काला जादू क्या होता है – पौराणिक रहस्य क्या सच होते है || KALA JADU

आज के आर्टिकल में हम काला जादू(KALA JADU) के बारे में विस्तार से पढेंगे ,जानेंगे कि क्या इसका प्रभाव मनुष्य पर पड़ता है।

kala jadu

काला जादू – KALA JADU

दोस्तो जादू का नाम लेते ही हमारे मन में अजीब से ख्याल आते है ,हम सोचते है कि ऐसा हो सकता है कि जादूगर किसी भी मनुष्य को अपने वश में कर सकता है भारत में एक से बढ़कर एक जादूगर हुए हैं इनके रहस्य्मयी जादू हर किसी को हैरत में डाल देते हैं। ज्यादातर जादूगर लोगों का मनोरंजन करने के लिए जादू का इस्तेमाल करते है  । भारत के चर्चित जादूगर पीसी सरकार और जादूगर आनंद का जादू लोगों के मनोरंजन के लिए था।

लेकिन आज हम आर्टिकल में मनोरंजन वाले जादू की बात नहीं कर रहें है हम यहां काले जादू की बात कर रहे हैं। इस जादू की कला हर जादूगर के पास नहीं होती है।

क्या वास्तव में होता है काला जादू?

काला जादू एक ऐसी बुरी ऊर्जा या नकारात्मक उर्जा होती है, जो किसी पर बुरा प्रभाव डालती है। ऐसी बात भी नही है कि इससे बचने का समाधान नहीं है, सही मायनो में माने तो यह एक प्रकार नकारात्मक दृष्टि है। इस नकारात्मक दृष्टि से बचाव के लिए वास्तुशास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का तरीका है। वास्तुशास्त्र के अनुसार ये सकारात्मक ऊर्जा काला जादू या नकारत्मक ऊर्जा का प्रभाव कम करने का काम करती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर की छत या आगे के हिस्से पर उत्तर पूर्व दिशा में तुलसी के पौधे लगाने चाहिए। इससे घर में आने वाले नकारात्मक प्रभाव से बचाव होता है। कई बार कोई बाहरी व्यक्ति बाहर से घर में आते है, तो कई बार कोई नकारात्मक उर्जा को अपने साथ लेकर आते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिनके घर के प्रवेश द्वार पर तुलसी का पौधा होता है। उनके घर में इस तरह के नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है। यह सबसे अच्छा उपाय माना जाता है।

चलिए कुछ और समझते है काले जादू के बारे में

भारत में काला जादू का प्रमुख स्थान असम और बंगाल को माना जाता है काला जादू उसे कहते हैं जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए किसी को नुकसान पहुंचाना के काम करता है। यह भी मान्यता है कि काले जादू के माध्यम से किसी को घोड़ा या पक्षी बनाया जा सकता है या फिर किसी को वश में कर उससे मनचाहा कार्य कराया जा सकता है। काले जादू के माध्यम से किसी को किसी भी प्रकार के भ्रम में डाला जा सकता है और किसी को मारा भी जा सकता है।

काला जादू का प्रभाव शरीर में नकारात्‍मक ऊर्जा के रूप में पड़ता है। ये शक्तियां व्‍यक्ति पर आतंरिक प्रभाव डालती है। काला जादू करने वाला तांत्रिक मनुष्य के अचेतन मन को पकड़ लेते हैं। इससे मन वशीकरण हो जाता है। काले जादू में मूठकर्णी विद्या, वशीकरण, मारण, भूत-प्रेत, टोने – टोटके आदि आते हैं। यह के प्रकार की तांत्रिक विद्या होती है ।

हालाँकि इनका कोई वास्तविक आधार नही होता है। एक प्रकार से यह तांत्रिक शक्ति मनुष्य में भ्रम को पैदा करती है।

काला जादू के लक्षण – Kala Jadu ke Lakshn

हालाँकि हम यह दावा तो नही कर सकते कि ये लक्षण काले जादू के हो सकते है ,पुरानी मान्यताओं के आधार पर यह लक्षण दिए जा रहें है

➡️ शरीर या चेहरे का रंग पीला पड़ना ये भी एक कारण है , जितना जादू शक्तिशाली होगा आपके शरीर का रंग भी उतना ही ज्यादा पीला होता रहेगा।

➡️ पूरे शरीर का तापमान बढ़ने से पर आपको जलन जैसा लग रहा है, तो ये भी काला जादू के लक्षण हो सकता है|

➡️ बार बार भूख लगना, ज्यादा से ज्यादा खाना भी एक काला जादू के लक्षण हो सकते है ।

➡️ बेहद चिंता,घर – परिवार कलह और आत्महत्या की प्रवृत्ति भी इसका इसका लक्षण हो सकता है।

➡️ परिवार में किसी भी सदस्य लम्बी बीमारी होना भी इसका प्रभाव हो सकता है।

➡️ बाँझपन जैसी बीमारी होना भी काले जादू का लक्षण हो सकता है।

➡️ छोटे बच्चों की मौत या परिवार में अचानक अस्वाभाविक मौत होना भी इसकी नकारात्मका शक्ति का लक्षण है।

काला जादू से बचाव – kala jadu se bachne ke upay

➡️ हनुमान चालीसा का पाठ 7 बार पढ़कर जल को अभिमंत्रित करें औऱ पीड़ित व्यक्ति को पीला देवें।
➡️ सिद्ध महाकाली यन्त्र अपने घर में स्थापित करे और रोज दीपक और धुप करते रहें
➡️ 108 बार गायत्री मन्त्र का जाप करें।
➡️ सूर्यास्त के समय स्नान करने के बाद एक बर्तन में आधा किलो गाय के दूध में शुद्ध शहद की नौ बूंदें मिलावें। इस मिश्रण का छिडकाव अपने घर में करें।
➡️ प्रतिदिन पूरे घर में गौमूत्र का छिड़काव करें
➡️ रविवार के दिन सुबह के समय दाहिने हाथ की बांह पर काले धतूरे की जड़ बांधने से काले जादू के प्रभाव तुरंत मुक्ति मिलती है।

➡️ लहसुन के रस में हींग घोलकर आंख में डालने या सुंघाने से पीड़ित व्यक्ति को नकारात्मक उर्जा से मुक्ति मिलती है।

➡️ घर के मुख्य द्वार के पास सफेद अकाव का पौधा लगाना चाहिए।

➡️ बुरी नजर से मुक्ति के लिए प्रातः काल इस बीज मंत्र “झ्क्लींश्” का उच्चारण करते हुए काली मिर्च के नौ दाने सिर से घुमाकर दक्षिण दिशा की ओर इसे फेंक देवें।

काला जादू नाशक मन्त्र

“ॐ नमो आदेश गुरु का,

एक ठौ सरसों सोला राई,

मोरो पठवल कोरो जाय,

जे करै ते मरै, उलट विद्या ताहि पै पड़ै,

शब्द साँचा पिण्ड काँचा,

फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा, दुहाई श्री की।।”

नोट – हमारा इस आर्टिकल का उद्देश्य अन्धविश्वास फैलाना नही है ,पुरानी मान्यताओं को बताया गया है। आप सिर्फ पोजिटिव रहें ,ऐसे जादू टोने पर विश्वास न करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top