Mahant Balaknath ka Jivan Parichay – महंत बालकनाथ कौन है

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे महंत बालकनाथ योगी (Mahant Balaknath Yogi Jivan Parichay in Hindi) का जीवन परिचय, आयु, परिवार,शिक्षा, जाति, संपत्ति और राजनैतिक जीवन के बारे में बताएंगे।

Mahant Balaknath yogi Biography,Mahant Balak nath yogi Family,Mahant Balaknath yogi Education,Mahant Balaknath yogi Political Career

बाबा बालकनाथ का जीवन परिचय – Mahant Balaknath

Table of Contents

महंत बालकनाथ योगी

महंत बालकनाथ योगी एक स्तरीय राजनीतिज्ञ है। वे  अलवर से भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे है अब इन्होने तिजारा विधानसभा से विधानसभा से चुनाव जीत लिया है।  राजनीती से जुड़े होने के बावजूद वे एक समाज सुधारक, वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा आध्यात्मिक गुरु है। वे नाथ संप्रदाय के आठवें महंत है।

महंत बालकनाथ योगी कौन है?

महंत बालक नाथ योगी को राजस्थान का योगी आदित्यनाथ भी कहा जाता है।

महंत बालकनाथ योगी ने मात्र 6 -7  साल की उम्र में अपने घर परिवार को छोड़कर सन्यास के मार्ग को अपना लिया था , उसके बाद महंत बालकनाथ योगी ने अस्थल बोहर के मठाधीश के रूप में नाथ सम्प्रदाय के सबसे बड़े मठ में आठवें मठाधीश के रूप में पद भार संभाला। फिर इन्होने राजनीती में भी भाग्य अजमाया और  2019 में इन्होने अलवर से लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बनें। वर्तमान में बालकनाथ तिजारा विधानसभा से  विधायक है।

बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से जीते

राजस्थान में 23 नवम्बर 2024 को होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट लिस्ट में कुल 41 नाम शामिल किए गए थे। इनमें से वर्तमान में  7 सांसदों को मैदान में उतारा गया था। जिनमें सब से ज्यादा चर्चा अलवर सांसद बाबा बालकनाथ की थी। राजस्थान में महंत बालकनाथ काफी लोकप्रिय होते जा रहे है। इन्हें राजस्थान का योगी भी कहते है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा  जारी विधानसभा चुनावों में महंत बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। राजस्थान में तिजारा विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) जी  6,173 वोटों से जीत गए है। इनको 1,10,209 वोट मिले हैं, जबकि दुसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा। इमरान खान को मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के कारण अच्छे वोट मिले।

तिजारा सीट से जीतने के बाद महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि 

आज मिली ऐतिहासिक विजय के लिए तिज़ारा परिवार का मैं हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ, तिज़ारा के विकास के लिए सदैव समर्पित रहूँगा। पुनः कोटि-कोटि आभार

Mahant Balaknath About

नाममहंत बालकनाथ योगी
जन्म16 अप्रैल 1984
बचपन का नामगुरुमुख
आयु39वर्ष
जन्म स्थान कोहराना गांव,बहरोड़(अलवर)
शिक्षा12 वीं उत्तीर्ण
धर्मसनातन हिन्दू
पिता नामसुभाष यादव
माता का नामउर्मिला देवी
गुरुमहंत चांदनाथ
पेशाराजनीतिज्ञ, साधु
वर्तमान विधायकतिजारा
विचारधाराहिंदुत्व
कुल सम्पत्ति14 लाख (लगभग)

महंत बालकनाथ का पारिवारिक परिचय: Mahant Balaknath Yogi Jivan Parichay in Hindi

इनका जन्म 16 अप्रैल 1984 को अलवर जिले के बहरोड़ तहसील के कोहराना गांव में हुआ। इनके बचपन नाम गुरुमुख था। इनके पिता जी का नाम सुभाष यादव व माता का नाम उर्मिला देवी है  इनका परिवार किसानी से जुड़ा हुआ है। उनके दादाजी का नाम फूलचंद यादव तथा दादी मां का नाम संतरो देवी है।

Mahant Balaknath Yogi Biography in Hindi

वर्तमान समय में महंत बालकनाथ योगी नाथ संप्रदाय के अस्थल बोहर के आठवें मठाधीश है और साथ में राजस्थान से तिजारा विधानसभा सीट से विधायक भी हैं।

महंत बालकनाथ का राजनितिक जीवन – Yogi Balak Nath

महंत बालकनाथ

इन्हें राजस्थान के अलवर से लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावों में उतारा गय था और उन्होंने 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता।

बाबा बालकनाथ के जीवन का सफर: Balak Nath Rajasthan

बालकनाथ योगी बचपन से ही बाबा खेतानाथ के शिष्य थे इनके परिवार वालों ने इन्हें संत बनाने के लिए तथा गुरुओं की सेवा करने के लिए बाबा खेतानाथ को सौंप दिया था और ये  मात्र 6 -7 साल की उम्र में इन्होंने सन्यास धारण करके बाबा खेतानाथ के पास चले गए थे।

महंत बालकनाथ योगी सांसद

इनके बचपन का नाम गुरुमुख था । इनकी शिक्षा दीक्षा बाबा सोमनाथ से हुई  तथा इसके बाद में इन्हें अस्थल बोहर रोहतक में महंत चांदनाथ योगी के पास भेज दिया, वहीं पर इनका नाम गुरुमुख से बालकनाथ हुआ।

बालकनाथ योगी के गुरु ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ योगी बहरोड अलवर से विधायक भी रहे।

चाँदनाथ योगी के शिष्यत्व में 29 जुलाई 2016 में योगी आदित्यनाथ तथा योग गुरु बाबा रामदेव की उपस्थिति में इन्हें अस्थल बोहर का उत्तराधिकारी बनाया गया।
इसके बाद सितंबर 2017 में चांदनाथ योगी के ब्रह्मलीन होने पर बालकनाथ को यहाँ का मठाधीश बनाया गया। इसके बाद में इन्होने अपना भाग्य राजनीती में अजमाया और इन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीत करके अलवर के सांसद बने।

वर्तमान समय में महंत बालक नाथ योगी हरियाणा के रोहतक में  “बाबा मस्तनाथ मठ” के मठाधीश तथा “बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय” के कुलाधिपति है।

मठ के महंत क्रमानुसार

नामसमय – काल
महंत तोतानाथ1864 – 1894
महंत मेघनाथ1894 – 1923
महंत मोहरनाथ1922 – 1935
महंत चेतनाथ1935 – 1963
महंत पूर्णनाथ1963 –  1939
महंत श्रेयोनाथ1939 – 1985
महंत चांदनाथ1985 – 2018
महंत बालकनाथ2018 …..

अभी चर्चा में क्यों ?

राजस्थान में राजनीती में परिवर्तन देखने वाले इनके चाहने वाले  इनको भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप देखना पसंद करतें हैं। क्यों कि ये अपनी लोकसभा सीट में काफी लोकप्रिय हैं। वे आम लोगों से जुड़े हुए है। लोगों की समस्याओं को सुनते भी है और उनका समाधान भी करवाते हैं।

आदित्यनाथ योगी की तरह ही हिंदुत्ववादी नेता हैं सांसद बालक नाथ

अलवर के वर्तमान सांसद महंत बालक नाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत के रूप में विराजमान हैं। महंत चांदनाथ योगी द्वारा इन्हें 2016 में अपना उत्तराधिकारी बनाया गया था। बाबा मस्तनाथ मठ(रोहतक) के महंत बालकनाथ के प्रोग्राम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी शामिल हुए थे। योगी आदित्यनाथ और महंत बालकनाथ दोनों कट्टर हिंदुत्ववादी नेता हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त भी है। समय -समय पर वे धार्मिक समारोहों के दोरान मिलते रहते है।

योगी आदित्यनाथ के बारे में बालकनाथ ने क्या कहा

मैं ये नहीं कह सकता है कि, मैं राजस्थान का ‘योगी’ बन सकता हूं। हालांकि लोग इसे इस तरह से देख रहे हैं. क्योंकि हम एक ही पंथ से हैं। आज हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा रोल मोडल बनना चाहता है। उन्होंने अपने नेतृत्व और व्यक्तित्व से जिस प्रकार भारत को विकास की एक नई गति दी है, हर कोई उनका अनुसरण करता है और उन्हें एक आदर्श के रूप में देखता है। तो मैं दोहराना चाहूंगा, मैं और योगी जी, एक ही पंथ से हैं, एक तरह से वो वो मेरे ‘गुरु और भाई’ हैं।’

महंत बालकनाथ राजस्थान के मुख्यमंत्री की दोड़ में रहे

हाल ही में राजस्थान में होने वाले चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा है तो अलवर सांसद महंत बालकनाथ की। क्यों कि हाल ही में आम जनता के बीच लोकप्रिय बनते जा रहे है, अगर ऐसा माहौल रहा तो चुनाव के बाद राजस्थान की जनता खुद मांग करी कि राजस्थान का मुख्यमंत्री महंत बालकनाथ ही होने चाहिए।

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको महंत बालकनाथ योगी (Mahant Balaknath Yogi Biography in Hindi) की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति, संपत्ति, राजनैतिक जीवन के बारे में बतया । हम उम्मीद करतें है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

बाबा बालकनाथ – FAQS

 1. महंत बालकनाथ कौन है?

उत्तर – अलवर लोकसभा के सांसद है और हरियाणा के रोहतक में  “बाबा मस्तनाथ मठ” के मठाधीश तथा “बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय” के कुलाधिपति है।


2. महंत बालकनाथ का जन्म कब हुआ?

उत्तर – 16 अप्रैल 1984

3. महंत बालकनाथ के जन्म का नाम क्या था?

उत्तर – गुरमुख

4 . महंत बालकनाथ वर्तमान में कोनसी लोकसभा के सांसद है?

उत्तर – अलवर

5.  राजस्थान का आदित्यनाथ योगी किसको कहतें है?

उत्तर – महंत बालकनाथ योगी को

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top