At The Rate Kya Hota Hain – एट द रेट | Symbol,Sign

आज के अर्टिकल में एट द रेट (At The Rate -@),At the Rate Symbol,At the Rate Sign,Why do we use @ for email addresses के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करने वाले है। इस आर्टिकल में हम इसके Uses के बारे में भी जानेंगे।

At The Rate – At the Rate Meaning in Hindi

at the rate

दोस्तों एट चिह्न (@) होता है इसका यूज़ कई सेक्टरों में किया जाता है एट चिह्न (@) की फुल फार्म है एट द रेट(At The Rate), साधारणतया इसका प्रयोग गणित विषय में किसी दर(Rate) निर्धारित करने के लिये किया जाता है। गणित में इस चिन्ह का प्रयोग विशेष उद्देश्य के लिए ही किया जाता है लेकिन हम अगर इंटरनेट में ईमेल(Email) की बात करें तो इसका प्रयोग ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के नाम या सोशल नेटवर्किंग साइट के नाम के लिये किया जाता है।

इस एट चिन्ह (@) या एट प्रतीक को हिंदी में भी अग्रेजी की तरह ही एट(At ) कहा जाता है। यह ई-कॉमर्स(Ecommerce) में प्रयोग किया जाने वाला एक सांकेतिक अक्षर होता है।

इससे यह पता चलता है कि आपका एकाउन्‍ट किस साइट पर है दोस्तो कोई भी ईमेल आईडी(Email ID) के दो हिस्से होते है। At The Rate @ के पहला पार्ट होता है। इसमें आपका नाम,अक्षर या अंक आते हैं जिन्‍हें आप चुनते हैं और दूसरा पार्ट वह होता है जो At The Rate @ के बाद आता है इसमें ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के डोमेन का नाम लिखा जाता है। आजकल सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर और गूगल इसका यूज़ किया जाता है। कुछ प्रोग्रामिंग भाषाओं में भी एट द रेट (@) इस्तेमाल किया जाता है।

एट द रेट

 

At The Rate “@” की शुरुआत कब हुई?

ध्यान देवें :

सबसे पहले ईमेल आईडी में @(एट द रेट) चिन्ह को प्रयोग करने की शुरुआत 1971ई. में हुई। कंप्यूटर इंजिनियर रे टॉमलिंसन ने सबसे पहले ई-मेल आईडी पर इस चिन्ह का प्रयोग किया था।

हम ईमेल एड्रेस में @ का प्रयोग निम्न तरीके से करते है।

  • aroha@gmail.com
  • jb~23@gmail.com
  • youtu@gmail.com
  • clb@gkhub.in
  • karan12@yahoo.com

कंप्यूटर या लैपटॉप और सभी मोबाइल कीबोर्ड पर हमें ये symbol(@) मिलता है।अलग – अलग देशों में इसे अलग -अलग नामों से पुकारा जाता है, चलिए ये मजेदार जानकारी भी प्राप्त कर लेते है-

देश का नाम@ के नाम
आर्मीनियाईकुत्ते का बच्चा
चीनघुमावदार ए
ताईवानछोटा चूहा
डेनिशहाथी की सूँड़
यूरोपकीड़ा
कज़ाख़िस्तानचांद का कान
जर्मनीस्पाइडर मंकी
यूनानीछोटी बत्तख़
बोस्नियाझक्की A
स्लोवाकियाअचारी फ़िश रोल
तुर्कीख़ूबसूरत वाला A

निष्कर्ष : एट द रेट

आज के अर्टिकल में हमनें  एट द रेट (At The Rate -@) टॉपिक पर चर्चा कर उपयोगी जानकारी प्राप्त की ,हम आशा करतें है कि आपने इस आर्टिकल से कुछ नया सीखा होगा …धन्यवाद

रेफरल कोड क्या होता है ?

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं

Starlink Satellite Internet Project Kya Hai

गूगल ट्रांसलेट क्या है ? || पूरी जानकारी

100 Animals Name in English

100 flowers Name in English

Colours Name in English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top