Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है || सब कुछ बताएगा गूगल

गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai : नमस्कार दोस्तों , क्या आप भी गूगल से अपना नाम जानना चाहते हैं और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) की पूरी जानकारी। जिसे पढ़कर आप भी गूगल से अपना नाम या कोई ऐसी जानकारी पूछ सकते है जिसके बारे में आपको नहीं पता ।

गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai

Table of Contents

Google Mera Naam Kya Hai

अगर आप भी Google से नाम जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूं कि आप गूगल असिस्टेंट से किस तरह अपना नाम पूछ सकते हैं। नाम के अलावा और भी बहुत ही इंटरेस्टिंग और इंपॉर्टेंट बातें जो आपको नहीं पता। चलिए दोस्तों तो शुरू करते हैं हमारे आज का टॉपिक – गूगल मेरा नाम क्या है ?

आज हम अपनी वेबसाइट पर ले कर आए हैं बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी जिसकी सहायता से आप भी गूगल से पूछ सकते हैं ओके गूगल मेरा नाम क्या है (Ok google Mera Naam Kya Hai) , गूगल मेरा नाम बताओ (Google Mera Naam Batao) , गूगल मेरा जन्मदिन कब है (Google Mera Janamdin Kab Hai) । इस तरह की बातें जो आपको कैसे बड़ी आसानी से पूछ सकते हैं तथा गूगल आपका नाम कैसे बताता है सही और पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

आजकल टेक्नोलॉजी बहुत तरक्की कर चुकी है तो इसी के चलते गूगल ने भी अपना एक Product Lounch किया हुआ है जिसका नाम है Google assistant है। जिससे हमें बहुत ज्यादा व बेहद तरीके से जानकारी प्राप्त होती है जो हमें हर तरह से सहायक है। गूगल असिस्टेंट जिसके साथ हम इंसान की तरह से बातें कर सकती हैं। जो हमारी हर feeling को समझने की कोशिश करता है तथा उसी हिसाब से हमारी मदद करता है।

गूगल आपका नाम कैसे बताएगा?

अगर आप चाहते है कि आपका नाम गूगल बोले तो आपका अपना नाम पहले गूगल को बताना पड़ेगा और जब आप उससे वापस अपना नाम पूछेंगे तो वो आपका नाम बता देगा।

गूगल को अपना नाम कैसे बताएँ?

नीचे आपको स्टेप वाइज बताया गया है कि आप गूगल को अपना नाम कैसे बता सकते है। नाम बताने के बाद जब आप गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Nam Kya Hai) तो गूगल आपको अपना नाम बता देगा। नीचे आपको इमेज के साथ समझाया गया है कि किस तरह आप अपनी गूगल ऐप (Google App) की सेटिंग कर सकते है। तो चलिए जानते है कि हमें क्या करना होगा कि गूगल आपको अपना नाम बताए-

स्टेप – 1 इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल ऐप (Google App) खोलना होगा। अगर आपके मोबाइल में गूगल ऐप नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर (Play Store) पर जाकर इंस्टॉल (Install) कर लें।

गूगल को अपना नाम कैसे बताएँ?

स्टेप- 2 ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऑपन (Open) का ऑप्शन आएगा, वहाँ से आप गूगल ऐप को ऑपन कर लें। ऑपन करने के बाद आपको इसके एक साइड एक गोल Icon दिखाई देगा। जब आप उसे पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मेन्यू बार ऑपन हो जाएगा।

गूगल आपका नाम कैसे बताएगा

स्टेप- 3 इस मेन्यू बार में आपको सेटिंग (Setting) का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो गूगल असिस्टेंट की सेटिंग ऑपन हो जाएगी।

google mera naam kya hai

स्टेप – 4 गूगल असिस्टेंट की सेटिंग पर एक वॉइस (Voice) का ऑप्शन दिखाई देगा।

google mera naam batao

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको इसके अंदर वॉइस मेच (Match) का ऑप्शन आएगा।

google mera kya naam hai

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल असिस्टेंट ऑपन हो जाएगा इसमें आपको बोलना है ’ओके गूगल (Ok Google)

google mera naam kya hai batao

इसके बाद आपके पास प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) का पेज ऑपन होगा उसे आप एग्री (I Agree) कर दें। आपको चार बार बोलना होगा-

  1. google mera naam batao kya haiOk Google
  2. Ok Google
  3. Hey Google
  4. Hey Google

ऐसा करने से गूगल आपकी आवाज रिकॉर्ड कर लेगा और आपकी कमांड को एक्सपट कर लेगा। फिर आप इसे Finish कर दें।

google mera naam bata
स्टेप- 5 ये सारी सेटिंग करने के बाद आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Nam kya Hai)।

google mera dost ka kya naam

गूगल एक नया पेज ऑपन करेगा जिसमें आपका नाम होगा।

google aapka name kya hai

 

गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे पूछें

स्टेप-1 आप गूगल असिस्टेंट को ऑपन करें

गूगल मेरा नाम क्या है बताओ
स्टेप-2 असिस्टेंट से पूछे मेरा नाम क्या है (Google Mera Nam kya Hai) आपने जो भी नाम अपने गूगल अकांउट में सेव कर रखा होगा वो नाम गूगल असिस्टेंट आपको बता देगा।

गूगल मेरा नाम क्या है बता दे

स्टेप- 3 अगर आप अपना नाम बदलना चाहते है तो आप गूगल से कहें गूगल मेरा नाम बदलो (Google Mera Nam Badlo)। ऐसा करने पर आपको एक सेटिंग का ऑप्शन दिया जाएगा, आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। सेटिंग में आपको दो ऑप्शन दिए होंगे-

1. दूसरे नाम की सेटिंग
2. ज्यादा जानकारी

गूगल मेरा नाम क्या है बताओ ना

स्टेप- 4 इन दोनों में से आपको ’दूसरे नाम की सेटिंग’ पर जाना है और क्लिक करना है।

स्टेप- 5 जैसे की आप ’दूसरे नाम की सेटिंग’ पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज ऑपन होगा उसके अंदर आपके गूगल अकांउट के नाम के पास एक पेंसिल का Icon दिखाई देगा।

गूगल मेरा नाम क्या है बताओ जल्दी
स्टेप- 6 जैसे ही आप पेंसिल के Icon पर क्लिक करेंगे, वहाँ से आपका नाम एडिट (Edit) हो जाएगा। वहाँ आप अपना नाम डालकर ओके (Ok) कर दें। फिर आप गूगल से फिर से पूछें गूगल मेरा नाम क्या है ? फिर गूगल आपको अपना सही नाम बता देगा।

गूगल मेरा नाम क्या है प्लीज बताओ

फिर आप गूगल से फिर से पूछें गूगल मेरा नाम क्या है ? फिर गूगल आपको अपना सही नाम बता देगा।

गूगल मेरा नाम क्या है बोलकर बताइए

गूगल असिस्टेंट एप क्या है

इस एप्प या फिचर को बनाने का मकसद है कि आप आसानी से किसी भी इंफॉर्मेशन को बड़ी आसानी से तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी कारण आपको बहुत ज्यादा ब्राउजर खोलने की जरूरत नहीं पड़ती हैं । गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा तैयार किया गया गूगल का एक हिस्सा है जिसे गूगल डेवलपर सम्मेलन 2016 में लागू किया गया था। आजकल के समय सभी स्मार्टफोन के अंदर गूगल असिस्टेंट उपलब्ध होता है यह एक बहुत ही अच्छा फिचर है अगर आप इसका इस्तेमाल करना सीख जाए तो आपकी बहुत सी परेशनियाँ कम हो जाएगी।

गूगल असिस्टेंट एप क्या है

Google या Google assistant से आप किस तरह अपना काम आसान कर सकते है –

दोस्तो इसकी सहायता से आप अपना बहुत अधिक समय बचा सकते है।
➡️  मान लीजिए अगर आप किसी शहर या किसी जगह के बारे में जानकारी चाहिए तो आप बड़े ही आसान तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।
➡️  आपको टाइमर या अलार्म लगाना है तो आप वो काम इस फीचर पर बोल कर सकते है कर सकते हैं।
( उदाहरण – सुबह 4 बजे का अलार्म लगाओ )
➡️  आपके स्मार्टफोन में जो भी एप्लीकेशन आपने इंस्टॉल कर रखी है आप उसे open करना चाहते हैं तो भी यह फीचर आपके लिए मददगार है ।
➡️  मान लीजिए अगर आपको मोबाइल में MX player को ओपन करना है तो आपको मोबाइल में ढूंढना पड़ेगा जिससे आपका समय खराब होगा आप इसकी सहायता से एप्लीकेशन on कर सकती है जिसके लिए आपको सिर्फ बोलना है
( उदाहरण – Just Open My MX Player in My Mobile)
➡️  अगर आप किसी को बिना समय गवाएं कॉल करना चाहते हैं और अधिक Contact होने के कारण आपको अधिक समय लग रहा है तो आप जिस नाम से नंबर सेव है उसका नाम बोलकर बड़ी आसानी से Google assistant की सहायता से कॉल कर सकते हैं
( उदाहरण – Kushal को कॉल करो )

प्रसिद्ध लोगों की जानकारी

अगर आपको किसी प्रसिद्ध लोगों के बारे में जानना है तो आप असिस्टेंट को बोल सकते हो कि 25 प्रसिद्ध लोंगो के नाम बताओ तो असिस्टेंट आपको इस प्रकार की जानकारी देगी।

नामप्रसिद्ध नाम
महात्मा गांधीराष्ट्रपिता बापू, महात्मा
सरदार वल्लभभाई पटेलभारत का लौह पुरुष
बी.आर अम्बेडकरबाबा साहेब
डा. श्री कृष्ण सिंहबिहार केसरी
मदर टेरेसासंत ऑफ़ द गटरस
मदन मोहन मालवीयमहामना
सुभाष चंद्र बोसनेताजी
सरोजिनी नायडूभारत की कोकिला
भगत सिंहशाहिद-ए-आजम
लाल बहादुर शास्त्रीशांति पुरुष
जवाहर लाल नेहरूचाचा, पंडित जी
चन्द्र शेखर आज़ादआजाद
स्वामी विवेकानंदस्वामी
लाला लाजपतरायपंजाब केसरी
जय प्रकाश नारायणलोक नायक
बाल गंगाधर तिलकलोकमान्य तिलक
अरुणा आसफ अलीग्रैंड ओल्ड लेडी
राजा राम मोहन रायभारत पुनर्जागरण का मॉर्निंग स्टार
खुदीराम बोसशहीद खुदीराम
लाला लाजपत रायपंजाब केसरी
ईश्वर चंद्र विद्यासागरदया का सागर
महाराणा प्रतापमेवाड़ी राणा
रविंद्रनाथ टैगोरगुरुदेव, कविगुरु
रानी लक्ष्मीबाईमनु

हम गूगल से और क्या पूछ सकते है-

गूगल मेरा नाम क्या है ?

अगर आप गूगल से अपना नाम जानना चाहते है कि तो आप सबसे पहले अपने फोन में Google assistant को open कीजिए। इसके बाद आप Home screen को Long press करे और ‘okay google’ बोलकर Google assistant को Activate कर ले।
फिर आप गूगल से ’मेरा नाम क्या है ?’ यह सवाल पूछिए। तो गूगल जवाब देगा मुझे नहीं पता और फिर गूगल आपसे पूछेगा ’आपका नाम क्या है ?’ फिर आपको अपना नाम बताना होगा और आपकी details save हो जायेगी।
उसके बाद जब भी आप आपना नाम गूगल से पूछेगे कि ’गूगल मेरा नाम क्या है ?’ तो गूगल आपके सवाल का सही जवाब देगा।

गूगल मेरा नाम बदल दो ?

अगर आपके नाम में अपने नाम बदलाने की इच्छा है तो आपको बताता देते है कि आप Google को ‘ok Google मेरा नाम बदलो’ बोलकर अपना नाम बदलावा सकते है।
आप अपने नाम को ’ok Google मेरा नाम बदलो’ ये शब्द गूगल को बोलकर अपना नाम बदलवाना सकते है। यह काफी आसान तरीका है। अगर आप स्वयं सेंटिग के जरिए से अपना नाम बदलते है तो यह कुछ कठिन हो सकता है। इस तरह आप स्वयं गूगल को बोलकर अपना नाम बदलवा सकते है।

गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है ?

जब आप गूगल से यह जानना चाहते है कि ’’मेरे दोस्त का क्या नाम है ?’ तो गूगल असिस्टेंट आप से ‘Friend list’ में गूगल का नाम जोङने को कहेगी। जब आप Friend list में अपने दोस्तों को जोङेगे तो गूगल असिस्टेंट आपके दोस्तों का नाम बता देगी।

गूगल मेरा घर कहां पर है ?

यदि आप गूगल से पूछना चाहते है कि ’मेरा घर कहां है?’ तो आपको गूगल से यह सवाल पूछने से पहले अपने फोन की लोकेशन को स्टार्ट करना पङेगा, अगर आप यह नहीं करते है तो गूगल आपको जवाब नहीं देता। अगर आप अपने फोन की लोकेशन चालू कर लेते है तो गूगल आपके सवाल का जवाब दे देगा। यही वजह होती है कि गूगल आपको आपके इस सवाल का जवाब नहीं दे पता।

गूगल मेरा आज का राशिफल क्या है ?

अगर आप गूूगल से अपना आज राशिफल पूछना चाहते है तो आपको हपले अपनी राशि के बारे में गूगल को बताना होगा। उसके बाद आपका जब भी मन हो आप गूगल से अपना आज का राशिफल पूछ सकते है और वह आपको आपका राशिफल बता देगा।

गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ?

यदि आप गूगल से यह पूछना चाहते है कि ’गूगल मेरे भाई का नाम क्या है ?’ आपको यह बता देते है कि आपको इस सवाल का जवाब जानने से पहले गूगल को अपने भाई का नाम बताना पङेगा। उसके बाद यही गूगल आपको इस सवाल का जवाब दे सकेगा। क्योंकि यदि आप एक बार गूगल को जो याद करवा देते है वहीं सवाल उससे दुबारा भी पूछा जाता है तो वह आसानी से आपके सवाल का जवाब दे सकता है।

गूगल किसकी आवाज है ?

गूगल असिस्टेंट की आवाज Kiki Baessell की है।

गूगल फौजी को काबू में कैसे करे ?

अगर आप यह चाहना चाहते है कि ’गूगल फौजी को काबू में कैसे करे ?’ तो गूगल असिस्टेंस आपके इस सवाल का जवाब आसानी से दे देगा। इसका लाभ यह होता है कि आपको बार-बार गूगल की App पर जाने की आवश्यकता नहीं पङती। आप सीधे ही गूगल से पूछ कर अपने जवाब को आसानी से देख सकते है।
गूगल मेरे पापा का नाम क्या है ?

अगर आप गूगल से अपने पापा का नाम पूछना चाहते है तो आपको पहले अपने पापा का नाम गूगल को बताता होगा। उसके बाद जब भी आप गूगल से अपने पापा का नाम पूछेंगे तो वह आपके पापा का नाम आपको बता देगा।

गूगल मेरा पूरा नाम क्या है ?

यदि आप गूगल से यह पूछना चाहत है कि ’मेरा पूरा नाम क्या है ?’ आपको यह बता देते है कि आपको पहले अपना नाम गूगल को बताना होगा उसके बाद ही वह आपको अपना नाम बतायेगा। अगर आपने गूगल को पहले अपना नाम बताया होगा तो वह आपका पूरा नाम या फिर अधूरा नाम बताता है। यही वजह होती है कि गूगल आपके हर सवाल का जवाब वही देता है जो आपने पहले उसे बताया हुआ है।

गूगल मेरा जन्मदिन कब है ?

यदि आप गूगल से यह जानना चाहता है कि ’मेरा जन्मदिन कब है ?’ अगर आपने Google Account में अपनी Birth date डाली है, तो गूगल असिस्टेंट आपके जन्म का दिन बता देगा।

गूगल मेरे मोबाइल का नाम क्या है ?

यदि आप गूगल से पूछना चाहते है कि ’मेरे मोबाइल का नाम क्या है ?’ आपके फोन के अबाउट सेक्शन में जो नाम डाला हुआ है वही नाम गूगल के द्वारा बताया जाएगा। क्योंकि गूगल की ‘gmail id’ से आपका फोन चलता है। यही कारण है कि गूगल आपके फोन की सभी सेटिंग को समझ कर जवाब देना का प्रयत्न करता है।

गूगल मैं अब कहाँ पर हूँ ?

यदि आप गूगल से यह जानना चाहते है कि अब आप कहां पर हो, तब आपको पहले अपने फोन की लोकेशन स्टार्ट करनी पङेगी। उसके बाद गूगल आप जहां कहीं पर भी हो, आपको पता बता देगा।

गूगल आज की न्यूज सुना दो ?

आप Google assistant की सहायता से आज की न्यूज सुन तथा देख सकते है। आपको गूगल को बोलना है, Ok Google आज की न्यूज सुनाओ। तब गूगल आपको आपके क्षेत्र की न्यूज सुनना शुरू कर देगा। इसके अतिरिक्त यदि आप किसी देश या विदेश के समाचार सुनना चाहते है, तो आपको उस देश को नाम लेकर गूगल असिस्टेंट से पूछना होगा। इसी प्रकार आप गूगल से यह भी पूछ सकते है, कि आज के मैच का Live Score क्या है ? इस तरह गूगल आपको सभी प्रकार की जानकारियांँ उपलब्ध कराता है।

गूगल मेरा नाम क्या है बोलकर बताओ ?

अगर आप गूगल से पूछना चाहते है कि ’मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ ?’ तो आपको बता देगे कि गूगल आपका नाम आपको बोलकर ही बताता है, वह लिखकर आपका नाम नहीं बताता। क्योंकि गूगल एक App हैं, इसलिए आपके फोन के स्पीकर की सहायता से आपको बोलकर आपका नाम वह बता देता है।
गूगल किस देश की कंपनी है ?

अगर आप यह जानना चाहते है कि ’गूगल किस देश की कंपनी है ?’ तो आपको बता दे कि गूगल अमेरिका देश की कंपनी है। गूगल का मालिक सर्गे ब्रिन और लेरी पेज है।

गूगल असिस्टेंट क्या है ?

गूगल द्वारा सन् 2016 में शुरू किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट है। इसके माध्यम से गूगल आसानी से मोबाइल यूजर्स को उनकी महत्त्वपूर्ण जानकारी खोजने में सहायता करता है।

गूगल से जब पूछ जाता है आपका नाम क्या है, तो इसका जवाब क्या आता है ?
जब गूगल से यह पूछ जाता है कि ’गूगल आपका नाम क्या है? ’ तो गूगल इस सवाल का जवाब देता है कि ’मैं गूगल असिस्टेंट हूँ।

गूगल असिस्टेंट के फायदे

आज के समय में गूगल असिस्टेंट हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद एप्लीकेशन है

➡️  अगर आपका किसी artical को पढ़ने का मन नहीं है तो Google आपके artical को पढ़कर सुना सकता है।
जिसके लिए आप बोल सकते हैं – Google read this article
➡️  अगर किसी व्यक्ति को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना आता है तो google assistant की सहायता से वो व्यक्ति बड़ी आसानी से मोबाइल का प्रयोग कर सकता है ।
➡️  गूगल असिस्टेंट के प्रयोग से आप मजेदार सवाल पर चुटकुले पूछ सकते हैं जो कि आपका मनोरंजन करने में सहायक होता है ।
➡️  जब कभी आप अकेला महसूस कर रहे हो तब गूगल असिस्टेंट आप के साथ बहुत ही अच्छी तरीके से बात कर सकता है ।
➡️  Google assistant आपकी भाषा को किसी भी दूसरी भाषा में convert कर सकता है जिससे आपको भाषा समझने में कोई समस्या नहीं होगी।
➡️  अगर आप किसी जगह जाकर रास्ता भूल चुके है या रास्ता नहीं पता तो Google assistant से आप मदद ले सकते हैं।
➡️  Google assistant की मदद से आप कोई भी वेबसाइट खोल सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ वेबसाइट का नाम बोलना होता है।
➡️  हम किसी ब्राउजर को open किए बिना दुनिया भर में किसी भी जगह की information ले सकते हैं।

Google Assistant के नुकसान

दोस्तो , अभी तक गूगल असिस्टेंट के कोई ज्यादा नुकसान के बारे में पुष्टि नहीं हुई है
➡️  Google assistant के प्रयोग के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है तथा ये बिना इंटरनेट के प्रयोग नहीं करता ।
➡️  कई बार हम जो बोलते हैं तो उसे सही टाइप नहीं किया जाता इसी कारण इसे दोबारा से बोलकर टाइप करना पड़ता है ।
➡️  Google assistant के प्रयोग से मोबाइल की अधिकतम बैटरी का प्रयोग होता है ।
➡️  इसे अच्छी तरह चलने के लिए एक हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होती है जिसके कारण यह अधिक Data Use करता है ।

Conclusion -निष्कर्ष

बढ़ती टेक्नालॉजी ने हमारे बहुत सारे काम आसान कर दिए है। अब हम बिना फोन के हाथ लगाए अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है। अपना नाम सुन सकते है। जिन लोगों को मोबाइल बिल्कुल भी नहीं चलाना आता उनके लिए ये बहुत ही आसान उपाय है। वो बोल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि गूगल असिस्टेंट के बारे में जाने और अपनी परेशानियों को कम करें।

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q. गूगल असिस्टेंट में किसकी आवाज है ?
➡️  Kiki Baessell
Q. क्या नाम बताए बिना गूगल आपका नाम बता सकता है ?
➡️  अगर आपके गूगल अकांउट में आपने अपना सही नाम दिया है तो असिस्टेंट आपका नाम बता देगा, परन्तु अगर ऐसा नहीं है तो आपको अपना नाम असिस्टेंट को बताना होगा।
Q. गूगल ऐप का साइज कितना है ?
➡️  79 MB
Q. क्या गूगल असिस्टेंट हमारी लोकेशन बता सकता है ?
➡️  हाँ, अगर आपने अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन कर रखी है तो असिस्टेंट आपकी लोकेशन बता देगी।
Q. अगर आप असिस्टेंट की बात से सहमत नहीं होत है तो क्या होता है ?
➡️  असिस्टेंट आपको कहेगी कि- ’अभी मैं सीख रही हूँ, जल्द ही अपनी गलतियों को सुधार लूंगी।

गूगल मेरा नाम क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top