सुभाष चारण – एक शायरी वाले मास्टर जी || Subhash Charan

आज के आर्टिकल में हम राजस्थान में शिक्षा की क्रांति का जूनून पैदा करने वाले चर्चित गुरु सुभाष चारण सर(Subhash charan) के बारे में पूरी जानकारी पढेंगे,इनसे जुड़े दिलचस्प किस्से भी जानेंगे।

Subhash charan

 

सुभाष चारण – एक परिचय

नामसुभाष चारण
पूरा नामसुभाष चन्द्र चारण
राज्यराजस्थान
जन्मकरणी गांव,तारानगर, चुरू
पिता का नामअमर सिंह चारण
निवासचुरू
धर्महिन्दू
शिक्षाMA.BED,PHD
शिक्षा आश्रमगुरुकुल,तारानगर(चुरू)
उम्र32
पेशा/व्यवसायअध्यापक
वैवाहिक स्थितिविवाहित
रूचिविद्यार्थी हित में सेवार्थ
किसके लिए प्रसिद्ध हैपढ़ाने के शायराना अंदाज़ के लिए

सुभाष चारण का कैरियर

चारण सर एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते है। सुभाष सर जी खुद कहते हैं कि मैंने भी गरीबी देखी है और उन्होंने धोखेबाज़ लोगो से ठोकरें खाई है। एक बार वे खुद यूट्यूब पर लाइव आकर बता रहे थे कि मैं एक छोटी सी कोचिंग संस्थान में पढ़ाया करता था। दिन रात मेहनत कर उस कोचिंग में पढाया हालांकि कभी -कभी तो इतने बिजी रहते थे कि खाना ही नही खाया जाता था। और रात को 10बजे खाना खाते थे। मेरे पढ़ाने के अंदाज़ और लोकप्रियता से दुसरे स्टाफ या दूसरी कोचिंग वाले जलते थे वहां के दुसरे टीचरों ने मुझसे फोन पर यह कहा कि तेरी क्या औकात है, तू क्या जानता है, तेरे में तो दो धूड़ के दाने नही है,  कुछ दिनों में बोरिया बिस्तर बांध लेगा यहाँ से .दोस्तों सुभाष सर जी बताते है कि मेने उन स्टाफ वालों से चुनोती को स्वीकार किया है। आज हार्ड वर्क और सभी विद्यार्थियों के स्नेह ने आज मुझे बड़ा प्लेटफार्म दिया है। आज सर का गुरुकुल नाम से तारानगर में शिक्षा का आश्रम चल रहा है जिसमे हज़ारों बच्चे दिन रात नौकरी की तैयारी कर रहें है।

शिक्षा

इन्होंने उच्च माध्यमिक तक की पढ़ाई पिलानिया स्कूल, सीकर से की.  इसके बाद स्नातक कॉलेज चौधरी कॉलेज ,तरंगपुरा से की है।

शिक्षा – आश्रम

चारण सर का शिक्षा आश्रम चुरू के तारानगर में चलता है। यहाँ पर दूर -दराज जिलों से परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी आते है। इस आश्रम को गुरुकुल नाम से जाना जाता है। यहाँ अभ्यर्थियों से नाम -मात्र की फीस ली जाती है। चारण सर की मेहनत ही उन्हें लोकप्रिय बनाती है।

धुरीना एप्प – Dhurina App

इन्होने “धुरीना” नाम से एक ई-लर्निंग एप्लिकेशन लॉन्च की। डिजिटल शिक्षा में इस एप्प ने क्रांति ला दी है यह एप्लीकेशन विशेष रूप से उन छात्रों के लिए लॉन्च किया गया है जिन्हें शिक्षा की आवश्यकता है । धुरीना एक ऑनलाइन शिक्षण अनुप्रयोग है जो छात्रों और शिक्षकों के बीच एक सेतु का काम करता है। इस एप्प में उच्च क्वालिटी के अध्यापको द्वारा सीखाए गए हज़ारों वीडियो व्याख्यान पाठ्यक्रमों के अनुसार है  इसके साथ ही ऑनलाइन मुफ्त मॉक टेस्ट भी मौजूद हैं। कोई भी स्टूडेंट आईबीपीएस, एसएससी, रेलवे आरआरबी, रेलवे आरआरबी, राजस्थान की सभी भर्तियों के पाठ्यक्रम ले सकता है। आज के समय लाखों बच्चे इनके कोर्सेज को पढ़ रहें है। यह कोर्स स्टूडेंट बहुत ही कम पैसों में खरीद सकते है धुरीना एप्प के फाउंडर और सीओ सुभाष चारण है

यूट्यूब चैनल – Youtube channel

चारण सर का यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है इनका पढ़ाने का शायराना अंदाज़ शायद की किसी टीचर के पास हो इस अंदाज़ से आज उनके यूट्यूब चैनल से 18 लाख  स्टूडेंट जुड़े है इनके यूट्यूब चैनल का नाम Gk Subhash Charan है

सुभाष सर की किताबें – Subhash Charan Book

चारण सर की बुक्स चेटक नाम से आती है – Full Detail

Subhash Charan Book

समाजसेवी भावना

वे शिक्षा से ही नहीं अपने दानवीरता  गुण के होते समाज की सेवा भी कर रहे हैं। पिछले दिनों जब पूरा देश COVID-19 लॉकडाउन के दौरान असहाय था , तब उन्होंने  COVID-19 रोगियों के लिए 5 लाख रुपये दान करके उनकी सहायता की थी। उस समय 250 से अधिक परिवारों को राशन उपलब्ध कराकर उनका सहयोग किया था । उन्होंने जरूरतमंदों जनता को लाखों मास्क और हज़ारों सेनेटाइजर भी बांटे। उनकी अच्छी सोच के चलते ,उनसे जुड़े लाखों युवा भी उनके नक्शे -कदम चलने के लिए प्रेरित होते है।

शायरी वाले मास्टर जी

लोकप्रियता के चलते उनके फेन उन्हें प्यार से शायरी वाले मास्टर जी  के नाम से भी पुकारते है। उनका मानना है कि क्लास में  पढ़ाते वक्त सर ऐसा वातावरण बना देते है कि शायरी सुनते ही उनमें पढने का जोश चढ़ जाता है।

अवार्ड 

  • EDUCATION EXCELLENCE AWARD -2021

EDUCATION EXCELLENCE AWARD 2021

सुभाष सर के सोशल मीडिया अकाउंट

इस आर्टिकल को पढकर नीचे दिए कमेंट बॉक्स में आप उनका एक अच्छा उपनाम/उपाधि बताएं जो उनके लिए अच्छा हो ……जैसे राजस्थान में शिक्षा क्रांति के जनक

Read This:

37 thoughts on “सुभाष चारण – एक शायरी वाले मास्टर जी || Subhash Charan”

  1. Pankaj kumar mahla

    भारत मे Online course में विशेष छूट की शुरुआत करने की क्रांति के जनक हम सब के प्रिय गुरुजी सुभाष जी चारण सर l

    1. Hansraj Begar Mokalsar

      Education Super Star *
      “शिक्षार्थियों के दिलों का राजा”

  2. गरीब विद्यार्थियों के मसीहा सुभाष चारण सर

  3. शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रान्ति के जनक

  4. ज्योतिष माली

    राजस्थान में शायरी का किंग शिक्षा का शेर और विद्यार्थियों का सत्यमेव जयते इंकलाब जिंदाबाद वंदे मातरम जय हिंद जय भारत भारत माता की जय

  5. मुकेश सिंह रावत (छात्रसंघ अध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय, पुष्कर)

    मेरी इतनी औकात कहाँ की मेरे इनके बारे में कुछ लिख सकूँ, बस इतना कहूंगा कि जिस दिन भी मेने सफलता प्राप्त की उस दिन मेरी पहली तनख्वाह का वो पांच सौ का नोट इन्हें भेंट करने में पुष्कर से तारानगर जाऊंगा..!
    और अपना सिर इनके चरणों मे रख दूंगा।।

  6. पीराराम मेघवाल बाटाडू बाड़मेर

    ✍️शिक्षा क्रांति में बदलाव लाने वाले प्रिय गुरुजी… बेरोजगारों के मशिहा ✍️✍️ गुरुदेव आपका आशीर्वाद मार्गदर्शन प्यार सदा बना रहे

  7. Pankaj bunkar padoli

    उत्कर्ष वाले की बैंड बजा देने वाले पुरूष

  8. manoj choudhary

    बैरोजगारो के आराध्य देवता राजस्थान के चाणक्य सुभाष चारण सर को स्नेह भरे दिल से बारम्बार नतमस्तक होके प्रणाम

  9. शेखावाटी का हिन्दू सम्राट श्री सुभाष चन्द्र जी चारण

  10. VIKASH KUMAR YADAV

    सर आप महान हो, गरीबो के मसीहा हो आपका जैसा कोई नही✌️ आपके बारे में जितना लिखे उतना ही कम ह ,सर आपकी आवाज में जादू सरस्वती मां विराजमान ह❤️❤️ आज तक अध्यापक लाइन में आपका जैसा कोई नही देखा हम सब बड़े भाग्य साली है जो आप से पढ़ रहे ह ☺️☺️बस आपसे बहुत ज्यादा उम्मीद ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

  11. Prem Kumar Meghwal

    चुरू जिले का …..चंदरबरदाई
    Computer mind ….सर
    चुरू जिले की ……आन बान शान
    तारानगर को star ct बनाने का श्रेय सुभाष चारण सर को जाता है
    Love you….. sir ji

  12. Nathuram Raika barmer

    काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
    हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
    यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
    जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए
    बहुत अच्छा सर् ❤️

  13. Bahut hi kam sabdo jyada jankari di h Bhai sir ka parichay in char line ka nahi Rajasthan me ek alag pahchan hai thanks itna sub likha apne

  14. Parnam Sir ! Ummid tut gayi tti,Sapne dekhne ki echha hi katam ho gyi tti but jab se Aapse padna start kiya tab se Study me Ruchi or books se pyar ho gaya…study me kho hi jate h or Sapne fir se panpne lage h…..
    Thanks Sir….
    Aapka Saat hamesa aapke students ke saat bana Rahe………
    Aap ne Education ka right angle diya h apne students ko…..or vo bhi bhut hi kam fees me……..bhut achha laga…werna logon ne tho education ko bhi business bana rakha h.

  15. Shiv ji swami Mahajan

    सुभाष जी सर,खान सर, कुमार गोरव सर आज के समय में विधार्थियों का मसीहा या साक्षात भगवान का ही रूप है
    मां करणी की कृपा बनी रहे सर आप पर धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top