इमोजी क्या है – अर्थ , उपयोग || Emoji Meaning in Hindi

Emoji क्या है (Emoji Meaning in Hindi) आज के समय में हर घर में हर सदस्य के पास स्मार्टफोन (Smartphone) है l आज के समय में बढ़ते सोशल मीडिया के प्रचलन ने यूजर को स्मार्टफोन से बांध सा दिया है। सोशल मीडिया में आपने Emojis का यूज़ किया होगा।

इमोजी

Table of Contents

इमोजी क्या है

इमोजी क्या है – Emoji Meaning in Hindi

आज के समय में सबको टाइम की समस्या रहती है। इसलिए हम अगर चैट कर रहें है तो ज्यादा से ज्यादा शार्ट संकेत के माध्यम से बात करना चाहते है । इसी कड़ी में इमोजी(Emoji) की खास चर्चा रहती है।

इमोजी एक इलेक्ट्रॉनिक चित्रों का ऐसा समूह है, जो कि हमारे चेहरे के भाव को एक छोटी सी इमेज द्वारा दर्शाता है। आज के लोकप्रिय सोशल मीडिया के माध्यम जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, स्नेपचैट, इन्स्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग होता है ।

ऐसे समझें –

कभी-कभी सोशल मीडिया पर चैटिंग या कमेंट करने के दौरान हम कई बार अपने Expression अर्थात मूड को अभिव्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं होते हैं। ऐसे में हम अपने हाव – भाव को व्यक्त करने के लिए इमोजी चित्रों का इस्तेमाल करते हैं।

इमोजी के सांकेतिक चित्र इनमें मौजूद होते है। इमोजी स्माइली, दुखी, गुस्से इत्यादि हर तरह की भावना को व्यक्त करने वाले चेहरे के साथ इमेज मौजूद होती है। यह हमारी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक शार्टकट संकेत के रूप में होता है । आज के आर्टिकल में हम इमोजी पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

इमोजी का अर्थ – Emoji ka Arth

Emoji दो शब्दों का संयोग है E + Moji जापानी भाषा में E का मतलब होता है “Picture” और Moji का मतलब होता है “Character”. इसलिए इसे pictorial message के नाम से भी पुकारा जाता है।

इमोजी की शुरुआत – Emoji Start

इमोजी को शुरूआत में जापान में यूज़ किया जाता था और आज सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन से इसका Uses पूरी दुनियां में होने लगा है । बताया जाता है कि सर्वप्रथम इसका अविष्कार और प्रयोग शिगाटेका कुरिता ने किया था । इसके बाद आईफ़ोन के प्रचलन ने इसको लोकप्रिय बना दिया , आज के समय में हर स्मार्टफोन में इसकी लोकप्रियता बढ़ चुकी है lअब इसका प्रयोग सांकेतिक भाषा में होने लगा है ।

इमोजी का उपयोग कैसे करे – How to use Emojis

इमोजी का उपयोग करने के लिए आप keyboard shortcuts का उपयोग कर सकते है इसके अलावा आप लाइब्रेरी में  जाकर इसका यूज़ कर सकते है। जो भी आप Keyboard Shortcuts टाइप करेंगे वैसे ही आपका एप्लीकेशन उसे एमोजिस मे कन्वर्ट कर देता है।

इमोजी दिवस कब मनाया जाता है – When is emoji day celebrated

इमोजिपिडिया एक लोकप्रिय ऑनलाइन वेबसाइट है जो इमोजी प्रतीकों, उनके डिजाईन को यूनिकोड मानक के रूप में सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड करता है इस वेबसाइट के संस्थापक जेरेमी बर्ज है। इन्होने 2014 में विश्व इमोजी दिवस मनाने का निर्णय लिया। इसके बाद हर वर्ष 17 जुलाई विश्व इमोजी दिवस को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जाता है इससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इमोजी काफी लोकप्रिय हो गया है एप्पल, गूगल और एंड्राइड जैसे ड़ेवेलपर्स ने इमोजी डे पर नई सीरीज जारी की है।

क्या हम खुद इमोजी बना सकते है? – how to make emoji

इमोजी बनाने के लिए स्मार्टफोन में कई विकल्प है,आज के समय आपको प्ले स्टोर पर ढेरों एप्प मिल जाएगी ,जिससे आप अपनी इच्छानुसार इमोजी बना सकते हो । अगर हम इसके लिए एक अच्छी एप्प की बात करें तो उसका नाम है – मेकइमोजी। यह एप्प बिल्कुल मुफ़्त है l आप इस एप्प से अपनी मनपसंद इमोजी बना कर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है l आजकल काफी स्मार्टफोन ऐसे आने लगे है जिनमें पहले से डिफ़ॉल्ट रूप से काफी इमोजी स्मार्टफोन में इंस्टाल होती है l

इमोजी बनाने के एप्स या लोकप्रिय माध्यम

  • Bitmoji
  • Kika Keyboard
  • Facemoji
  • Bobble Keyboard
  • Gboard Minis

इमोजी के फायदे – Emoji Benefits In Hindi

  • इमोजी के का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से हम अपनी भावनाओं(Emotions) को प्रदर्शित कर सकते है। आजकल के दौर में ऑनलाइन चैट(Chat Online) का काफी प्रचलन बढ़ा है। ऑनलाइन चैट करते समय हम सामने वाले व्यक्ति को नहीं देख सकते है और न ही उसकी भावनाओं का पता लगा सकते है। ऐसे में हम इमोजी(Emoji) का इस्तेमाल करते है।
  • अगर आप हंसी का भाव प्रकट कर रहे है तो हम सामने वाले व्यक्ति को हंसने वाला इमोजी भेजेंगे। इससे सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा कि हम उसकी कही हुई बात पर हंस रहे है।
  • इमोजी का इस्तेमाल हम सामने वाले को चिढ़ाने के लिए भी कर सकते है। अगर आपके पास कोई खाने वाली चीज है तो आप सामने वाले को चिढ़ा सकते है।
  • इमोजी आपकी स्थिति भी दर्शाती है। अलग आप कहीं जा रहे है या ट्रेवल कर रहें है तो आप बस या अन्य किसी वाहन की इमोजी भेज सकते है। इससे सामने वाले को पता चल जाएगा कि आप कहीं जा रहे है।
  • इमोजी का प्रयोग आप ये दर्शाने के लिए भी कर सकते हो कि आप सो रहे हो या उठ गए हो। इन इमोजी का प्रयोग सुबह और रात को किया जाता है।
  • कुछ लोग सुबह के टाइम सामने वाले को कॉफी कप वाली इमोजी भेजते है और यह प्रदर्शित करते है कि मैं कॉफी पी रहा हूँ, आप भी आ सकते है।
  • सोशल मीडिया पर बहुत सारी इमोजी(Emoji) उपलब्ध है। जिसका प्रयोग आप दशा के अनुसार कर सकते हो।

इमोजी के अन्य फायदे – Emoji Benefits In Hindi

  • अगर आप उदास है तो आप सामने वाले को उदास इमोजी भेज सकते हो।
  • मुंह वाली इमोजी के अलावा और भी बहुत प्रकार की इमोजी उपलब्ध है जैसे दिल वाली इमोजी। इसका प्रयोग आमतौर पर प्यार जताने के लिए किया जाता है। दिल वाली इमोजी भी 5-6 प्रकार की होती है जिससे आप सामने वाले के प्रति प्यार प्रदर्शित कर सकते है।
  • इमोजी का प्रयोग शॉर्ट की के रूप भी किया जाता है। जैसे सामने वाला आपको कोई बात बोलता है और आपको उसे ओके बोलना है तो आप अंगूठे वाली इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हो। सामने वाला समझ जायेगा कि आपने ओके बोला है। इसके साथ ही अगर आपको कोई चीज पसंद आती है या आप यह कहना चाहते है कि ये नाइस है या मस्त है तो ऐसे में भी आप इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है। इसी प्रकार की हाथ वाली बहुत सारी इमोजी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।
  • इसी तरह सोशल मीडिया पर और भी बहुत सारी इमोजी है जैसे- खाने वाली इमोजी। इसका ज्यादातर प्रयोग बर्थडे पर किया जाता है। सामने वाले को केक और मिठाईयों की इमोजी भेजी जाती है।
  • इन इमोजी के अलावा बहुत सारी फूलों वाली इमोजी भी जिनका उपयोग आप सामने वाले को बधाई देने के लिए कर सकते हो।
  • इमोजी की वजह से हमें टाइपिंग की कम जरूरत पड़ती है। हम चित्र से समझा सकते है कि हम क्या कर रहें है या किस प्रकार का भाव दे रहे है। आजकल लोग टेक्स्ट मेसेज से ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करते है।

इमोजी मीनिंग – Whatsapp Emoji Meaning in Hindi

 

whatsapp emoji meaning in hindi

😃 खुले मुँह हँसना

whatsapp emoji meaning 1
यह इमोजी खुले मुंह और गोल आकार के आँखों के साथ होता है। इस इमोजी से एक सकारात्मक मूड(positive mood) दिखाई देता है।   यह भी मजेदार है।

😊 मुस्कराता हुआ चेहरा

whatsapp emoji meaning 2
सबसे लोकप्रिय(Popular) इमोजी है। ये हमारी ख़ुशी को मुस्कराते हुए चेहरा के साथ दिखाता है ।

😁 मुस्कुराने के साथ चेहरा दाँत दिखाते हुए

whatsapp emoji meaning 3
यह इमोजी शरारत करता हुआ सा मुस्कुराने के अंदाज़ में दिखाता है ।

😄 खुले मुँह और आँखों के साथ मुस्कुराता अंदाज़

whatsapp emoji meaning 4
यह इमोजी यह दर्शाता है कि हम इतने खुश है कि हँसते -हँसते हुए हमारी आँखें बंद हो गयी है ।

😅 शांत हँसी और थोड़े पसीना के साथ मुस्कराता चेहरा

whatsapp emoji meaning 5
जब हमारे साथ कोई मज़ाक से जुडी बाते करता है तो हम इस प्रकार मुस्कराते है ।

😆 खुले मुँह और आँखे बंद के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा

whatsapp emoji meaning 6
जब कुछ मजाकिया अंदाज़ में बातें चल रही हो तो आपको हँसी आती है तो इस प्रकार का चेहरा हो जाता है।

ख़ुशी के आँसू के साथ जमींन पर पड़ना

whatsapp emoji meaning 7
हमें कई बार इतनी हँसी आती है कि हम हँस-हँस कर जमीन पर लोटपोट हो जाते है।

😂 आँसू के साथ खुश होकर हँसना

whatsapp emoji meaning 8
कभी -कभी हम जोक सुनते है तो हम इतना हँसते है कि हमारे आँखों से खुशी के आँसू निकल पड़ते है।

😉 Winked शरारती फेस

whatsapp emoji meaning 9
जब आप कोई शरारत कुछ मज़ाकिया बोलते हो तब इस प्रकार के चेहरे के लिए आप यह इमोजी का उपयोग कर सकते है।

ऊपर -नीचे चेहरा

whatsapp emoji meaning 10
जब आपको कोई मजाक अच्छा नहीं लगता और आपको कुछ भी समझ में नही आता तब आप यह इमोजी का यूज़ कर सकते है।

😍 दिल जैसी आँखे और प्यारी सी हँसी के साथ चेहरा

whatsapp emoji meaning 11
जब हमारा दोस्त हमारे साथ मीठी -मीठी प्यार भरी बातें कर रहा हो तो यह इमोजी का उपयोग आप कर सकते है।

दीवाना सा चेहरा

whatsapp emoji meaning 12
जब आपको साथ कोई बेहद मज़ाक कर रहो और आपके साथ शायद अश्लील मज़ाक कर रहा हो तब आप यह इमोजी का उपयोग कर सकते है।

😏 सनकी सा चेहरा

whatsapp emoji meaning 13
जब आपको कोई बात अच्छी नहीं लगती तब आप इस इमोजी का उपयोग कर सकते है।

😟 चिंतित सा चेहरा

whatsapp emoji meaning 14
जब आप चिंतित हो तब आप यह इमोजी का उपयोग कर सकते हो।

😔 निराशा से भरा चेहरा

whatsapp emoji meaning 15
जब आपका मन बहुत दुखी हो तो आप यह इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।

😕 उलझन वाला चेहरा दिखना

whatsapp emoji meaning 16
जब आप किसी उलझन मे पड़ जाओ तो फिर जब आपको कुछ भी समझ में न आये तब आप यह इमोजी यूज़ कर सकते है।

😷 मास्क के साथ चेहरा

whatsapp emoji meaning 17
यह इमोजी मास्क के साथ होता है .क्योंकि कोरोना के चलते इस इमोजी को काफी लोकप्रियता मिली है l

😠 ग़ुस्से वाला चेहरा दिखना

whatsapp emoji meaning 18
जब आपको किसी बात गुस्सा आ रहा हो तो आप यह इमोजी इस्तेमाल कर सकते है।

😱 डर का भाव वाला चेहरा

whatsapp emoji meaning 19
जब आपको किसी बात से डर लगता हो तब चिल्लाने की कोशिश कर रहें है, तब आप इस इमोजी का उपयोग करे।

सोचने वाला चेहरा दिखाना

whatsapp emoji meaning 20
अगर आप किसी बात पर सोच में पड़ जाते है तब आप यह इमोजी काम में ले सकते है।

मुँह के उपर हाथ रखकर हँसने वाला चेहरा बनाना

whatsapp emoji meaning 21

जब आपको किसी बात पर हँसी आ जाती है और परिस्थिति हँसने वाली नही होती तो हँसी आने पर मुहं पर हाथ रख लेते है, तो इस कंडिशन में इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।

😪 सोने वाला चेहरा दिखाना

whatsapp emoji meaning 22
जब आप सोने के लिए जा रहे हो तो आप यह इमोजी यूज़ कर सकते है।

गले लगाता हुआ चेहरा

whatsapp emoji meaning 23
जब आप बहुत खुश हो जाते हो तो किसी वस्तु या मनुष्य को खुशी से गले लगाना चाहते हो उस समय इस Emoji का यूज़ कर सकते हो l

😭 चिल्ला – चिल्ला कर रोने वाला चेहरा

whatsapp emoji meaning 24
जब आप किसी भारी दुःख से दहाड़े मार -मार कर रोने को हो तो आप यह इमोजी इस्तेमाल कर सकते है।

All Emoji Meaning in Hindi

😀 Grinning Face😃 Grinning Face With Big Eyes
😄 Grinning Face With Smiling Eyes😁 Beaming Face With Smiling Eyes
😆 Grinning Squinting Face😅 Grinning Face With Sweat
😂 Face With Tears of Joy😉 Winking Face
😊 Smiling Face With Smiling Eyes😇 Smiling Face With Halo
😍 Smiling Face With Heart-Eyes😘 Face Blowing a Kiss
😗 Kissing Face😚 Kissing Face With Closed Eyes
😙 Kissing Face With Smiling Eyes😋 Face Savoring Food
😛 Face With Tongue😜 Winking Face With Tongue
😝 Squinting Face With Tongue😐 Neutral Face
😑 Expressionless Face😶 Face Without Mouth
😏 Smirking Face😒 Unamused Face
😬 Grimacing Face😌 Relieved Face
😔 Pensive Face😪 Sleepy Face
😴 Sleeping Face😷 Face With Medical Mask
😵 Dizzy Face😎 Smiling Face With Sunglasses
😕 Confused Face😟 Worried Face
😮 Face With Open Mouth😯 Hushed Face
😲 Astonished Face😳 Flushed Face
😦 Frowning Face With Open Mouth😧 Anguished Face

All Emojis

😨 Fearful Face😰 Anxious Face With Sweat
😥 Sad but Relieved Face😥 Sad but Relieved Face
😥 Sad but Relieved Face😢 Crying Face
😭 Loudly Crying Face😱 Face Screaming in Fear
😖 Confounded Face😣 Persevering Face
😞 Disappointed Face😓 Downcast Face With Sweat
😩 Weary Face😫 Tired Face
😤 Face With Steam From Nose😡 Pouting Face
😠 Angry Face😈 Smiling Face With Horns
👿 Angry Face With Horns💩 Pile of Poo
👾 Alien Monster💋 Kiss Mark
👋 Waving Hand✋ Raised Hand
👌 OK Hand✌ Victory Hand
👈 Backhand Index Pointing Left👉 Backhand Index Pointing Right
👆 Backhand Index Pointing Up👇 Backhand Index Pointing Down
☝ Index Pointing Up👍 Thumbs Up
👎 Thumbs Down✊ Raised Fist
👊 Oncoming Fist👏 Clapping Hands
🙌 Raising Hands👐 Open Hands
🙏 Folded Hands✍ Writing Hand

Emoji Photo

💅 Nail Polish💪 Flexed Biceps
👅 Tongue👄 Mouth
👶 Baby👦 Boy
👧 Girl👱 Person: Blond Hair
💓 Beating Heart💚Green Heart
💖 Sparkling Heart😏 Smirking Face
🙈 See-No-Evil Monkey😵‍💫 Face with Spiral Eyes
😮‍💨 Face Exhaling💑 Couple with Heart
🎃 Halloween🌎 World Emoji Day
😷 Face With Medical Mask🎓 Graduation Cap
👨 Man👩 Woman
👴 Old Man👵 Old Woman
👨‍⚕️ Man Health Worker👩‍⚕️ Woman Health Worker
👨‍🎓 Man Student👩‍🎓 Woman Student
👨‍⚖️ Man Judge👩‍⚖️ Woman Judge
👨‍🌾 Man Farmer👩‍🌾 Woman Farmer
👨‍🍳 Man Cook👩‍🍳 Woman Cook
👨‍🔧 Man Mechanic👩‍🔧 Woman Mechanic
👨‍💼 Man Office Worker👩‍💼 Woman Office Worker
👨‍🔬 Man Scientist👩‍🔬 Woman Scientist

इमोजी मीनिंग – Emoji ka Matlab

👨‍💻 Man Technologist👩‍💻 Woman Technologist
👨‍🎤 Man Singer👩‍🎤 Woman Singer
👨‍🎨 Man Artist👩‍🎨 Woman Artist
👨‍✈️ Man Pilot👩‍✈️ Woman Pilot
👨‍🚀 Man Astronaut👩‍🚀 Woman Astronaut
👮 Police Officer👮‍♀️ Woman Police Officer
💂 Guard💂‍♀️ Woman Guard
👷 Construction Worker👷‍♀️ Woman Construction Worker
👸 Princess👲 Man With Chinese Cap
👱 Person: Blond Hair👱‍♀️ Woman: Blond Hair
👰 Bride With Veil👼 Baby Angel
🎅 Santa Claus🙍 Person Frowning
🙍‍♂️ Man Frowning🙍‍♀️ Woman Frowning
🙎‍♂️ Man Pouting🙎‍♀️ Woman Pouting
🙅‍♂️ Man Gesturing No🙅‍♀️ Woman Gesturing No
🙆‍♂️ Man Gesturing OK🙆‍♀️ Woman Gesturing OK
💁‍♂️ Man Tipping Hand💁‍♀️ Woman Tipping Hand
🙋‍♂️ Man Raising Hand🙋‍♀️ Woman Raising Hand
🙇‍♂️ Man Bowing🙇‍♀️ Woman Bowing
🚶‍♂️ Man Walking🚶‍♀️ Woman Walking

All Emoji Meaning in Hindi

🏃‍♂️ Man Running🏃‍♀️ Woman Running
💃 Woman Dancing💏 Kiss
👨‍❤️‍💋‍👨 Kiss: Man, Man👩‍❤️‍💋‍👩 Kiss: Woman, Woman
👪 Family👣 Footprints
👀 Eyes👖 Jeans
👗 Dress👘 Kimono
👙 Bikini👚 Woman’s Clothes
👛 Purse👓 Glasses
👔 Necktie👕 T-Shirt
👜 Handbag👝 Clutch Bag
👞 Man’s Shoe👟 Running Shoe
👠 High-Heeled Shoe🎒 Backpack
💄 Lipstick💍 Ring
🌂 Closed Umbrella☂ Umbrella
💼 Briefcase👑 Crown
👡 Woman’s Sandal👢 Woman’s Boot
🧢 Billed Cap🎩 Top Hat
👒 Woman’s Hat🎓 Graduation Cap

Conclusion

आज के आर्टिकल में इमोजी क्या है (Emoji Meaning in Hindi) के बारे में हमनें जाना ,हम उम्मीद करतें है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से ख़ुशी हुई होगी।

आज हमने 🙂🤗  इमोजी क्या है (All Emoji Meaning in Hindi) के बारे में जाना, इस आर्टिकल में हमने आपको लगभग सभी Emoji के बारे में विस्तार से बता दिया है।

अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ सीखा है तो आप कमेंट करके हमे बताये, हमें आपके कमेंट से काफी ख़ुशी होगी।

हम पूरी कोशिश करतें है कि आपको नई- नई जानकारियाँ मिलती रहे। आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर अपनी राय लिखें। धन्यवाद ….

FAQS – Emoji 

1. इमोजी दिवस कब मनाया जाता है?

➡️ 17 जुलाई।

2. इमोजी के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइट कौनसी है?

➡️ इमोजिपिडिया एक लोकप्रिय ऑनलाइन वेबसाइट है।

3. इमोजी क्या है?

➡️ इमोजी एक इलेक्ट्रॉनिक चित्रों का ऐसा समूह है, जो कि हमारे चेहरे के भाव को एक छोटी सी इमेज द्वारा दर्शाता है।

4. क्या हम खुद इमोजी बना सकते है?

➡️ हाँ ,बिल्कुल हम कुछ एप्प पर जाकर अपनी जरूरत के अनुसार इमोजी बना सकते है।

5. इमोजी का क्या अर्थ है? – Emoji Meaning in Hindi

➡️ सांकेतिक हाव -भाव के चित्र।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top