JioPhone Next Smartphone

JioPhone Next Smartphone – भारत में लॉन्च ,कीमत मात्र ₹ 1999

Read: JioPhone Next Smartphone,जिओफ़ोन नेक्स्ट स्मार्टफोन क्या है,जिओफ़ोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी,जिओफ़ोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को EMI से कैसे खरीदें।

JioPhone Next Smartphone – जिओफ़ोन नेक्स्ट स्मार्टफोन

Jio Phone Next 6499

Reliance और Google कंपनी के संयुक्त प्रोडक्ट JioPhone Next भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्ट फ़ोन की खास बात यह है कि खास फीचर के साथ कंपनी मात्र 1999 रुपए में यह मोबाइल ग्राहक को देगी। यह मोबाइल दीपावली से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होने वाला है। रिलायंस कंपनी ने इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों के लिए स्पेशल Easy EMI प्लान्स तैयार किया है, जो कि ग्राहकों को मात्र 1,999 रुपये देकर फोन खरीदने की सुविधा प्रदान करेगा। मोबाइल की बाकी की पेमेंट आपको 18/24 महीनों में आसान ईएमआई के रूप में देनी होगी।

जिओफ़ोन नेक्स्ट के खास फीचर – JioPhone Next Smartphone specifications

डिस्प्ले5.45 इंच ,एचडी+ 720×1440
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता3500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड
रिज़ॉल्यूशन720
प्रोसेसर1.3GHz Qualcomm Snapdragon
ऑडियो जैक3.5mm
ब्लूटूथवी4.1

जिओफ़ोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की कीमत क्या है?

JioPhone Next Smartphone की कीमत इंडिया में 6,499 रुपये होगी। इस मोबाइल को खरीदने के लिए खास ईएमआई ऑफर भी दिया गया है। हालाँकि आप फोन को बिना किसी ईएमआई के भी आसानी से खरीद सकते हैं। लेकिन कंपनी ने फोन के साथ Easy EMI विकल्प भी पेश किया है, कंपनी ने बताया कि ग्राहक शुरुआत में 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत देकर मोबाइल को खरीद सकते हैं। जो भी बाकी कीमत होगी वो यूजर आसान ईएमआई के रूप में दे सकता है।

18/24 महीनों में आसान ईएमआई के रूप में

जिओफ़ोन नेक्स्ट का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जियोफोन नेक्स्ट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते है। अगर आप मोबाइल को ऑफलाइन खरीदना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Jio Mart digital रीटेलर पर जाना होगा। यदि आप स्मार्टफोन को ऑनलाइन ही खरीदना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट WWW.JIO.COM/NEXT पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 7018270182 व्हाट्सऐप नंबर पर ‘Hi’ का मैसेज लिखकर भेजना होगा। आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आपको भेज दिया जाएगा। कंफर्मेशन मैसेज आने के बाद आप अपने नजदीकी JioMart रीटेलर पर जाकर मोबाइल को खरीद सकेंगे।

क्या बोले अंबानी?

मुकेश डी अंबानी, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, “मुझे खुशी है कि Google और Jio की सयुंक्त टीमें इस डिवाइस को मार्केट में लाई हैं।

EMI प्लान कैसे होगा खास ?

कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार EMI प्लान 18 महीने और 24 महीने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी जियोफोन नेक्स्ट ने यूजर के लिए Always-on Plan, Large Plan, XL Plan और XXL Plan ऑफर दिया है।

Always-on Plan : इस प्लान में ग्राहकों को 24 महीने तक 300 रुपये ईएमआई प्रति महीने की देनी होगी। इसके अलावा अगर ग्राहक 18 महीने वाली ईएमआई में पैसो का भुगतान करना चाहता है तो उसको हर महीने 350 रुपये देने होंगे। साथ में खास बात यह कि इस ईएमआई में जियोफोन नेक्स्ट यूज़र्स को 5 जीबी डाटा और 100 मिनिट्स हर महीने फ्री मिलेंगे।

Large Plan : अलग -अलग प्लान ग्राहकों की सुविधा के लिए दिए गए है Large plan प्लान में ग्राहकों को 24 महीने के लिए 450 रुपये प्रति महीना देना होगा या दूसरे विकल्प में 18 महीने तक 500 रुपये देने होंगे। इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

XL Plan : इस प्लान में ग्राहकों को पहले विकल्प में 24 महीने के लिए 500 रुपये EMI प्रति महीना देनी होगी या फिर 18 महीने तक 550 रुपये EMI देनी होगी। इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

XXL Plan : इस प्लान के तहत ग्राहकों को 24 महीने के लिए 550 रुपये प्रति महीना EMI के रूप में देना होगा या फिर 18 महीने तक 600 रुपये प्रतिमाह । इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

NOTE:

ईएमआई प्लान के लिए ग्राहकों को 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

FAQS:

1.JioPhone Next की कीमत क्या होगी?

➡️ टोटल -6499/रुपए

2. JioPhone Next को कितनी EMI पर ले सकतें है?

➡️ 18 या 24 महीने की EMI पर

3. JioPhone Next कब से मिलना शुरू होगा?

➡️ दीवाली से

4. JioPhone Next का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

➡️ ऑफिसियल वेबसाइट या WHATSAAP नंबर से

5. JioPhone Next किस नेटवर्क को सपोर्ट करेगा?

➡️ 4 जी और 2 जी दोनों

6. JioPhone Next मोबाइल में बेटरी कितने MAH की है?

➡️ 3500 MAH

7. JioPhone Next मोबाइल में रेम कितनी होगी?

➡️ 2 जीबी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top
%d bloggers like this: