राजस्थान के नए संभाग व उनमें स्थित जिले – ट्रिक से याद करें

Read:  आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के नए संभाग व उनमें स्थित जिलों (Rajasthan ke naye Sambhag) के बारे में पढेंगे और संभागों के जिलों को ट्रिक्स से याद भी करेंगे।

राजस्थान के नए संभाग – Rajasthan ke naye Sambhag

Rajasthan ke 10 Sambhag

दोस्तो जैसा कि आप जानते हो कि राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टी से भारत का सबसे बड़ा राज्य है अगर राजस्थान में संभागो की बात करें तो अभी हाल ही में राजस्थान में जिलो और संभागो की संख्या में बदलाव हुआ है। राजस्थान में जिलों की संख्यां बढकर 50 और संभागो की संख्यां बढकर 10 हो गयी है। ध्यान रखें कि पहले राजस्थान में संभागों की संख्यां 7 थी , जो अब बढ़कर 10 हो गयी है। आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थानों के संभागों ((Rajasthan ke 10 Sambhag)) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

संभाग क्या होता है?

दोस्तो संभाग ऐसी प्रशासनिक ईकाई होती है, जो कई जिलों का प्रशासन  संभालती है। और साथ में जिलों व राज्य सचिवालय के मध्य कड़ी के रूप में कार्य करता है। राजस्थान में संभागीय व्यवस्था 30 मार्च, 1949 को हुई। उस समय राजस्थान के एकीकरण का चोथा चरण चल रहा था। संभागों की स्थापना मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री के समय हुई। 30 मार्च 1949  को राज्य में पांच संभागों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर) की स्थापना हुई।

1 नवम्बर 1956 को अजमेर को 6वाँ संभाग (जयपुर के स्थान पर) बना, लेकिन संभागों की संख्या 5 ही रही।  24 अप्रैल 1962 को मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के समय संभागीय व्यवस्था को बंद कर दिया गया।
26 जनवरी 1987 को मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के समय संभागीय व्यवस्था की पुनः शुरूआत हुई। राजस्थान में सातवां संभाग भरतपुर संभाग है। इसे 4 जून, 2005 को बनाया गया था। जयपुर संभाग और कोटा संभाग विभाजन कर भरतपुर संभाग बनाया गया था।

नोट : आपको याद रखना है कि संभागीय व्यवस्था किसके समय बंद हुई और दोबारा कब शुरु हुई

ट्रिक:  सुखा  हरा हो गया।

अर्थात मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के समय संभागीय व्यवस्था  बंद हुई और मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के समय दोबारा शुरू हुई।

अब हम राजस्थान के 10 नए संभागों के बारे में पढेंगे।

राजस्थान के 10 संभाग नाम – Sambhag in Rajasthan

संभाग नाम शामिल जिले
1. बीकानेरबीकानेर, हनुमानगढ़,गंगानगर,अनूपगढ़ (4)
2. सीकरसीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना, चुरू (4)
3. पालीपाली, जालौर, सांचोर, सिरोही (4)
4. बाँसवाड़ाबाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ (3)
5. जयपुरजयपुर, जयपुर(ग्रामीण), दूदू, कोटपुतली -बहरोड़, दौसा,  खैरथल -तिजारा,  अलवर  (7)
6. अजमेरअजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना – कुचामन, शाहपुरा
7. भरतपुरभरतपुर, धौलपुर,  करौली,  डीग,  गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर
8. कोटाकोटा, बूंदी,  बारां,  झालावाड़
9. जोधपुरजोधपुर, जोधपुर(ग्रामीण), फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा
10. उदयपुरउदयपुर,चित्तोड़गढ,भीलवाड़ा,राजसमंद, सलूम्बर

राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक

बीकानेर –

ट्रिक : हनुमान गंगा को पार कर अनु के पास गए (हनुमानगढ़,गंगानगर,अनूपगढ़)

बांसवाड़ा –

ट्रिक : डुबा प्रताप (डूंगरपुर, प्रतापगढ़)

पाली –

ट्रिक : जासि चोर (जालौर, सिरोही, सांचोर)

सीकर –

ट्रिक : नीम का झून्झूनू चरूँ (नीम का थाना, झुंझुनूं, चुरू)

जयपुर –

ट्रिक : खैर दोष वर के कोट की पुतली को दूं (खैरथल -तिजारा, दौसा, अलवर,  कोटपुतली -बहरोड़, अलवर, दूदू,)

कोटा –

ट्रिक : बूंदी के लिए बार-बार झाला देवें (बूंदी,  बारां,  झालावाड़)

जोधपुर –

ट्रिक : बालो जैसी बाड़ फल पर करो (बालोतरा, जैसलमेर, बाड़मेर, फलौदी )

अजमेर –

ट्रिक : केकड़ी का ब्याह नाग से करने पर उसका मन कुच गया उसने शह से टोक  दिया (केकड़ी, ब्यावर,नागौर , डीडवाना – कुचामन,  शाहपुरा, टोंक)

भरतपुर –

ट्रिक : धोया करो डिग्गी गंगा सवाई भर सी (धौलपुर,  करौली,  डीग,  गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर)

उदयपुर –

ट्रिक : सल्लु भील का राज तोड़ दे (सलूम्बर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तोड़गढ)

राजस्थान के संभागों से जुड़े महत्त्वपूर्ण तथ्य:

IMP –  सर्वाधिक जिलों वाला संभाग  – अजमेर,जयपुर

IMP –  सबसे कम जिलों वाला संभाग  – बाँसवाड़ा

  • तीन जिलों वाला संभाग – बाँसवाड़ा
  • चार जिलों वाला संभाग   – बीकानेर सीकर पाली कोटा
  • पाँच जिलों वाला संभाग  – उदयपुर ,
  • छ: जिलों वाला संभाग – भरतपुर और जोधपुर
  • सात जिलों वाला संभाग  – अजमेर जयपुर

 1. बीकानेर संभाग:

  • जिलों की संख्या  -4 (बीकानेर, गंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़)
  • अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है
  • क्षेत्रफल की द्रष्टि से सबसे बड़ा संभाग  – बीकानेर

FAQ – Rajasthan ke naye Sambhag

 1. राजस्थान में सबसे ज्यादा जिले वाला संभाग कौनसा है?

उत्तर  – सबसे ज्यादा जिलों वाला संभाग जयपुर है, जिसमें जयपुर, जयपुर(ग्रामीण), दूदू, कोटपुतली -बहरोड़, दौसा,  खैरथल -तिजारा,  अलवर  सहित कुल सात(7) जिले आते है।

2. वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने संभाग है?

उत्तर  – राजस्थान में वर्तमान में कुल 10 संभाग है –
  • बीकानेर
  • सीकर
  • पाली
  • बाँसवाड़ा
  • जयपुर
  • अजमेर
  • भरतपुर
  • कोटा
  • जोधपुर
  • उदयपुर

3. राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने जिले है?

उत्तर –  वर्तमान में राजस्थान में कुल 50 जिले है – बीकानेर, हनुमानगढ़,गंगानगर,अनूपगढ़,सीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना, चुरू,पाली, जालौर, सांचोर, सिरोही,बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़,जयपुर, जयपुर(ग्रामीण), दूदू, कोटपुतली -बहरोड़, दौसा,  खैरथल -तिजारा, अलवर,अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना – कुचामन, शाहपुरा,भरतपुर, धौलपुर,  करौली,  डीग,  गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर,कोटा, बूंदी,  बारां,  झालावाड़,जोधपुर, जोधपुर(ग्रामीण), फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा,उदयपुर,चित्तोड़गढ,भीलवाड़ा,राजसमंद, सलूम्बर।

4. राजस्थान में कितने नए संभाग बनें है?

 उत्तर – हाल ही में राजस्थान में 3 नए संभाग बने है –
  • सीकर (जयपुर व बीकानेर संभाग से)
  • पाली (जोधपुर संभाग से)
  • बाँसवाड़ा(उदयपुर)

5. राजस्थान के 10 संभाग कौन कौन से हैं?

उत्तर  – राजस्थान में वर्तमान में 10 संभाग है।
बीकानेरसीकर
पालीबाँसवाड़ा
जयपुरअजमेर
भरतपुरकोटा
जोधपुरउदयपुर

6. राजस्थान में सर्वाधिक जिलों वाला संभाग कौनसा है?

उत्तर  – अजमेर,जयपुर

7.  राजस्थान में सबसे कम जिले किस संभाग में शामिल है?

उत्तर – बाँसवाड़ा

निष्कर्ष:

आज के आर्टिकल में हमने राजस्थान के वर्तमान संभागों(Rajasthan ke Sambhag 2023) के बारे में चर्चा की ,इससे जुड़े नए तथ्यों को पढ़ा  हम आशा करतें है कि आपने कुछ जरुर नया सीखा होगा ….अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद …..

राजस्थान जिला दर्शन

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.