राजस्थान के मेले – Rajasthan Ke Mele || राजस्थान के प्रमुख मेले

आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के मेले (Rajasthan Ke Mele) विस्तार से पढ़ेंगे, इनसे जुड़े तथ्यों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

राजस्थान के मेले – Rajasthan Ke Mele

Rajasthan Ke Mele

  • राजस्थान के मेले
  • पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेले एवं उत्सव
  • राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मेले

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम उपरोक्त टाॅपिक्स के बारें में जानकारी प्राप्त करेंगें ⇑⇑⇑

नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुुत-बहुत स्वागत है। आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

 

राजस्थान के मेले

राजस्थान के मेले

मेलास्थानतिथि
फूलडोल मेला शाहपुरा, भीलवाङाचैत्र कृष्णा प्रतिपदा से पंचमी तक।
धनोप माता का मेलाधनोप गांव, भीलवाङाचैत्र कृष्णा एकम् से दशमी तक।
शीतला माता मेलाशील डूंगरी, चाकसु  (जयपुर)चैत्र कृष्णा अष्टमी।
ऋषभ देव मेलाऋषभ देव (धूलेव) उदयपुरचैत्र कृष्णा अष्टमी-नवमी।
जौहर मेलाचित्तौङ दुर्ग, (चित्तौङगढ़)चैत्र कृष्णा एकादशी।
मल्लिनाथ पशु मेलातिलवाङा, (बाङमेर)चैत्र कृष्णा 11 चैत्र शुक्ला 11 तक।
घोटिया अम्बा मेलाघोटिया, बाङमेरचैत्र अमावस्या।
कैला देवी मेलाकैला देवी, करौली चैत्रशुक्ला एकम से दशमी
गणगौरजयपुर व उदयपुरचैत्र शुक्ला तीज।
घुङलामारवाङचैत्र शुक्ला तीज।
राम-रावण मेला बङी सादङी चित्तौङगढ़चैत्र शुक्ला दशमी।
श्री महावीर जी मेला महावीर जी, करौलीचैत्र शुक्ला त्रयोदशी से बैसाख कृष्णा द्वितीया तक।
सेवङिया पशु मेलारानीवाङा, जालौरचैत्र शुक्ला एकादशी।
बाणगंगा मेला विराट नगर, जयपुर बैसाख पूर्णिमा।
गोमती सागर मेलाझालरापाटन, झालावाङबैसाख पूर्णिमा।
मातृकुण्डिया मेलारशमी, चित्तौङगढ़बैसाख पूर्णिमा।
गोतमेश्वर मेलागोतमेश्वर, (अरनोद) प्रतापगढ़बैसाख पूर्णिमा।
सीतामाता मेलासीतामाता प्रतापगढ़  ज्येष्ठ अमावस्या।
सीता बाङी का मेला सीता बाङा, बारांज्येष्ठ अमावस्या।
गंगा दशहरा मेला कामां, भरतपुरज्येष्ठ सुदी सप्तमी से बारस तक।
कल्पवृक्ष मेलामांगलियावास, अजमेरहरियाली अमावस्या।
गुरुद्वारा बुड्ढाजोहङ मेला गंगानगरश्रावण अमावस्या।
तीज जयपुरश्रावण शुक्ला तृतीया।
चारभुजानाथ मेलामेङता सिटी, नागौरश्रावण शुक्ला एकादशी से सात दिन तक।
कजली तीज बूंदीभाद्रपद कृष्णा तृतीया।
जन्माष्टमीनाथद्वारा (राजसंमद)भाद्रपद कृष्णा अष्टमी।
गोगानवमी गोगामेढ़ी, हनुमानगढ़भाद्रपद कृष्णा नवमी।
रानी सती का मेला झुंझुनू भाद्रपद अमावस्या।
रामदेवरा का मेलारामदेवरा(रुणिचा), पोकरण जैसलमेरभाद्रपद शुक्ला 2 से 11 तक।
गणेशजी का मेलारणथम्भौर (सवाईमाधोपुर)भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी।
सवाईभोज मेला सवाईभोज, आसींद, भीलवाङा भाद्रपद शुक्ला अष्टमी।
भर्तृहरि मेलाभर्तृहरि, अलवरभाद्रपद शुक्ला अष्टमी।
खेजङली मेलाखेजङली जोधपुरभाद्रपद शुक्ला दशमी।
दशहरा मेलाकोटाआश्विन शुक्ला दशमी।
मीरां महोत्सव चित्तौङगढ़आश्विन पूर्णिमा।
अन्नकूट मेलानाथद्वारा, राजसंमदकार्तिक शुक्ला एकम्।
पुष्कर मेलापुष्कर, अजमेर कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा।
कपिलधारा का मेला सहरिया क्षेत्र, बारां कार्तिक पूर्णिमा।
चन्द्र्रभागा मेलाझालरापाटन, झालावाङकार्तिक पूर्णिमा।
कपिलमुनि का मेलाकोलायत, बीकानेरकार्तिक पूर्णिमा।
बजरंग पशु मेला सिणधरी, बाङमेरमार्गशीष कृष्णा तृतीया।
मानगढ़धाम मेला (आदिवासियों का मेला)मानगढ़धाम बांसवाङामार्गशीष कृष्णा तृतीया।
नाकोङा जी का मेलामेवानगर, बाङमेरपोष कृष्णा दशमी।
श्री चौथमाता का मेलाचौथ का बरवाङा, स. माधोपुरमाघ कृष्णा चतुर्थी।
बेणेश्वर मेलाबेणेश्वर, डुँगरपुरमाघ पूर्णिमा।
शिवरात्रि मेलाशिवाङ, सवाई माधोपुरफाल्गुन कृष्णा 13
एकलिंग जी मेला कैलाशपुरी, उदयपुरफाल्गुन कृष्णा 13
डाडा पम्पाराम का मेला पम्पाराम का डेरा, गंगानगर फाल्गुन माह।
वीरातरा माता का मेलावीरातरा, बाङमेरचैत्र भाद्रपद व माघ शुक्ला 14
करणी माता का मेलादेशनोक, बीकानेरचैत्र व आश्विन की नवरात्रा में।
नागणेची माता का मेला बीकानेर नवरात्रा।
जीणमाता का मेलारेवासा ग्राम, सीकरचैत्र व आश्विन के नवरात्रा
शाकम्भरी माता का मेलाशाकम्भरी, सांभरचैत्र व आश्विन की नवरात्रा
दधिमाता का मेला गोठ मांगलोद, नागौरचैत्र व आश्विन शुक्ला 8
इन्द्रगढ़/बीजासन

माता का मेला

 इन्द्रगढ़, बूंदीचैत्र व आश्विन नवरात्रा तथा बैसाख पूर्णिमा।
लोहार्गल मेलालोहार्गल, झुंझुनूभाद्रपद कृष्णा नवमी से अमावस्या तथा चैत्र में सोमवती अमावस्या।
मारकण्डेश्वर मेला सिरोहीभाद्रपद शुक्ला 11 एवं बैसाख पूर्णिमा।
चन्द्रप्रभु मेलातिजारा, अलवरफाल्गुन शुक्ला सप्तमी व श्रावण शुक्ला दशमी।
बृज महोत्सवभरतपुरफरवरी।
गोतमेश्वर (भूरिया बाबा) मेलागोतमेश्वर, पाली13 अप्रेल, से 15 मई।
डिग्गी कल्याण का मेलाडिग्गी, मालपुरा, टोंकअक्टूबर
ख्वाजा मुइनद्दीन चिश्तीका उर्स अजमेररज्जब माह की 1 से 6 तारीख तक
गागरोन उर्स गागरोनझालावाङज्येष्ठ शुक्ल एकम (चांद से)।
मल्लिक शाह पीर का उर्स जालौर दुर्ग
नरहर पीर जी का मेलानरहङ, झुंझुनूंकृष्ण जन्माष्टमी
गलियाकोट उर्स गलियाकोट, डूंगरपुरमुहर्रम-27

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले राजस्थान के मेले एवं उत्सव

 

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेले एवं उत्सव

मेले एवं उत्सव स्थानमाह
पतंग महोत्सवजयपुर14 जनवरी
ऊंट महोत्सवबीकानेरजनवरी।
मरु महोत्सव जैसलमेरजनवरी-फरवरी
हाथी महोत्सवजयपुरमार्च
मेवाङ महोत्सवउदयपुरअप्रेल
मत्स्य महोत्सवअलवरसितम्बर-अक्टूबर
एडवेंचर स्पोर्ट्सकोटा-बूंदी फरवरी
ग्रीष्म महोत्सव मांउट आबू एवं जयपुरमई-जून
मारवाङ महोत्सवजोधपुरअक्टूबर
दशहरा महोत्सवकोटाअक्टूबर
पुष्कर मेलाअजमेरअक्टूबर-नवम्बर
बागङ मेला डूंगरपुर नवम्बर
शेखावटी महोत्सवसीकर, झुंझुनूं, चुरु फरवरी
शरद महोत्सवमांउट आबूदिसंबर
बूंदी उत्सवबूंदीनवम्बर-दिसम्बर
आभानेरी उत्सव दौसा दिसंबर
बेणेश्वर मेलाडूंगरपुरफरवरी
महावीर मेलाकरौलीअप्रेल
नागौर मेलानागौरजनवरी-फरवरी
कजली तीजबूंदीअगस्त
तीज उत्सवजयपुरअगस्त
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्वकामां, भरतपुरअगस्त
चन्द्रभागा मेलाझालरापाटन, झालावाङअक्टूबर-नवम्बर
बृज महोत्सव भरतपुर फरवरी
कैलादेवी मेलाकरौलीअप्रेल
डीग महोत्सव डीग, भरतपुरजन्माष्टमी
बाङमेर बैलनू महोत्सवबाङमेरअप्रेल
पंतग महोत्सवजयपुरजनवरी
मीरां महोत्सव चित्तौङगढ़अक्टूबर
गणगौर मेलाजयपुरमार्च

 

राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मेले

 

राजस्थान में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मेले

पशु मेलास्थानआयोजित माह
श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाङा (बाङमेर)चैत्र कृष्णा 11 चैत्र शुक्ला 11 (अप्रेल) यह मेला लूनी नदी के किनारे भरता है।
श्री बलदेव पशु मेलामेङता, नागौरचैत्र शुक्ला 1 से पूर्णिमा तक (अप्रेल)
श्री तेजाजी पशु मेलापरबतसर, नागौरश्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या (अगस्त)
श्री रामदेव पशु मेला नागौरमार्गशीष शुक्ला एकम् के माघ पूर्णिमा (फरवरी)
श्री गोमती सागर पशु मेला झालरापाटन, झालावाङ बैसाख सुदी 13 से ज्येष्ठ बुदी 5 तक (मई)

ये भी जरूर पढे ⇓⇓⇓

राजस्थान का एकीकरण जरूर पढ़ें 

राजस्थान के स्वतन्त्रता सैनानी

मेवाड़ का इतिहास

राजस्थान की मिट्टियाँ

राजस्थान के प्रमुख महल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top