डॉक्यूमेंट
- पिछले 2 महीनों की सेलरी स्लिप
- अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पैन कार्ड
Bajaj Finserv पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन – How To Online Apply for Bajaj Finserv Personal Loan Hindi
दोस्तो Bajaj Finserv Personal Loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Apply कर सकते हो।अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप Bajaj Finserv के नजदीकी ऑफिस में जाकर कर सकते हो ।
आप Online Apply करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को समझिए :
➡️ सबसे पहले हमें Bajaj Finserv की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
➡️ मेनूबार में पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
➡️ इसके बाद हमें Apply Now पर क्लिक करना है ।
➡️ Apply Now के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा । इस फॉर्म में आपको अपना नाम डिटेल , शहर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है इसके बाद Get OTP पर क्लिक करना होगा ।
➡️अब हमारे दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो टाइप करे और Submit कर देवें ।
➡️ अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा । आपको यहाँ दो आप्शन मिलेंगे – Salaried Person और Self Employed ।आपको दोनों में से एक आप्शन को सिलेक्ट करें और सबमिट कर देवें ।
➡️ सबमिट करने के बाद आपका आवेदन अधिकारी के पास अप्रूवल के लिये भेजा जाएगा ।
➡️ अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा , वह आपका CIBIL SCORE चेक करेगा । CIBIL SCORE के आधार पर आपका Loan Approval किया जाएगा ।
➡️ लोन अप्प्रोवल होने के बाद बजाज फिनसर्व की ओर से आपको एक कॉल आएगा । आप से जरुरी जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी।
➡️ आपका लोन अप्रूवल हो जाने के बाद 24 घंटो के अंदर आपके बैंक अकाउंट में में लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी ।
Bajaj finserv Personal loan CIBIL score
दोस्तो पर्सनल लोन Unsecured loan की श्रेणी में आता है। इसलिए यह आवेदक के CIBIL SCORE पर ज्यादा डिपेंड होता है। जैसा कि आप जानते है कि संस्था या फिर बैंक आपको लोन देने के लिए किसी भी प्रकार की कोई सिक्यूरिटी या गारंटर नहीं मांगते है। वे आपको CIBIL SCORE के आधार पर आपको लोन प्रदान करते है ।
क्या आप जानते है कि आपका CIBIL SCORE कितना होना जरुरी है?
Bajaj Finserv Personal Loan के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते है तो आपका CIBIL SCORE कम से कम 750 होना चाहिए । आपका स्कोर जितना ज्यादा होगा वितीय संस्था या बैंक आपको उतनी ही लोन राशि ज्यादा देंगे।
Bajaj Finserv Personal Loan के Extra Charges जो आपको कोई नहीं बतायेगा ?
दोस्तो Bajaj Finserv Personal Loan पर कई प्रकार के Extra Charges लगते है ,जिनकी चर्चा हम विस्तार से करेंगे।
Processing Fees
आपके Personal loan की Processing के लिए कंपनी चार्ज लेती है। यह आपके loan amount राशि का 2.25% से 3% तक होता है।
Interest Rate- company द्वारा सालाना दर से चार्ज किया जाता है।
EMI Bounce Charge
अगर आप अपनी लोन राशि की EMI नहीं भर पाते है तो कंपनी हमारे पर पेनेल्टी लगाती है। EMI Bounce Charge आपको लगभग ₹ 1,000/- रुपये देना होगा
Penal Interest
यदि आप EMI ड्यू होने के बाद भी EMI चुकाने में देरी करते हैं, तो आपके द्वारा पैसा देर से चुकाने पर ब्याज लगता है, जो कि प्रति महीने के हिसाब होता है। Penal Interest हर महीने के अनुसार 2% लगता है।
Online Convenience Secure Fee
एक Unique ID और Password आपको Bajaj Finserv Company के द्वारा मिलता है। अगर हम ऑनलाइन लोन का आवेदन करतें है तो यह Fee आपको आपके loan को Online Access करने के लिए Charge किया जाता है। Online Convenience Secure Fee- 2,499 रूपये है।
Part Pre-payment Charges
अगर आपने लिए गए Personal Loan का एक या दो EMI चुका दिया है, और आप अब बाकी बची Loan की कुछ किश्ते इक्कठी जमा करवाना चाहते हो तो इसके लिए आपको Part Pre-payment Charges देना होगा। आप जितनी राशि Amount Pre-Payment करना चाहते है, उसका 2% + taxes Pay एक्स्ट्रा करना होगा।
Foreclosure Charges
अगर आपने अपने Personal Loan का एक EMI चुका दिया है, और अब आप अपने पूरे loan राशि को एक बार मे ही चुकाना चाहते है। तो आपको कुछ Basic charge + Taxes pay करना होता है जो कि आपकी टोटल Loan Amount पर निर्भर करेगा।
Fees for Duplicate Statement
आप यदि अपने Bajaj Finserv Personal Loan का e-statements / certificates download करना चाहते है तो आप official website से फ्री में Download कर सकते है। और यदि आपको e-statements / certificates की Hard copy चाहिए तो आपको Fees for Duplicate Statement का चार्ज ₹ 250/देना होगा।
Annual Maintenance Charges
अगर आपने Flexi Personal loan ले रखा है, तो आपको 0.25% Annual Maintenance Charges के रूप में देना होगा।
बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी लोन क्या है?
फ्लेक्सी लोन एक क्रेडिट सिस्टम होता है, इसके तहत बजाज फिनसर्व आवेदनकर्ता के क्रेडिट स्कोर और अन्य माध्यमों के आधार पर एक सीमित लोन राशि को स्वीकार करता है। इस स्वीकृत राशि में से आवेदक कुछ राशि नगद निकाल सकता है और इसके अलावा ऑनलाइन खरीददारी कर सकता है।
फ्लेक्सी लोन में ब्याज दैनिक आधार पर लगता है, और हम प्री-पेमेंट करके ब्याज पर कुछ सेविंग कर सकते हैं। इसके अलावा हम अपनी स्वीकृत राशि से जरूरत के अनुसार बिना चार्ज के राशि निकाल सकते है
फ्लेक्सी लोन के लिए अप्लाई करने पर बजाज फिनसर्व लगभग 5 लाख रु. की क्रेडिट लिमिट स्वीकार करता है। अपनी जरूरत के अनुसार हम इस राशि का उपयोग कर सकते है।
क्या टर्म लोन और फ्लेक्सी लोन में अंतर है?
टर्म लोन में उधार ली जाने वाली राशि फिक्स्ड होती है. और इसका ब्याज़ दर भी निश्चित होती है इस लोन को एक निश्चित अवधि में वापिस लोटाना होता है.
फ्लेक्सी लोन में हमें क्रेडिट स्कोर और पात्रता के आधार पर प्री-अप्रूव्ड लोन राशि मिलती है. हम अपनी ज़रूरत के अनुसार अप्रूव्ड लोन राशि से पैसे निकाल सकते हैं
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की EMI कैल्कुलेशन की प्रोसेस- Bajaj Finance Personal loan EMI Calculator
बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक के साथ – bajaj finserv personal loan interest rate
बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर नंबर – Bajaj Finserv Customer Care Number
➡️ Customer Service: +91 869 801 0101
➡️ Toll-free number – 1800-103-3535
➡️ Bajaj Finserv Complaints/ Feedback – Click Here
➡️ Official Website : Click Here
Conclusion
हम आशा करतें है कि आपको Bajaj Finserv Personal Loan के बारें में दी गयी जानकारी बिल्कुल सटीक रही होगी । यदि आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे दिये गये Comment Box में Comment करके जरूर पूछ सकते है
FAQs:
Q.1 बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन से हम कितना लोन ले सकते है ?
➡️ 25 लाख रुपए तक।
Q.2 मैं अपने बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे जांच कर सकता हूं?
➡️ बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के लॉगिन करके आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है ।
Q.3 बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?
➡️ 13% प्रतिवर्ष से शुरू/अलग- अलग लोन कैटेगरी के अनुसार
Q.4 क्या बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए सुरक्षित है?
➡️ बिल्कुल।
Q.5 पर्सनल लोन के लिए पात्रता क्या है ?
➡️ आप ऊपर दिए गए आर्टिकल में इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Q.6 बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए कितना CIBIL SCORE होना जरुरी है?
➡️ मिनिमम 750
Q.7 बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन का लोन कितने समय के लिए मिलता है?
➡️ 5 वर्ष /60 माह तक।
Q.8 बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की किश्तें क्या रहेगी?
➡️ अपनी सुविधा अनुसार अधिकतम 60 किश्तों तक।
Q.9 बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी लोन क्या है?
➡️ फ्लेक्सी लोन एक क्रेडिट सिस्टम होता है, इसके तहत बजाज फिनसर्व आवेदनकर्ता के क्रेडिट स्कोर और अन्य माध्यमों के आधार पर एक सीमित लोन राशि को स्वीकार करता है। इस स्वीकृत राशि में से आवेदक कुछ राशि नगद निकाल सकता है।
Sir kiya Bajaj se lone lene par Jo fees alag Dena padata hai sir mere se fees ke paise mang rahe Hain maine de diya hai
ऑनलाइन अप्लाई करतें है तो कम एक्स्ट्रा फीस लगती है ,और ऑफलाइन में डॉक्यूमेंट के नाम पर एक्स्ट्रा फीस ज्यादा वसूल कर लेते है