Mp bhulekh -Khasra Khatoni – मध्य प्रदेश भूलेख | खसरा खतौनी नकल | भू नक्शा ऑनलाइन

आज के आर्टिकल में हम मध्यप्रदेश में अपनी जमीन का रिकॉर्ड (Mp bhulekh) देखने की पूरी प्रोसेस को समझेंगे । आप इस पूरी प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ें ।

mp bhulekh

दोस्तो आप अगर मध्यप्रदेश में अपनी जमीन रखतें है और आप अपनी जमीन का रिकॉर्ड देखना चाहते है । तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा ।

दोस्तो, सरकार ने आपके लिए एक बहुत शानदार सुविधा अपनी जनता के लिए शुरू की है ,अब आप अपनी  जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन घर बैठे, अपने मोबाइल पर या कंप्यूटर पर देख सकते हैं। मध्य प्रदेश राजस्व विभाग(Madhya Pradesh Revenue Department) ने राज्य के पुरे जमीनी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए हैं ।

इससे आम जनता को राहत मिलेगी । सरकार की इस सुविधा को Mp bhulekh या MP Online Land Records के नाम से जाना जाता है। इस पोर्टल के माध्यम से हम जमीन का नक्शा, जमाबंदी, खसरा खतौनी नकल  व् अन्य कई सुविधाएं ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे।

जैसा कि आप जानते होंगे ,इस सुविधा से पहले हमें अगर कोई भी जमीन से सम्बन्धी कार्य होता था तो हमने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पडतें थे ।मानसिक परेशानी भी होती थी ,लेकिन अब ये सारा झंझट ही खत्म हो गया है ।

Bhu Abhilekh Mp पोर्टल की विशेषताएँ :

  • इस पोर्टल पर एक क्लिक से ही अपनी जमीन की पूरी जानकारी मिलेगी ।
  • हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे ।
  • हमें घर बैठे जमीन सम्बन्धी  सब जानकारी मिलेगी ।
  • अपना खाता नंबर डाल कर भूमि का सारा विवरण ले सकेंगे।
  • इस ऑनलाइन प्रोसेस के कारण रिश्वतखोरी पर भी रोक लगेगी ।
  • इस सुविधा से हमारे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • वेबसाइट पर जमीन का पूरा रिकॉर्ड होने से हम धोखा खाने से भी बच सकते हैं, अगर हमें महाराष्ट्र में जमीन खरीदनी है, तो हम जमीन के बारे में भुमिलेख (mpbhulekh.gov.in)वेबसाइट में जाकर देख सही जानकारी देख सकते हैं।

MP Bhulekh Public User पंजीकरण करने की प्रक्रिया क्या हैं?

➡️ Public User पंजीकरण देखने के लिए official website पर Click करेंगे।
➡️ होम पेज ओपन हो होगा।

MP Online Land Records
➡️ होम पेज Public Service ऑप्शन को सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
➡️ अब आपको रजिस्टर पब्लिक सर्विस ऑप्शन मिलेगा।
➡️ इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी।
➡️ अब इसे सबमिट कर देवें।
➡️ इस प्रकार आपका पब्लिक यूजर पंजीकरण हो जाएगा।

मध्य प्रदेश MP भूलेख :ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल कैसे निकालें ?

दोस्तो अगर हमें हमारी जमीन का नक्शा या खसरा खतौनी की नकल चाहिए तो नीचे दी गई प्रोसेस को अच्छे से समझें ।

पहला चरण :

सबसे पहले  हमें मध्य प्रदेश भूलेख की सरकारी  वेबसाइट  mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा । हमें नीचे दी गयी इमेज के अनुसार दिखाई देगा ।

mp bhuabhilekh

 दूसरा चरण :

अब हम वेबसाइट पर  “Free Services” पर क्लिक करेंगे । भूलेख वेबसाइट पर मिलने वाली सभी मुफ्त ऑनलाइन सुविधाओं की सूची  हमें दिखाई देगी ।

bhu abhilekh

तीसरा चरण : खसरा/B1/नक़्शे की प्रतिलिपि के लिए पहले लिंक पर क्लिक करेंगे ,ऐसा करने से
खसरा विवरण का पेज खुलेगा ।

आवेदक खसरे का विवरण भू स्वामी के नाम से या फिर खसरा संख्या भर कर देख सकता है ।

 

landrecord mp

चौथा चरण : अब हमें मांगी गई सारी जानकारी का सही  चुनाव करने के बाद
“विवरण देखें” पर क्लिक करना होगा ।
अब आपको  पूरी जानकारी नीचे  दिखाई  इमेज की तरह दिखेगी  ⇓

bhu abhilekh mp

  •  अब हमें  खसरा, B1 या नक्शा पर क्लिक करना होगा
  • हम  खसरा लिंक पर क्लिक करेंगे तो  एक नया पेज खुलेगा जिसमे खसरे का पूरा विवरण होगा।
  • आप चाहें तो प्रिंट पर क्लिक करके खसरा प्रतिलिपि प्रिंट भी कर सकते हैं।

दोस्तो हम उम्मीद करते है कि आप इसे अच्छे से समझ गये होंगे ।

मध्य प्रदेश(MP Bhu Naksha) भू नक्शा ऑनलाइन कैसे  देखें,डाउनलोड कैसे करें 

दोस्तो अगर आप मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल पर ऑनलाइन भू नक्शा देखना चाहते हो तो नीचे प्रोसेस दी गयी है

सबसे पहले हम भूलेख पोर्टल पर जायेंगे और इसमें “Free Services”  पर क्लिक करेंगे । और इसमें भू नक्शा मीनू पर क्लिक करेंगे 

land record mp
land record mp (Mp bhulekh)

अब इसमें अपना पूरा विवरण भरेंगे  तो नीचे दिए गए चित्र के अनुसार आप नक्शा देख सकेंगे ।

mpbhulekh
mpbhulekh

इस नक़्शे को हम डाउनलोड कर सकते  व प्रिंट भी निकाल सकतें है ।

Mpbhulekh पर गाँव की सूची कैसे देखे?

➡️ सबसे पहले गाँव की सूची देखने के लिए mpbhulekh.gov.in  वेबसाइट क्लिक करे।
➡️ आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
➡️ मेनूबार में फ्री सर्विस का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।
➡️ अब विलेज लिस्ट का आप्शन शो होगा।
➡️ विलेज लिस्ट पर क्लिक करें।
➡️ अब आपको रिपोर्ट प्रकार में चयन करना होगा।
➡️ यहाँ आपको अपना जिला और तहसील की जानकारी भरनी होगी।
➡️ पूरी डिटेल्स भरने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡️ अब आपके सामने अपने एरिए की गाँव की सूची शो जाएगी।
➡️ आप इच्छानुसार इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

दोस्तो आज की पोस्ट को पढकर आप इस आर्टिकल को अच्छे से जान गए होंगे ।

Mpbhulekh से जुड़ें महत्त्वपूर्ण प्रश्न :

1. आप खसरा विवरण (Khasra details) कैसे देख सकते हैं ?
mpbhulekh.gov.in के Homepage पर जाएं । इस पेज पर “निशुल्क सेवा” मेनू(Menu) पर क्लिक करें । सम्बंधित जिला, तहसील, रा. नि. मं., पटवारी हल्का , गांव और खसरा(Khasra) का चयन करें । इसके बाद आप खसरे का विवरण देख सकते हैं ।
2. बी-1(B1) क्या है ?
भू राजस्व संग्रह रजिस्टर को बी-1 कहते हैं । यह वार्षिक आधार पर तैयार किया जाता है ।
3. खसरा(Khasra) क्या है ?
खसरा रिकॉर्ड में भूमि के विवरण के संबंध में उल्लेख होता है
सर्वे नम्बर , नाम , पिता का नाम , पते की जानकारी , भू-राजस्व , भूमि , मिट्टी के प्रकार , फसल विवरण और सिंचाई के स्रोत आदि का विवरण होता है ।
4 .Mpbhulekh क्या है ?
महाराष्ट्र सरकार का एक पोर्टल है , जिसमें भू राजस्व का पूरा रिकॉर्ड होता है । इससे आम जनता अपने जमीन सम्बन्धी रिकॉर्ड घर बैठे ऑनलाइन देख सकतें है ।
5. क्या हम हमारी जमीन का भू नक्शा भी देख सकतें है ?
हाँ बिल्कुल ,हम अपनी जमीन का नक्शा देख भी सकतें है व इसका प्रिंट और डाउनलोड भी ले सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top