खान सर का जीवन परिचय – Khan Sir Patna Biography, Wiki,Age, Height, Family, Salary, Networth

आज के आर्टिकल में हम देश के बहुचर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir Patna Biography) के बारे में विस्तार से जानेंगे ,साथ ही इनसे जुड़े महत्त्वपूर्ण तथ्यों को भी पढेंगे।

खान सर

खान सर का जीवन परिचय – Khan Sir Patna Biography

भारत का दूसरा अब्दुल कलाम के नाम से प्रसिद्ध खान सर आज पूरे भारत में विद्यार्थियों के सबसे फेवरेट टीचर बन चुके है  इनका पढ़ाने का अंदाज़ ऐसा है कि किसी भी टॉपिक को बड़ी ही आसानी से अपनी मातृभाषा में विद्यार्थियों को समझा देते हैं इसे समझने के बाद विद्यार्थी उस टॉपिक का कांसेप्ट बिल्कुल क्लियर कर लेता है और  कभी नहीं भूलता।

खान सर के पढ़ाने का एक गजब तरीका है। वे बिहारी भाषा को अपनी पढ़ाने की कला में यूज करते हैं और बड़े मजाकिया अंदाज़ में पढ़ाते है। इस अंदाज़ से स्टूडेंट हंस -हंस कर लोटपोट हो जाते है।

इनका बिहार के पटना में सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर है जो कि GS Research Center के नाम से है। यहाँ पर हजारों की संख्या में  बच्चे पढने के लिए आते है। इनके यूट्यूब चैनल से लाखों लोग जुड़ें है।

Khan Sir Patna Personal Life or Information

पूरा नामफैज़ल खान
उपनामखान सर
जन्म3 जून,1986
जन्म स्थानगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गृहनिवासपटना, बिहार
पिताजीरिटायर्ड आर्मी ऑफिसर
माताजीग्रहिणी
पेशाशिक्षक
योग्यताBsc, Msc
राष्ट्रीयताभारतीय
लम्बाई5 फ़ीट 5 इंच
उम्र35 वर्ष
धर्ममुस्लिम
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
आंखो का रंगकाला
बालों का रंगकाला
वजन65 Kg
यूट्यूब चैनलKhan GS Research Centre
उच्च शिक्षाइलाहाबाद यूनिवर्सिटी
नेटवर्थ1 – 2 करोड़

खान सर का कैरियर – Khan Sir Patna Biography of career

खान सर का नाम काफी चर्चित है शायद ही कोई स्टूडेंट हो जिसको खान सर का पता न हो  इनका पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan)है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। इनके पिताजी सेना में थे, जो अब रिटायर हो चुके है और इनकी माँ घर का काम संभालती हैं। इसके अलावा परिवार में एक बड़ा भाई है, जो सेना में कमांडो सर्विस में है।

खान सर ने शिक्षा नेअपनी स्कूली शिक्षा गोरखपुर से की। इसके बाद उच्च शिक्षा  BSC और MSC की पढाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की इस दौरान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान छात्र नेता चुने गए थे। छात्रों के हित में आवाज उठाने के कारण इन्हें कई बार इन्हे जेल भी जाना पड़ा था।

इनके मन में भी देश की सेवा करने का बड़ा जूनून था। इसके लिए इन्होने NDA की तैयारी की और इसके एग्जाम भी दिए और उतीर्ण भी हो गए। लेकिन किसी कारणवश फिजिकल क्लियर नहीं कर पाए। इसलिए वो सेलेक्ट नहीं हो पाए। बस इसी कमी के चलते इनका सेना में जाने(देशसेवा) का सपना अधूरा रह गया। लेकिन खान सर में देश की सेवा करने का जूनून था। इसलिए इन्होने इसके लिए अलग रास्ता चुना।

फिर इस मकसद को पूरा करने के लिए इन्होने शिक्षण कार्य को चुना। शुरुआत में इन्होने बच्चों को मुफ्त पढाना शुरू किया था। पूरी मेहनत से बच्चों को पढाया तो धीरे -धीरे लोकप्रिय होने लगे। इसके बाद खान सर ने अपना यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढाना शुरू किया।

इनके यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है जो पटना में है आज इनका यूट्यूब चैनल पुरे भारत वर्ष लोकप्रिय हो चूका है।

खान सर का पारिवारिक परिचय – Khan Sir Family

इनके परिवार में  कुल 4 सदस्य हैं इनकी माता और इनके पिता और इनके भाई हैं।

इनकी माता जी एक गृहणी हैं ,और घर को संभालती हैं । और इनके पिताजी रिटायर्ड सेना के ऑफिसर है । इसके अलावा इनके भाई सेना में कमांडो हैं । खान सर की पत्नी BHU में डॉक्टर है,इनके साथ इनका रिश्ता हो चूका है।

खान जीएस रिसर्च सेंटर की खास बातें ?

➡️ सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस प्लेटफार्म पर गरीब से गरीब बच्चा भी पढ़ सकता है, क्यों कि यहाँ की फीस बिल्कुल कम होती है।

➡️ सबसे पहली बात स्टूडेंट के लिए यह होती है कि पढने वाली सामग्री समझ में कैसे आए ,इस मामले में खान सर का कोई तोड़ नही वे अपने मजाकिया अंदाज़ से कोई भी टॉपिक बिल्कुल सरल बना देते है।

➡️ खान सर अपने कोचिंग सेंटर में हर वर्ष दीवाली, होली, ईद, मकर संक्रान्ति, दशहरा, रक्षाबंधन, सरस्वती पूजा और क्रिसमस सभी त्योंहार सद्भाव से बड़े धूम-धाम से मनाते है।

➡️ बिहार के सबसे बड़ा और लोकप्रिय कोचिंग सेंटर बन चूका है।

➡️ खान सर एक लाइब्रेरी भी संचालित करते है जिस में स्टूडेंट बहुत ही कम खर्च पर पढ़ते है।

➡️ कोचिंग सेंटर में बड़े  Blood Donate कैंप भी लगवाये जाते है जिसमे स्टूडेंट बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेते है।

➡️खान सर ने एक अनाथालय भी चलाते है, जिसमें अनाथ बच्चों की अच्छे से देखभाल होती है इसके अलावा एक गोशाला में खूब सहयोग करते है। लोकप्रियता के कारण उनके फेन उन्हें भारत का दूसरा अब्दुल कलाम कहतें है।

➡️ जब देश से जुडी किसी भी समस्या पर Khan Sir वीडियो बनाते है तो इनके वीडियो इतने पावरफुल होते है, कि बड़े-बड़े नेता और सेलिब्रिटी भी इनके वीडियो को जरुर  देखते है। यह भी बहुत बड़ी बात है।

खान सर स्टूडेंट लाइब्रेरी की विशेषताएँ 

  • Fast WiFi
  • Shperate seat for Girls
  • Natural and fresh air with AC
  • Competitive Books
  • R.O. water
  • Books locker
  • Doubt classes
  • Monthly magzine
  • News paper
  • Security Gaurd

 

खान सर की नेटवर्थ – Khan Sir Net Worth

इनका एक बड़ा यूट्यूब चैनल और एक लोकप्रिय कोचिंग सेंटर है। यूट्यूब और कोचिंग से कमाई हर महीने की लगभग 5,00000 से लेकर 10,00000 तक है।

खान सर की किताबें –  Khan Sir Book

इनकी मार्केट में बेहतरीन बुक्स की भरमार है। इनकी पुस्तके आप ऑफलाइन के साथ -साथ ऑनलाइन भी खरीद सकतें है। अधिक जानकारी

खान सर के नाम को लेकर विवाद क्यों हुआ?

इनके नाम को लेकर काफी विवाद हुआ, कुछ धार्मिक लोगो ने इनके धर्म पर ऊँगली उठाई और बोले कि खान सर मुस्लिम नही बल्कि हिन्दू है कुछ लोग इनका नाम अमित सिंह बताते है और कुछ फैजल खान।

ये बवाल तब हुआ जब कुछ मुस्लिम समुदाय लोगो ने कहा कि इन्होने भारतीय मुस्लिम समुदाय को अपशब्द कहें है। इन्होने एक वीडियो पाकिस्तान और फ़्रांस को लेकर बनाई थी। जब वहां बात फ़्रांस और पाकिस्तान की हो रही थी  फिर भी कुछ धार्मिक लोगो ने कहा कि ये तो  भारत के मुस्लिम लोगो कहा गया है। हालाँकि खान सर ने पाकिस्तान एक आतंकवादी संगठन के लिए यह बोला था। लेकिन कुछ धार्मिक लोग मानने को तैयार नही थे इस कारण विवाद काफी बढ़ा।

खान सर के अनमोल वचन – Khan Sir Quote

शिक्षा वह शेरनी का दूध है , जिनसे पीया है वही दहाड़ा है
लुढ़कते हुए पर कभी काई नहीं जमती, ठहरा हुआ पानी अक्सर खराब हो जाता हैं, इसीलिए हमेशा ज्ञान की प्राप्ति करते रहिए
रोशनी सिर्फ चिरागो से नहीं होती , शिक्षा से भी घर रोशन हो सकता है
आजादी से पहले हम सब हिन्दुस्तानी थे , पर विभाजन ने हमें हिन्दू-मुस्लिम में तोड़ दिया

Khan Sir Social Media Handles

 Instgram@khansirpatna_
Facebook@khangsresearchcenter
Official AppDownload Here
Twitter@khansirpatna
Business Number+91 8877918018 ,+91 8757354880
AddressKishan Cold Storage, Patna 800006
Youtube ChanelKhan GS Research Centre
Gmailkhangsenquiry@gmail.com

Khan Sir Patna Contact Number – Khan GS Research Center Address Details

  • 8877918018
  • 8757354880

Khan GS Research Centre Patna Address Details

About Coaching:-

Teacher – Khan Sir Address –

Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallahpur, Patna 800006 Call – 8757354880, 8877918018

निष्कर्ष – Conclusion

आज के आर्टिकल में हमनें एक महान व्यक्तित्व खान सर(Khan Sir Patna Biography) के जीवन से जुड़ी बातें पढ़ी। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQ

1. खान सर का असली नाम क्या है?
➡️ खान सर का असली नाम अभी तक किसी को भी पता नहीं हैं, लेकिन उन्हें फैज़ल खान नाम से भी जाना जाता हैं।

2. खान सर कौन हैं ?
➡️ खान सर एक अध्यापक और यूट्यूबर हैं

3. खान सर की प्रति महीना कितनी कमाई होती हैं ?

➡️ हर महीने की कमाई करीब 5 -10 लाख तक होती हैं |

4. खान सर का नंबर क्या है?
➡️ खान सर पटना का बिजनेस मोबाइल नंबर +91 8877918018 हैं, इसके अतिरिक्त +91 8757354880 भी हैं।

5. . खान सर की कोचिंग का पता क्या हैं ?

➡️ Musallahpur Hat, Chak Musallahpur, Koiritola, Patna, Bihar – 800004

6. खान सर का यूट्यूब चैनल किस नाम से है?
➡️ Khan GS Research Center

7. खान सर की ऑफिसियल एप्प का क्या नाम हैं ?

➡️ KHAN SIR OFFICIAL

8. खान सर के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं?
➡️ खान सर के YouTube चैनल पर अभी तक 1 करोड़ 30 लाख subscriber जुड़ चुके हैं

हॉटस्टार लाइव टीवी ऐप कैसे डाउनलोड करेंहस्त रेखा ज्ञान – पूरी जानकारी 
काला जादू क्या होता हैइमोजी क्या होती है
 लक्ष्मी पूजन का सही तरीका क्या है Bigg Boss Season 15 Contestant List 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पूरी जानकारीCarrom Board Rules in Hindi
गगनयान मिशन की पूरी जानकारी बजाज पर्सनल लोन की पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top