कौन है छोटू खान – संगीत की दुनियां का सबसे छोटा जादूगर – इंटरनेट पर वायरल

आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के संगीत के छोटे जादूगर छोटू खान(chotu khan jaisalmer) के बारे में पढेंगे , इनसे जुड़ी रोचक जानकारियां भी जानेंगे,chotu khan,singer chotu khan,chotu khan song,chotu khan barmer,chotu khan new song,chotu khan singer,chotu khan badmer,chotu dada,chhotu khan barmer,chhotu khan singer,chhotu khan,chotu khan jaislmer,chotu khan jaislmer song,new singer chotu khan,chotu khan jaisalmer,chotu khan barmer,chotu khan patang song,chatu khan song,singer chotu khan badmer,chotu khan ka nya video,bal kalakar chotu khan jaislmer

छोटू खान

कौन है छोटू खान – Chotu khan Singer

आज एक छोटा सा कलाकार अपनी संस्कृति और अपनी राजस्थान की कला को गीत के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा है। धन्य है ऐसे वीर जिसने राजस्थान की धरती पर जन्म लिया। यही नन्हा कलाकार भविष्य में राजस्थान का नाम रोशन करेगा। जैसलमेर जिले में झिनझिनयाली गांव का रहने वाला है छोटू।

अक्सर इस उम्र में बच्चों के खेलने-कूदने की उम्र होती है ,लेकिन छोटू ने कुछ हट कर बड़ा सपना बना लिया है। उसकी इच्छा है कि उसे बड़ा सिंगर बनना है। हालाँकि अभी यह कलाकार दूसरी कक्षा में पढता है। दूर – दूर से लोग इन्हें सुनने को आते है। इनकी आवाज में मासूमियत और मधुरता का जादू है। छोटू खान को मारवाड़ी भजन के साथ-साथ फिल्मी गीत गाना भी पसंद है।

नामछोटू खान
जन्म1 जनवरी 2016
निवासजैसलमेर (राजस्थान)
उम्र5 वर्ष
जातिमिरासी मुस्लमान
प्रोफेसनराजस्थानी सिंगर
भाषामारवाड़ी और हिंदी
शिक्षादूसरी कक्षा में अध्ययनरत
पितासत्तार खान
संगीत कोचदिलावर खान(चाचा)
फेवरेट अभिनेत्रीआलिया भट्ट
फेवरेट अभिनेताशारुखान

छोटू खान का जीवन – Chhotu Khan Career Journey

आज हर किसी की जुबान में एक ही नाम है छोटू खान। आखिर नन्हे छोटू खान के जीवन के कुछ ख़ास पहलुओं को हम आज जानते है । राजस्थान का छोटा कलाकार जिसकी आवाज की पूरी दुनियां फैन बन गयी है।

छोटू खान ने राजस्थान के एक छोटे से गाँव झिनझियाली-जैसलमेर में मुसलमान जाति में जन्म लिया। इनके परिवार के लोगो का गाने -बजाने का पारम्परिक व्यवसाय है। इसके चलते ही छोटू खान भी महज 5 वर्ष की उम्र में ही उनके साथ गाने के प्रोग्रामे में चले जाते थे। अभ्यास के कारण इन्होने भी गायन में महारत हासिल कर ली । इसी कारण इनके गाने सोशल मीडिया में वायरल हुए है।
इनके “हरिये पतंग री” और “कद आओ नी रसीला म्हारे देश” गाने वाइरल हो रहें है। YOUTUBE पर लाखों लोग इनके गाने को सुन चुके है।

राजस्थान की मिटटी की खुश्बू को दुनियां भर में फ़ैलाने का काम कर रही है- छोटू खान की प्यारी आवाज

किसी ने सच ही कहा है कि

मँज़िलें
बड़ी ज़िद्दी होती हैं
हासिल कहाँ
नसीब से होती हैं ..
मगर वहाँ तूफान भी
हार जाते हैं
जहाँ कश्तियाँ
ज़िद पर होती हैं ..!!

यही बात छोटू खान पर भी लागू होती है दोस्तो आपने राजा हिन्दुस्तानी फिल्म देखी होगी, जिसमें एक कवाली के दोरान आमिर खान के गाने के लिए कहा जाता है कि …क्या दर्द है तेरी आवाज में

वही दर्द राजस्थान की कला और संस्कृति का छोटू खान के गानों में नज़र आता है।

इनका फेवरेट गाना –

कदी आओ नी और हरिये पतंग री

कदी आवो नी रसीला मारे देश जोवां थारी बाट घणी लिरिक्स – Kadi Aavo Nee Rasila Jova Thari Baat Ghani Lyrics

कदी आवो नी रसीला मारे देश,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी,
काईने भूल्या सा जइने परदेश,
हाँ आवो म्हारो ऊणी संदेश,
जोवां थारी बाट घणी,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी।।

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

गांजो पीवे गजरपति,
भांग पीवे भोपाल,
गांजो पीवे गजरपति,
भांग पीवे भोपाल,
अमल अरोग्य छत्रपति,
अमल अरोग्य छत्रपति,
दारूडु पीवे दातार,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी।।

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

नैन ने बंद राखिने मैं ज्यारे,
तमने जोया छे,
नैन ने बंद राखिने मैं ज्यारे,
तमने जोया छे,
तमे छो ऐना करता परवदा रे,
तमने जोया छे,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी।।

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

आवण जावण कह गयो,
कर गयो कोल अनेक,
गिणता गिणता घीस गयी,
म्हारा आंगलिया री रेख,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी।।

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

कदी आवो नी रसीला मारे देश,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी,
काईने भूल्या सा जइने परदेश,
हाँ आवो म्हारो ऊणी संदेश,
जोवां थारी बाट घणी,
कदी आओ नी रसीला मारे देश,
जोवां थारी बाट घणी।।

कदी आओ नी और हरिये पतंग री लिरिक्स

छोटू खान की उम्र – Chotu Khan Singer Age

इनका जन्म 1 जनवरी 2016 को हुआ था। इसके अनुसार इनकी उम्र अभी तक इनकी उम्र मात्र छ: वर्ष ही है।

बाल कलाकार छोटू खान का इंटरव्यू

बड़ा होकर गायक बनना चाहता है छोटू..

लाजवाब है गाने याद रखने की ताकत

छोटू खान को कोई भी गाना अगर एक बार सुनने को मिल जाए तो वह इसे एक बार में ही आसानी से याद कर लेता है। इनकी स्मरण शक्ति के लोग कायल है। इनकी मधुर आवाज का तो नशा ही कुछ और है।

शाही खानदानों में गाने का काम

इनके परिवार के लोग गाने-बजाने का काम अपनी पुरानी पीढ़ियों से करते आ रहें है। छोटू खान की टीम अच्छे खानदानों के ख़ुशी के मौके पर गाने बजाने का काम करती है। इनकी अच्छी खासी फीस भी होती है।

चाचा दिलावर खान है संगीत कोच

इस नन्हे कलाकार का परिवार शादी वगेरह प्रोग्राम में गाने बजाने का कार्य करता है। छोटू खान के चाचा दिलावर खान इस बाल कलाकार को सदा साथ रखते है। इनकी देखरेख में ही यह छोटा कलाकार दुनियां में धूम मचा रहा है।

FAQ

1. छोटू खान कौन है?

➡️छोटू खान एक छोटा सा राजस्थान का सिंगर है जो कि इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है

2. छोटू खान का जन्म कहाँ हुआ?

➡️इनका जन्म राजस्थान के एक छोटे से गाँव झिनझियाली-जैसलमेर में हुआ।

3. छोटू खान की उम्र कितनी है?

➡️इनका जन्म 1 जनवरी 2016 को हुआ था। इसके अनुसार इनकी उम्र अभी तक इनकी उम्र मात्र छ: वर्ष ही है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top