Carrom Board Rules in Hindi – कैरम बोर्ड गेम कैसे खेलें

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम एक मजेदार खेल कैरम बोर्ड गेम (Carrom Board Rules in Hindi) के बारे में चर्चा करने वाले है, जो बच्चो से लेकर बुजर्गों तक ज्यादा ही पसंद किया जाता है। यह खेल रोमांच भरा होता है। परिवार के प्रत्येक मेम्बर के लिए कैरम बोर्ड गेम लोकप्रिय बन चूका है।

कैरम बोर्ड गेम कैसे खेलें – Carrom Board Rules in Hindi

carrom rules

इसकी एक विशेष बात यह है कि यह एक इनडोर गेम होता है। इस गेम को खेलने के लिए आपको न कहीं जाना होता है, और न ही किसी बड़े मैदान की जरूरत होती है। इस गेम में एक साथ अधिकतम 4 मेम्बर खेल सकतें है। इसे हम आसानी से कमरे में किसी भी छोटी जगह या टेबल को बीच में रखकर आराम से खेल सकतें है।

कैरम बोर्ड खेलने की सामग्री – Carrom Board Playing Material

कैरम बोर्ड(Carrom Board) को फिंगर बोर्ड्स(Finger Boards)भी कहा जाता है। इसकी आकृति वर्गाकार होती है। कैरम की ऊपरी सतह चिकनी होती है। इसकी सतह को बिल्कुल चिकनी बनाने के लिए एक विशेष प्रकार का पाउडर यूज़ किया जाता है। इसकी सतह चिकनी होने से गोटियों(Coins) को कार्नर में बने छिद्र (Hole) तक जाने में सहायता प्रदान करती है। कैरम बोर्ड(Carrom Board) के चारों कोनों में एक -एक छिद्र होते है। बोर्ड के बीच में एक व्रत जैसे डिज़ाइन(Center Circle) होता है। इसमें गोटियाँ व क़्वीन(रानी गोटी) को सजाया जाता है। इस बोर्ड में अंदर की तरफ चारों ओर पट्टी(Base Line) होती है, जिसकी लम्बाई कैरम बोर्ड के आकार के अनुसार होती है।ये पट्टिया स्ट्राइकर लाइन के नाम से जानी जाती है | जिस पर प्लेयर स्ट्राइकर को रखकर गोटियों में स्ट्राइक करता है।

कैरम खेलने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होती है |

  • कैरम बोर्ड
  • एक या दो स्ट्राइकर
  • दो रंगो वाली 9 – 9 गोटियाँ
  • एक लाल रंग कि गोटी(क़्वीन)
  • पाउडर

कैरम बोर्ड खेलने का तरीका – How To Play Carrom Board

इस गेम को हम सिंगल या डबल टीम बना कर खेल सकते है। सबसे पहले कैरम बोर्ड को अंदर से बिल्कुल साफ़ किया जाता है। इस पर पाउडर डाल कर इसकी सतह को चिकना किया जाता है। अब हम बोर्ड के बीच में बने व्रत में काले व सफ़ेद रंग की गोटियों(Coins) को इच्छानुसार सजातें है

carrom board

 

कैरम के अंदर बने व्रत के बीचों बीच लाल रंग की गोटी( क़्वीन) को सेट किया जाता है।अब हम खेल को शुरू करतें है। प्लेयर स्ट्राइकर की सहायता से अपना गेम चलता है। ख़िलाड़ी स्ट्राइकर गोटी को हिट कर छिद्र (Hole) में डालकर प्राप्त कर लेता है। प्रत्येक गोटी प्राप्त करने पर एक अंक मिलता है। सभी गोटियों में एक क़्वीन (लाल रंग) होती है। इसमें हम अगर क़्वीन गोटी(Coin) को लेना चाहतें है , तो पहले क़्वीन और फिर एक और गोटी(Coins) को भी प्राप्त करना होता है।

कैरम बोर्ड गेम में पहले कौन खेलता है ?

इस गेम इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं होता ,बर्शते टॉस का तरीका भी अपनाया जा सकता है।

ध्यान देवें :

फ़ाउल या Penalty के रूप में प्लेयर को एक वाइट(white) गोटी वापिस देनी होती है।

कैरम बोर्ड में फ़ाउल के नियम – Rules for fouls in the carrom board

1.यदि आपका गेम चलते समय स्ट्राइकर से लाइन के साइड में बने तीर को टच करता है तो फिर वह फ़ाउल माना जाएगा।
2.यदि आपका स्ट्राइकर किसी गोटी(Coins) को बिना छुए छिद्र (Hole) में गिर जाता है, तो फ़ाउल माना जाएगा।
3.गेम खेलते वक्त बोर्ड में सभी गोटियाँ खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त कर ली जाए , और क़्वीन के साथ एक अन्य गोटी(Coins) रह जाती है तब अगर आप गोटी को क़्वीन से पहले होल(Hole) में पंहुचा देते है तो फाउल माना जाएगा।
4.यदि स्ट्राइकर कैरम को पार कर बाहर चला जाता है, तब भी फ़ाउल(Foul) का नियम लागू होता है।

5.हाथ की कलाई के आगे के हिस्से के अलावा शरीर का कोई हिस्सा कैरम से टच नहीं होना चाहिए।

 

निष्कर्ष : Carrom Board Rules in Hindi

आज के आर्टिकल में हमनें कैरम बोर्ड गेम (Carrom Board Rules in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त की ,हम आशा करतें है कि इस गेम के बारे में नई जानकारी हासिल की होगी …धन्यवाद।

रेफरल कोड क्या होता है ?

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं

Starlink Satellite Internet Project Kya Hai

गूगल ट्रांसलेट क्या है ? || पूरी जानकारी

100 Animals Name in English

100 flowers Name in English

Colours Name in English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top