अंजू बॉबी जॉर्ज – Anju Bobby George Biography in Hindi

आज के आर्टिकल में हम भारत के चर्चित एथेलेटिक्स अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George Biography in Hindi) के जीवन परिचय और उपलब्धियों के बारे में जानेंगे

अंजू बॉबी जॉर्ज – Anju Bobby George Biography in Hindi

Anju Bobby George

दोस्तो भारत की पहली और एकमात्र एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज का देश की उपलब्धियों में अमूल्य योगदान है।

इनके नाम दो बार ओलंपियन के नाम भारत की तरफ से लंबी कूद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। अंजू जॉर्ज बॉबी ने कठिन मेहनत से ही ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिस पर पूरा देश उन पर नाज़ करता है।

नामअंजू बॉबी जॉर्ज
जन्म19 अप्रैल 1977
जन्म स्थानचंगनशेरी, केरल, भारत
वर्तमान आयु45 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
पिताके. टी. मार्कोस
माताग्रेसी
पति/ कोचराबर्ट बॉबी जॉर्ज
आदर्श खिलाडीपी. टी. उषा
पेशा (Profession)लम्बी कूद खिलाड़ी
शिक्षास्नातक

अंजू बॉबी जॉर्ज का जन्म और शिक्षा

अंजू बॉबी जॉर्ज का जन्म (Anju Bobby George date of birth) 19 अप्रैल 1977 ई. को केरल में हुआ था। इनका जन्म केरल के कोट्टायम जिले के एक छोटे कस्बे चीरनचीरा में हुआ।अंजू की शुरूआती शिक्षा सेंट एनी गर्ल्स स्कूल चंगी ताचेरी से हुई। पढ़ाई के साथ – साथ इनकी रूचि खेल में भी थी।

अंजू 5 साल की छोटी उम्र से ही खेल स्पर्धाओं में भाग लेने लगी थी।इनके पिता का नाम के.टी.मार्कोस है और माता का नाम ग्रेसी है।अंजू को खेल में माता – पिता का पूरा सहयोग मिला, अपने माता – पिता और अपने देश के सपने को सच कर दिखाया है अंजू बेटी ने।

अंजू बॉबी जॉर्ज का खेल करियर – Anju Bobby George Sports Career

anju bobby george long jump

2003 ईपेरिस में ‘विश्व एथलेटिक्स’कांस्य पदक
1999दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिपरजत पदक
2002बुसान एशियाई खेलस्वर्ण पदक
2006एशियाई खेल, दोहारजत पदक
2007एशियन एथलेटिक्स
चैंपियनशिप ओमान
रजत पदक
2008एशियाई इंडोर
चैंपियनशिपदोहा (कतर)
रजत पदक

अंजू बॉबी जॉर्ज के सम्मान – Anju Bobby George Awards

  • 2004 में हुए एथेंस ओलंपिक में अंजू बॉबी को ध्वजवाहक का सम्मान प्राप्त हुआ ।
  • 2004 में अंजू बॉबी जार्ज को भारत सरकार द्वारा ‘राजीव गाँधी खेल रत्न’ सम्मान प्रदान किया गया।
  • 2002-2003 : अर्जुन पुरस्कार।
  • साल 2004 : पद्मश्री।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top