Differerences between Plant and animal cell-पादप कोशिका एवं जन्तु कोशिका

आज की पोस्ट में हम पादप कोशिका एवं जन्तु कोशिका में अन्तर(Differerences between Plant and animal cell) को समझेंगे |

Differerences between Plant and animal cell

पादप कोशिका एवं जन्तु कोशिका में अन्तर (Differerences between Plant and animal cell)

    क्र.स.                 लक्षणपादप कोशिकाजन्तु कोशिका
1.कोशिका भित्ति (Cell wall)उपस्थित, मुख्यतः सेल्युलोज (Cellulose) की बनी होती है।अनुपस्थित।
2.लवक (Plastids) कोशिका द्रव्य में तीन प्रकार के लवक पाये जाते हैं- अवर्णी लवक वर्णी लवक (Leucoplast chromoplast) व हरित लवक (chloroplast)लवक (Plastids) अनुपस्थित  होते है।
3.रिक्तिका (Vacuoles)प्रारम्भ में छोटी किन्तु प्रौढ़ कोशिका में एक बङी रिक्तिका उपस्थित होती है। इसमें कोशिका रस भरा रहता है।रिक्तिकाएँ अनुपस्थित या अल्प विकसित होती है।
4. तारककाय (Centrosome)कुछ शैवालों एवं कवकों को छोङकर पादप कोशिकाएँ में तारककाय अनुपस्थित होता है।लगभग सभी प्राणि कोशिकाओं में तारककाय (Centrosome) उपस्थित होता है।
5.लयनकाय (Lysosome)कुछ पौधों को छोङकर अधिकांश पादप कोशिकाओं में अनुपस्थित।सामान्यता उपस्थित
6.सूक्ष्म रसांकुर  (Microvilli)अनुपस्थित।उपस्थित हो सकते हैं।
7.कोशिका द्रव्य विभाजन (Division of Cytoplasm)कोशिका विभाजन के समय दो संतति कोशिकाओं के बीच कोशिका की मध्य प्लेट पर नई कोशिका पटलिका का निर्माण प्रारम्भ केन्द्र से किनारो की ओर बढ़ता है।संतति कोशिकाओं के बीच बाहर से एक खाँच बनती है जो अन्दर की ओर बढ़ती हुई दोनों संतति कोशिकाओं को पृथक् कर देती है।
8.संचित खाद्य पदार्थ (Reserved Food Material)काबोहाइड्रेट मण्ड के रूप  में संचित होता है।अधिकतर ग्लाइकोजन तथा वसा के रूप में
संचित होता है।
9.तुर्क तन्तु (Spindle fibre)जीवद्रव्य में उपस्थित प्रोटीन में तर्कु बनते हैं।तर्कु तन्तुओं का निर्माण तन्तु तारक केन्द्र द्वारा होता है।

आज की पोस्ट में आपको पादप कोशिका एवं जन्तु कोशिका में अन्तर(Differerences between Plant and animal cell) के बारे में बताया गया ,हम आशा करते है  कि आप इसे  अच्छे से समझ गए होंगे |

ये भी पढ़ें ⇓⇓

राइबोसोम के कार्य 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top