50 Low Investment Business Ideas – कम पूँजी में अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें

इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको टॉप 50 बिज़नेस आइडियाज (Low Investment Business Ideas) की List देने वाले है, जिन्हें आप कम पैसे( Low Investment) के साथ भी शुरू कर सकते है। low investment business ideas, business ideas, small business ideas, best business ideas, new business ideas, business ideas 2023, low investment business, business ideas in Hindi, business ideas in India, new business ideas 2023, new business ideas 2024 low investment high-profit business ideas, business ideas in India with small investment, small business ideas 2023, low investment high-profit business, business ideas for women.

Low Investment Business Ideas in Hindi

Table of Contents

 

new business ideas in hindi

आज के समय में हर व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहता है। हर कोई सोचता है कि अपनी भी पर्सनेलिटी हो और अपना ही नाम हो। लेकिन सबसे बड़ी समस्या पैसे की आती है और साथ में व्यवसाय की जानकारी की भी समस्या होती है। अगर आपके पास ये समस्या है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आप इस आर्टिकल को पढकर बिज़नस के बेहतरीन आइडियाज ले सकते हो।

50 Low Investment Business Ideas – कम पूँजी में अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप एक नया बिजनेस या छोटा काम शुरू करने की सोच रहे हैं और आपके पास सही आईडिया नहीं है। अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह अपना एक नया व्यापार (New Business) चालू करना चाहते हैं ,परंतु अच्छे बिजनेस उचित आईडियाज ना होने के कारण वे निराश हो जाते हैं। लोग यह सोचते है कि कोई भी नया काम शुरू करने के लिए खूब पैसा लगाना पड़ता है। यह कोई जरुरी नही है। ऐसे बहुत सारे बिज़नेस/व्यापार होते हैं जो कम पूंजी से भी शुरू किये जा सकते हैं। हम आपको आज के आर्टिकल में ऐसे 50 बिज़नेस आईडिया हिंदी में (50 Best Business Ideas in Hindi) बताएंगे। जो बिल्कुल कम पैसे में आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते है।

यूट्यूब से अनलिमिटेड पैसे कमाएं – Earn Money Online From You Tube

दोस्तो अगर हम सही मायनों में देखें तो आज के समय में अगर जीरो इन्वेस्टमेंट से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यूट्यूब(Youtube) सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। आपको इसमें कोई भी पैसे की या डॉक्यूमेंट की जरूरत नही है। आप मात्र अपनी एक ईमेल id और मोबाइल फ़ोन की जरूरत है। सबसे महत्त्वपूर्ण आपमें किसी भी क्षेत्र में टैलेंट होना चाहिए

 

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

 

आपको एक YouTube Accout बनाना है और जिस सेक्टर में आप वीडियो के माध्यम से कुछ सीखा सकें उसका एक अच्छा सा Video Upload करना है। वीडियो में कंटेंट अच्छा होना चाहिए। जैसे जैसे आप अच्छे अच्छे वीडियो बनाओगे वैसे-वैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जायेंगे और जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पुरे हो जायेंगे तो आप आपके यूट्यूब चैनल को कमाई से जोड़ सकते हो। आपको YouTube और Adsense की Term and Condition को Violate का भी ध्यान रखना जरुरी है।

ब्लॉगिंग और वैबसाइट से पैसा कमाना – Earn Money from Blogging and Website

आज का समय डिजिटल बन चूका है। आज के समय मे यह सबसे अच्छा बिज़नेस है, जिससे आप घर बैठे और अपने समयानुसार काम करके पैसा कमा सकते है । अगर आपमें लिखने का टैलेंट है तो आप यह काम बिल्कुल आसानी से कर पाएंगे।आपको कंप्यूटर में भी बेसिक नोलेज होना चाहिए। इसे स्टार्ट करने के लिए हमें थोडा पैसा लगाकर वेबसाइट का डोमेन नाम खरीदना होगा और कोई अच्छी और सस्ती होस्टिंग खरीदनी होगी।

 

low investment business ideas in hindi

 

आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट का वर्क बिल्कुल आसानी से कर पाओगे। इसके लिए आपको किसी टेक्निकल नोलेज की जरूरत नही होती है। आप अपने टैलेंट के अनुसार किसी सेक्टर को टारगेट करके आर्टिकल लिख सकते हो।

ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमाएं – Earn Money by Opening Beauty Parlor

यदि आप एक महिला हैं और अगर आपको किसी काम की तलाश हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस में बहुत ही कम पूंजी इन्वेस्ट के साथ शुरू किया जा सकता है। हाँ एक बात तो तय है कि आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हो तो उस बिजनेस के बारे में बेसिक नोलेज तो जरुरी है।

 

small business ideas

 

सबसे पहले आपको इसके लिए ब्यूटीशियन कोर्स (Beautician Course) करना है। यह कोर्स आप 3-4 महीने में कर लेंगे। तब आप आराम से एक अच्छा सा ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अपने घर में भी खोल सकते हैं। आजकल के समय में दिन प्रतिदिन मेकअप का दौर बढ़ता जा रहा है। इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है इस कारण आज के समय  ब्यूटी पार्लर काफी ट्रेंडी(trendy) और प्रॉफिटेबल(profitable) बिजनेस बन कर उभरा है। आजकल आपको शहर की हर गली में ब्यूटी पार्लर मिल जायेंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना – Make Money from Affiliate Marketing

आजकल के समय सब कुछ डिजिटल बन गया है। धीरे -धीरे ऑनलाइन वर्क बढ़ गया है।आप घर बैठे यह काम आसानी से कर पाएंगे। अगर हम बात करें कि प्रोडक्ट सेल का पूरा काम दिनोंदिन Online होता जा रहा है  बहुत सारे ऑनलाइन स्टोर खुल गए हैं । एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है कि हम किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से किसी प्रोडक्ट को सेल करवाएं उसमे हमें जो कंपनी कमीशन देती है वह एफिलिएट कमीशन(Affiliate Commission) कहलाता है

 

best business ideas

 

इस बिजनेस को एफिलिएट मार्केटिंग का नाम दिया जाता है। इसमें हम किसी कंपनी का सामान सोशल मीडिया, वेबसाइट या व्हाट्सएप के माध्यम से कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके कमिशन बना सकते है ।

ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाएं – Make Money from Graphic Designing

अगर आपके पास एक क्रिएटिव माइंड (Creative Mind) यानि खुराफाती दिमाग है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा आईडिया होगा। वर्तमान समय में ग्राफ़िक डिज़ाइन का वर्क बहुत ज्यादा जरुरी हो गया है। किसी भी प्रोडक्ट की सेल करनी हो तो उसका अट्रेक्टिव ग्राफ़िक होना चाहिए।

 

new business ideas

 

ग्राफ़िक डिज़ाइन का काम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अगर आप कंप्यूटर का बेसिक नोलेज रखते हो तो यह काम आसानी से कर पाएंगे। आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग की मदद से पोस्टर, चार्ट आदि बनाकर लोगों को सेल कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

एटीएम लगवा कर कमाई करना – Earn by Installing ATM

यदि आपके पास किसी भी बाज़ार के मार्केटिंग वाले एरिये में 100 वर्ग फुट की जगह है। और जगह लोकेशन अच्छे भीड़-भाड़ वाले इलाके में है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। उस जगह आप किसी बैंक का एटीएम लगवा कर अच्छा पैसा कमा सकते है।  इससे आप हर महीने 15 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

 

business ideas 2022

 

आपके इलाके में जिस बैंक का एटीएम मौजूद नहीं है। उस बैंक का एटीएम आप डायरेक्ट बैंक जाकर भी लगवा सकते हैं। अगर बैंक को जरूरत होगी तो बैंक आपके जगह पर एटीएम लगा देगा। इस एटीएम के किराये(Rent) के तौर पर हमें बैंक 15 से 30 हजार रुपए हर महीने देगा।

फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस – Photo copy & book-binding Earning

आज के दौर में फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का वर्क भी कम पैसे में शुरू किया जा सकता है अगर लोकेशन कोई ऐसी जगह है जिसके आसपास कोई विद्यालय ,कॉलेज या फिर कोई कोर्ट, कचहरी या तहसील हो तो आप वहाँ पर फोटो कॉपी तथा बुक बाइंडिंग का कार्य शुरू कर सकते हैं।

 

new business ideas 2022

 

इस बिजनेस में इनकम अच्छी है कार्य भी इतना हार्ड नही है और ना ही किसी टेक्निक नोलेज की जरूरत पड़ती है। अगर आपका बिजनेस सफल रहा तो यह बिजनेस आप को अच्छी खासी कमाई दे सकता है।

होम कैंटीन से पैसे कमाए – Home canteen Business in Hindi

आजकल  की भागदौड की जिन्दगी में लोग इतना व्यस्त हो गए है कि उनके पास इतना समय नहीं घर पर खाना बनाएं या बाहर खाना खाएं। जिस प्रकार आबादी बढती जा रही है और लोग व्यस्त हो रहें है तो होम कैंटीन की मांग भी बढ़ रही है। आज के समय सभी लोग घर जैसा साफ सुथरा खाना पसंद करते है। इसलिए जो लोग घर से बाहर रहते, या खाना नहीं बना सकते उनको इस प्रकार की होम कैंटीन की तलाश रहती है।

 

low investment business

 

इसलिए हमारे लिए होम कैंटीन का काम एक बढ़िया Business Idea हो सकता है। अगर हम यह काम शुरू करते है तो कम पैसो में अधिक प्रॉफिट कमा सकते है। अगर हम चाहे तो फूड पार्टनर ऐप से कांटेक्ट करके अपने कार्य को और बढ़ा सकते है। इस तरह आप अपने घर से ही जोरदार आमदनी कर सकते हैं।

रियल एस्टेट बिज़नेस से पैसे कमाएं – Real Estate Business

रियल एस्टेट बिज़नस एक ऐसा बिज़नस है जिसे आप अपनी इच्छानुसार गाँव और शहर कहीं भी जगह शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बिज़नस में रियल एस्टेट एजेंसी खोलनी होगी। इसमें कमीशन(Commission) माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

low investment high profit business ideas

 

यह प्रॉपर्टी डीलर का ही काम होता है आज के समय लोग प्लाट खरीदकर अपना घर बनवाना चाहते हैं वे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए Real Estate Agency यानि प्रॉपर्टी डीलर से सम्पर्क करतें है Real Estate Agency वाले प्रॉपर्टी खरीदने वाले से और बेचने वाले से 1 से 5% तक का कमीशन(Commission) लेते हैं।

नाश्ते की दूकान से पैसे कमाएं – Breakfast Corner Shop

आजकल की भागदौड़ में Breakfast Shop Business भी अच्छा वर्क हो सकता है। इस भागदौड़ के जीवन में बहुत सारे लोग गाँव से शहरों में काम धंधा करते है,जिसकी वजह से वे खाना भी बाहर खाते है। तो वे नास्ते से रूप में थोड़ा हल्का भोजन कर लेते है।

 

small business ideas 2022

 

अगर आप शहर में अच्छी लोकेशन में यह बिज़नेस शुरू करते है, तो आपका Business जल्द ही स्टैंड हो जाएगा। आप एक छोटी शॉप या ठेला पर Breakfast की Shop 15000-20000 रूपए के कम बजट में खोल सकते है।अगर आप ग्राहकों को अच्छी सुविधा देंगे और अच्छी क़्वालिटी का नाश्ता देंगे, तो आप इस छोटे से बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा लेंगे।

अचार का बिजनेस – Pickle Business

अचार भारत में स्वादिष्ठ खाद्य पदार्थ माना जाता है इसे हर भारतीय अपने भोजन में शामिल करना चाहेगा। आपको हर घर में कम से कम एकाध अचार जरुर मिलेगा। तो हर रसोई में यह जरूरत है तो हम एक अच्छे आप्शन के रूप में इसे एक छोटे बिजनेस का रूप दे सकते है।

 

business ideas in india with small investment

 

यह हमारे लिए एक अच्छा आईडिया हो सकता है। अचार व्यवसाय एक सुरक्षित और आसान विकल्प है। भारतीय बाजार में आचार की बहुत मांग में हैं। आप इस व्यवसाय को अपने घर में ही पर 15 ,000 -20,000 रुपये की छोटी पूंजी के साथ शुरू कर सकते हैं।

सजावट का काम – Decoration business

अगर आपके पास एक्स्ट्रा क्रिएटिव दिमाग (Creative Mind) है तो यह आइडियाज आपके लिए बेहतर रहेगा। आजकल यह बहुत ही ज्यादा फेमस होता जा रहा है। क्यों कि यह बिजनेस आधुनिकता की पहचान है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा बड़ा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। यह बिजनेस आपके दिमाग के अनुसार चलेगा।

 

business ideas for women

 

इस बिजनेस में आपको सजावट का काम करना होगा। जो भी आपका कस्टमर है उसके लिए डेकोरेशन(Decoration) का काम करना होगा। डेकोरेशन के काम को सीखना भी काफी आसान होता है। इसे निशुल्क ही यूट्यूब से वीडियो देख कर सीख सकते हैं। सजावट का काम ,किसी कार ,गाड़ियाँ या घर, ऑफिस, स्कूल में हो सकता है ।

बटन का बिजनेस – Button Business

यह बिजनेस भी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। बटन उद्योग में उपयोग किए जाने वाले सबसे आवश्यक ट्रिमिंग्स में से एक हैं इस बिजनेस की बाजार में बड़ी संभावनाएं हैं। बटन अलग-अलग तरीके से तैयार किए जाते है।

 

हाउसवाइफ के लिए घर बैठे कम लागत के बिज़नेस आइडियाज

 

प्लास्टिक,कपड़े और स्टील के बटन तैयार किए जाते हैं। कस्टमर के पास में भी अपनी इच्छानुसार वस्तु खरीदने के आप्शन हो जाते है। यह बिजनेस हम किसी भी स्थान पर कर सकते है। इसमें लगभग 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक के निवेश पर घर पर शुरू कर सकते हैं।

घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय – Home tuition

अगर आपके पास अच्छी डिग्री है और पढ़ाने का अच्छा टैलेंट है, तो यह आपके लिए ट्यूशन पढ़ाने का बहुत ही अच्छा विकल्प है। आज के समय में सब अपने बच्चों को एडवांस रखना चाहते है। गाँव हो या शहर हो सभी परिवारजन पढ़ाई को लेकर जागरूक हो चुके हैं। हर जगह अच्छे टीचरों जरूरत होती है।

 

कम पैसे में करें यह बिजनेस

 

आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। होम ट्यूशन आज एक अच्छा विकल्प है। जिसमे आपको बच्चों के घर जा कर पढ़ाना होता है। अगर बच्चों के घर जाकर पढ़ाने की बात हो तो अच्छी ट्यूशन फीस भी ली जा सकती है।
बच्चों को सही ढंग से पढ़ाकर आप स्टूडेंट की संख्यां बढ़ा भी सकते हो।

ऑनलाइन बुक स्टोर से पैसे कमाएं – Make Money Online Book Store

आज के समय सभी के पास समय की कमी है। कुछ लोगों को बुक्स या नॉवेल पढने का बहुत शौक होता है।आज के समय ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म आ चुके है। जहाँ हम ऑनलाइन ही कोई भी बुक पढ़ सकते है। कुछ लोग ऑनलाइन बहुत सी बुक्स खरीद कर मंगवाते हैं या फिर ऑनलाइन ही बुक्स को पढ़ना पसंद करते हैं।

 

कम पैसो में बिज़नेस कौनसा करे

 

ऐसे में हम ऑनलाइन बुक स्टोर का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें ज्यादा इन्वेस्ट नहीं आता है। इसके अलावा आप अपना ऑनलाइन एप्प(Online App) भी बनवा सकते हैं। इस ऑनलाइन एप्प से लोग ऑनलाइन बुक भी खरीदेंगे और ऑनलाइन ही पढ़ सकेंगे। इस प्रकार हम अच्छा पैसा कमा सकते है।

डाटा एंट्री व्यवसाय – Data Entry Business

आज के समय सब कुछ ऑनलाइन सा हो गया है। चाहे कोई भी काम हो ऑफिस या किसी भी संस्था का। अगर आपको कंप्यूटर का बेसिक नोलेज हो और हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग आती हो। डाटा एंट्री करने का वर्क घर बैठे कंप्यूटर या लैपटॉप से किया जा सकता है।

अगर आप ऑनलाइन सर्च करोगे तो बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो डाटा एंट्री का काम प्रोवाइड करवाती हैं। डाटा एंट्री का काम कोई भी स्टूडेंट या महिला या पुरुष आसानी से घर बैठे कर सकते है।डाटा एंट्री का काम करके घर की महिलाएं और बच्चे हजारों रुपए कमा रहें हैं। इस व्यवसाय में कुछ भी निवेश(Investment) नहीं करना पड़ता है, और कमाई भी अच्छी खासी हो जाती है।

मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान – Mobile Repairing Shop

कोई भी ऐसा काम नही है कि हम कर नही सकते ,लेकिन हमारे दिमाग में हुनर और कुछ एक्स्ट्रा दिमाग का होना भी जरुरी है यदि आपके पास टेक्निकल स्किल है तो आपके लिए मोबाइल रिपेयरिंग का वर्क सबसे अच्छा है। आजकल घर -घर में हर सदस्य के पास मोबाइल है।

 

कम पैसो में ज्यादा मुनाफा पाने वाले बिज़नेस

 

ऐसे में मोबाइल रिपेयर करने वालों की मांग भी बढ़ रही है। अगर आप इस कार्य में रूचि रखते है और आपके पास मोबाइल रिपेअर करने का अनुभव है तो आप आराम से मोबाइल रिपेयर करने का शॉप खोल सकते हैं। इस बिजनेस से आप कम इन्वेस्टमेंट में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top