सप्ताह के दिनों के नाम संस्कृत में – Week Days Name in Sanskrit

दोस्तो आज के आर्टिकल में हम सप्ताह के दिनों के नाम संस्कृत (Days Name in Sanskrit) में सीखेंगे , सप्ताह के दिनों के अन्य नाम भी संस्कृत में पढेंगे। बहुत से लोग हिंदी या अंग्रेजी में लिखे हुए सप्ताह के दिनों को पढ़ लेते है, तो कभी – कभी हमें संस्कृत में भी सप्ताह के दिनों के नाम भी पढने पड़ते है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ सप्ताह के दिनों के नाम को संस्कृत में लेकर आए है। इस आर्टिकल में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओं में सप्ताह के दिनों के नाम दिए गए है। इससे आपको पढ़ने में आसानी हो जाएगी और पता भी चल जाएगा कि किस नाम कौनसे नाम से जाना जाता है। तो चलिए शुरू करते है-

Days Name in Sanskrit – सप्ताह के दिनों के नाम संस्कृत में

Days Name in Sanskrit

दिनों के नाम संस्कृत में – Saptah Ke Naam Sanskrit Mein

Hindi NameEnglish NameSanskrit Name
सोमवारMondayसोमवासरः
मंगलवारTuesdayमङ्गलवासरः
बुधवारWednesdayबुधवासरः
गुरुवारThursdayगुरुवासरः
शुक्रवारFridayशुक्रवासरः
शनिवारSaturdayशनिवासरः
रविवारSundayरविवासरः

सप्ताह के 7 दिनों के नाम संस्कृत में  – Sanskrit Mein Dinon ke Naam

सप्ताह के दिनों के नाम को कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है। ये निम्न प्रकार है-

days in sanskrit

Hindi NameEnglish NameSanskrit Name
सोमवारMondayइन्दुवासरः
मंगलवारTuesdayभौमवासरः
बुधवारWednesdayसौम्यवासरः
गुरुवारThursdayबृहस्पति वासर
शुक्रवारFridayभृगु वासर
शनिवारSaturdayस्थिर वासर
रविवारSundayभानुवासरः

week name in sanskrit

हम आमतौर कहते रहते है कि वो तो कल बाजार गया था या कल जायेगा। लेकिन जो संस्कृत लोग होते है वो समझ नहीं पाते है कि हम क्या कहना चाहते है। इसलिए आपको नीचे लिस्ट दी हुई है इसमें आप देख सकते हो कि किस दिन को किस नाम से जाना जाता है-

संस्कृत में उदाहरणों के साथ आज, कल और कल का प्रयोग – Today, Tommorow and Yesterday in Sanskrit

बीता हुआ परसोंप्रपरह्यः / प्रपरश्वः
अगले दिनपरह्यः
कलह्यः
आज कलअद्य श्वः
आने वाला परसोंपरश्वः

नीचे आपको कुछ वाक्य दिए गए है, जिससे हम संस्कृत में उदाहरणों के साथ आज, कल और कल का प्रयोग समझ सकते है कि संस्कृत में उनकों क्या कहेंगे –

English – Today is Sunday.

Hindi – आज रविवार है।

Sanskrit – अद्य रविवासरः

 

English – What day is Today?

Hindi – आज कौन सा दिन है?

Sanskrit – अद्य कः वासरः?

 

English – What day is 2 day after tomorrow?

Hindi – कल के 2 दिन बाद कौन सा दिन है?

Sanskrit – प्रपरश्वः कः वासरः?

 

English – Yesterday was Saturday.

Hindi – कल शनिवार था।

Sanskrit – हयः शनिवासरः

 

English – What day was yesterday?

Hindi – कल क्या दिन था?

Sanskrit – हयः कः वासरः?

 

English – Day before yesterday was Thursday

Hindi – कल से पहले का दिन गुरुवार था

Sanskrit – परह्यः गुरुवासरः

 

English – What day was the day before yesterday?

Hindi – कल से एक दिन पहले कौन सा दिन था?

Sanskrit – परह्यः कः वासरः?

 

English – 2 Days before yesterday was Tuesday.

Hindi – कल से 2 दिन पहले मंगलवार था।

Sanskrit – प्रपरह्यः मङ्गलवासरः

 

English – What was the day 2 days before yesterday?

Hindi – कल से 2 दिन पहले कौन सा दिन था?

Sanskrit – प्रपरह्यः कः वासरः?

सप्ताह के दिनों के नाम संस्कृत में

 

English – When is Sunday?

Hindi – रविवार कब है?

Sanskrit – कदा रविवासरः?

 

English – Tomorrow is Friday.

Hindi – कल शुक्रवार है।

Sanskrit – श्वः शुक्रवासरः

 

English – What day is Tomorrow?

Hindi – कल कौन सा दिन है?

Sanskrit – श्वः कः वासरः

 

English – Day after tomorrow is Monday.

Hindi – परसों सोमवार है।

Sanskrit – परश्वः सोमवासरः

 

English – What day is Day after tomorrow?

Hindi – परसों कौन सा दिन है?

Sanskrit – परश्वः कः वासरः?

 

English – 2 Days after tomorrow is Wednesday

Hindi – कल के 2 दिन बाद बुधवार है

Sanskrit – प्रपरश्वः बुधवासरः

Conclusion – निष्कर्ष

दी गई टेबल से आप जान गए होंगे कि सप्ताह के दिनों को संस्कृत (Days Name in Sanskrit) में क्या बोला जाता है।हम आशा करतें है कि आज के आर्टिकल से आपने नई जानकारी प्राप्त की होगी , अगर आपको इस आर्टिकल के संबंध में कोई डाउट है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो। आपको जल्द रिप्लाई दिया जाएगा…धन्यवाद

FAQ

1. रविवार को संस्कृत में क्या कहते है ?

उत्तर – रविवासरः या भानुवासरः


2. सोमवार को संस्कृत में क्या कहते है ?

उत्तर – सोमवासरः या इंदुवासरः


3. मंगलवार को संस्कृत में क्या कहते है ?

उत्तर – मङ्गलवासरः या भौमवासरः


4. बुधवार को संस्कृत में क्या कहते है ?

उत्तर – बुधवासरः या सौम्यवासरः


5. गुरुवार को संस्कृत में क्या कहते है ?

उत्तर – गुरुवासरः या बृहस्पति वासर:


6. शुक्रवार को संस्कृत में क्या कहते है ?

उत्तर – शुक्रवासरः या भृगुवासरः


7. शनिवार को संस्कृत में क्या कहते है ?

उत्तर – शनिवासरः या स्थिरवासरः


हनुमान चालीसा 

शिव चालीसा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top