Education Loan – विदेश में पढाई करने के लिए || आवेदन प्रकिया, शर्तें, ब्याज दर, पात्रता, टिप्स

Education Loan – विदेश में पढाई करने लिए , आवेदन प्रकिया, शर्तें, ब्याज दर, पात्रता,रीपेमेंट,एजुकेशन लोन स्कीम, विदेश में पढ़ाई के लिए पैसे की प्लानिंग के टिप्स,
Education loan in India,Education loan process in Hindi,Education loan,Education loan kaise milta hai,Education loan kaise le,Education loan interest rate in india,Education loan in india in hindi,Education loan interest rate,SBI Education loan,Education loan in hindi,Education loans,Education loan for abroad.

Education Loan – बैंक लोन से विदेश में पढाई कैसे करें

Table of Contents

Education Loan

 वर्तमान समय में जैसे जैसे पैसे की जरूरत बढती जा रही है, वैसे – वैसे लोगो का रुझान विदेशों की तरफ ज्यादा हो रहा है। आज के समय में हर छात्र विदेश में शिक्षा प्राप्‍त कर अपना शानदार भविष्य बनाना चाहता है, लेकिन विदेश में शिक्षा प्राप्‍त करना कठिन है। क्यों कि खर्च का बजट बड़ा हो जाता है, तो बड़ी प्रोब्लम है। अगर आप भी विदेश में शिक्षा प्राप्‍त करके अपना करियर बनाना चाहते हो तो , आज का ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी देने वाला है। आज हम आपको विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मिलने वाले एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी देंगे। इससे आपके व आपके परिवार के भी सपने पुरे होंगे।

कब मिलता है लोन?

हर किसी को विदेशों में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन मिल जाता है, लेकिन प्रोसेस थोड़ी कठिन भी है । लोन देने से पहले बैंक आवेदनकर्ता की पूरी जांच-पड़ताल करते हैं और अपनी नियम और शर्तों  के अनुसार योग्य कैंडिडेट को ही Education Loan देते हैं।अगर आप भी एजुकेशन लोन लेना हो तो लोन अप्‍लाई करने से पहले आपको भी एजुकेशन लोन के सभी नियमों और शर्तों  पर गौर करके इसके फायदे – नुकसान  को देख लेना चाहिए। इसके बाद ही आपको अप्‍लाई करना चाहिए।

आवेदन करने के बाद बैंक द्वारा जांच की जाती है कि जिस यूनिवर्सिटी में छात्र एडमिशन ले रहा है वह यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त है या नहीं। बैंक कोर्सज के बारे में भी पता करती है ताकि बैंक ये कन्फर्म कर सके कि कोर्स कम्प्लीट के बाद छात्र को अच्छी जॉब मिलेगी या नहीं।  इससे ये भी आसानी भी होती है कि अगर आप एजुकेशन लोन लेते हैं, तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80 E के तहत छूट दी जाती है।

विदेश में शिक्षा ऋण हेतु पाठ्यक्रम

EDUCATION loan IN HINDI

  • पीएचडी कोर्स
  • लंदन, सीपीए, यूएसए और अन्य द्वारा प्रदत्त प्रमाणित डिग्री कोर्स
  • प्रतिष्ठित संस्थानों/विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स

लोन अप्लाई करने के लिए क्या करें – How To Apply For Loan To Study Abroad

आपको जिस बैंक से एजुकेशन लोन लेना है, उस में जाकर आपको आवेदन करना होगा। आपको एजुकेशन लोन के लिए बैंक को निम्नलिखित जानकारी देनी होगी –

  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
  • कॉलेज का ऑफर लेटर
  • एडमिशन खर्च पूरी जानकारी
  • स्कॉलरशिप
  • फ्री-शिप कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्रा और माता-पिता का फोटो
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • माता-पिता का 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

स्टूडेंट लोन लेने की प्रक्रिया – Student loan Process in Hindi

  • सबसे पहले अच्छे बैंक का चयन करें।
  • इसके बाद बैंक में जाकर स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारी ले लें।
  • बैंक द्वारा दी जा रही इंटरेस्ट दरों की अच्छे से एनालिसिस जरुर करें।
  • बैंक द्वारा दिए गए सभी शर्तों और नियमों का पालन करें।
  • बैंक में अप्लाई करके आप इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक में लोन लेने की पात्रता – Bank Loan Eligibility

  • छात्र की आयु 16 से 35 वर्ष के मध्य ।
  • इंस्टिट्यूट या कॉलेज में एडमिशन रिसिप्ट।
  • वह भारतीय नागरिक हो।

एजुकेशन लोन में कितनी राशि मिलेगी?

एजुकेशन लोन के तहत आपको  5 लाख रुपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक का सस्ता लोन मिल सकता है। इस लोन पर ब्याज दर अलग – अलग बैंक की अलग – अलग  निर्धारित होती है। लड़कियों को इस लोन में 0.50 प्रतिशत की और छूट भी मिलती है। यह रूल उस बैंक पर भी डिपेंड करेगा।

SBI ग्लोबल एड-वेंटेज पॉलिसी क्या है?

SBI बैंक इस स्कीम के तहत नर्सरी स्कूल के लिए भी लोन देता है। SBI ग्लोबल एड-वेंटेज ओवरसीज Education Loan विशेष कर उन छात्र-छात्राओं के लिए है, जो विदेशों में रेगुलर कोर्स करना चाहते हैं। SBI एक प्रकार से छात्रो को कस्टमाइज्ड फाइनेंसिंग सुविधा तहत देता है। इसके अंतर्गत ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पीएचडी कोर्स के लिए लोन दिया जाता है।

एजुकेशन लोन स्कीम

  1. PNB Udaan Scheme
  2. Canara Bank-IBA Model Loan
  3. SBI Global Ed-Vantage Scheme
  4. Baroda Scholar Scheme

जो खर्च लोन में जुड़ेंगे-

विदेशों में पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी है कि यह लोन किन-किन खर्चों के लिए दिया जा रहा है. हम आपको नीचेकुछ टॉपिक बता रहें है जिन पर बैंक इन खर्चों को लोन खर्च में ऐड करता है

  • ट्यूशन फीस
  • मकान किराया
  • स्टडी टूर
  • कॉलेज और हॉस्टल की फीस
  • स्टडी मैटेरियल का खर्च
  • बैंक हवाई जहाज का किराया
  • इंस्ट्रूमेंट्स
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • लैपटॉप और स्टेशनरी
  • थिसिस पर होने वाले खर्च
  • प्रोजेक्ट वर्क

यह ध्यान रखना चाहिए कि एजुकेशन लोन अलग – अलग बैंकों की अलग – अलग शर्तें होती है

एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

student Education loan kaise le

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
  • आइडेंटिटी प्रूफ व एज प्रूफ
  • प्रवेश पत्र(संस्थान का)
  • शुल्क संरचना
  • वीजा अप्रूवल
  • केवाईसी दस्तावेज
  • सह-आवेदक का आय प्रमाण एवं केवाईसी दस्तावेज़

बैंकों की ब्‍याज दरें

SBI8.50%
PNB8.55%
Axis Bank13.75%
BOB9.25%
SyndicateBank10.75

बैंक लोन के लिए गारंटर

ज्यादातर बैंकों में चार लाख रुपये तक के लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ती। परन्तु इससे अधिक के लिए आपको गारंटर की आवश्यकता होगी। आप अपने माता-पिता या किसी रिश्तेदार को गारंटर बना सकते, जिनका उस बैंक में खाता हो और अभिवावक पर बैंक को विश्वास हो।

अधिकांश बैंक विदेश में पढ़ाई करने के लिए 20 से 25 लाख रुपये तक का लोन देते हैं। गारंटर की सहायता से आपको 5 से 8 लाख रुपये तक लोन आसानी से मिल जाता है।  अगर आपको इससे अधिक लोन  की जरूरत है तो  बैंक आपकी प्रॉपर्टी के पेपर्स  के आधार पर लोन प्रोवाइड करवाता  है।

कब करना होगा लोन का पैसा वापस – लोन अवधि

आप इस लोन की राशि को अपनी सुविधा के अनुसार लोन लेने के 6 महीने बाद चुकाना शुरू कर सकते हैं। छात्रों के लिए स्टूडेंट लोन लेने के इसे चुकाने का अधिकतम समय 15 साल  होता है। इस अवधि में स्टूडेंट कभी भी लोन के पैसे चूका सकता है।

टैक्‍स बेनेफिट का रखें ध्‍यान

विदेश में पढ़ाई के लिए पैसे की प्लानिंग के टिप्स

स्टूडेंट को अपने खर्च को सही तरीके से मैनेज करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • विदेश के खर्चों का सही तरीके से बजट बनाना।
  • स्टूडेट को ट्रैवल पास का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • कैश की बजाए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करें।
  • प्री-पेड फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • मेडिकल इंश्योरेंस जरूर खरीदे।

निष्कर्ष

हमें आशा हैं कि आपको इस आर्टिकल में विदेश में शिक्षा ऋण (Education Loan) के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है। यह आर्टिकल आपके बच्चों के भविष्य को निर्धारित के लिए है यह अधिकांश लोगों का पहला ऋण है। शिक्षा ऋण प्राप्त करने से आपको एक मजबूत क्रेडिट स्कोर स्थापित करने में मदद मिल सकती है। यदि आपके द्वारा समय पर शिक्षा ऋण का भुगतान किया जाता हैं, तो भविष्य में अन्य ऋण प्राप्त करना भी आपके लिए आसान हो जाएगा।

FAQ

1. एजुकेशन लोन के लिए कब अप्लाई करना चाहिए?

उत्तर – इंस्टिट्यूट या कॉलेज में प्रवेश पाने से पहले शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. क्या मुझे विदेश में पढ़ाई करने के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है?

उत्तर – हाँ , एजुकेशन लोन छात्रों को उनके पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए किसी विदेशी संस्थान/कॉलेज में जाने के उनके सपने को साकार करने में सहायता करते हैं। जो छात्र विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं, वे ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. विदेश में पढ़ाई करने के लिए कितना लोन मिलेगा?

उत्तर –  विदेश में शिक्षा के लिए 5 लाख से  1 करोड़ रुपये तक लोन मिल सकता हैं।आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

4 .स्टडी लोन कौन सा बैंक देता है?

उत्तर –  PNB, SBI,UCO, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया।

Tag : पढ़ाई के लिए मिलेगा आसानी से एजुकेशन लोन,बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए ले रहे हैं एजुकेशन लोन,कैसे मिलता है एजुकेशन लोन,एजुकेशन लोन कैसे, किसे और कितना मिलता है,एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें,भारत में ऑनलाइन तत्काल छात्र शिक्षा ऋण,शिक्षा ऋण क्या है,एजुकेशन लोन क्या है ,एजुकेशन लोन कैसे और कहां से लें,Education Loans Hindi,शिक्षा ऋण की ब्याज दरें,Education Loan in Hindi ,एजुकेशन लोन लेने की सोच रहे हैं,सभी स्टूडेंट लोन स्कीम,शिक्षा ऋण क्या है,एजुकेशन लोन की विशेषताएं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top