उमरान मलिक – Umran Malik Biography in Hindi || Indian Cricketer

आज के आर्टिकल में हम देश के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik Biography in hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। Umran Malik Biography, Date of birth, Birth place, Caste, Career, Age, Father name, Mother name, Girlfriend, Wife Coach, Cricket team, Profession, IPL

उमरान मलिक का जीवन परिचय – Umran Malik Biography in hindi

उमरान मलिक

About Umran Malik

नामउमरान मलिक
उपनाममलिक
जन्म22 नवम्बर 1999
स्थानश्रीनगर, जम्मू कश्मीर
उम्र22 साल
पेशाक्रिकेटर (तेज गेंदबाज)
प्रसिद्ध3 अक्टूबर 2021 को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान किसी भारतीय द्वारा आईपीएल का सबसे तेज़ ओवर फेंकना
बेटिंग स्टाइलदांए हाथ से
बोलिंग स्टाइलदांए हाथ से (फ़ास्ट 150+)
रोलआल राउंडर
ऊंचाई (लगभग)सेंटीमीटर में- 180 सेमी
मीटर में- 1.80 वर्ग मीटर
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
आईपीएल टीमसनराइज हैदराबाद (Hyderabad)
आईपीएल डेब्यू2021
जर्सी नम्बर24 (IPL)
कोचरणधीर सिंह मिन्हास
राशि चिन्हवृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
शैक्षिक योग्यतादसवीं
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

उमरान मलिक का प्रारम्भिक जीवन

इनका जन्म 22 नवम्बर 1999 (श्रीनगर) को एक सामान्य परिवार में हुआ। इनके पिता जी अब्दुल मलिक की फल और सब्जियों की एक दुकान है। उमरान मलिक ने चार-पाँच साल पहले ही ​क्रिकेट में अपना केरियर शुरू किया। काफी विपरीत परिस्थितियों में मलिक टेनिस बॉल से खेलते—खेलते अपना कैरियर बना चुके है।

उमरान मलिक का कैरियर

इन्हें सबसे पहले जम्मू में अंडर-19 ट्रायल के लिए चुना गया था। इसके बाद वे जम्मू कश्मीर टीम में चुने गए। जम्मू कश्मीर के अनुभवी कोच परवेज रसूल और इरफान पठान ने इनकी काफी सहायता की। परवेज रसूल कहते है, ‘उमरान मलिक की बॉलिंग से हमारी जूनियर खिलाड़ी डरते थे।’
इन्होंने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इन्होंने आइपीएल 2021 में सनराइज हैदराबाद टीम में डेब्यू किया और पहले ही मैच में 151 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डालकर सबको हैरत में डाल दिया। मलिक ने आइपीएल में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज गेंद डाली।

विशेष : हाल ही में टाटा आईपीएल 2022 में उमरान ने 154 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ़्तार से बोलिंग की है ,इसके अलावा इन्होने एक मैच में 5 विकट भी लिए है। टाटा आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने उमरान को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था।

टी-20 में पहला पंजा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यानी टाटा आईपीएल 2022 में जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी से सबकी परीक्षा ले रहें हैं। टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच में उमरान ने जमकर कहर बरपाया और 5 विकेट लिए।

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इन्हें नेट गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया था। आइपीएल 2021 में मलिक को अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला। हालाँकि यह मैच हैदराबाद की टीम हार गई लेकिन उमरान की तेज गेंदों ने सभी का दिल ​जीत लिया। मलिक ने इस मैच में 4 ओवर डाले और मात्र 27 रन दिए। हालांकि विकेट नहीं ले पाए, किन्तु अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों में खौफ जरूर पैदा कर दिया।

उमरान मलिक का पारिवारिक परिचय – Umran Malik Family

umran malik family

इनके पिता जी का नाम अब्दुल मलिक है। इनकी दो बड़ी बहनें है। मलिक अभी अविवाहित है। इनके पिता जी फल और सब्जियों की दुकान चलाते है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकट टीम में उमरान मलिक

जम्मू-कश्मीर के चर्चित तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के खत्म होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही रुकें। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने इनको सिलेक्ट किया गया था। विशेष बात ये है कि अभी इन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकट टीम का नेट बॉलर के रूप में चुना है।

 

यूँ हुई उमरान की सनराइजर्स हैदराबाद टीम में एंट्री

आइपीएल 2021 में जब सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन के कोविड-19 के चलते बाहर होने से जब तेज गेंदबाज का विकल्प तलाशा गया, तो उमरान मलिक का नाम सुझाया गया। यहीं से इनका हैदराबाद टीम में चयन कर लिया गया। इन्होंने अपने पहले ही मैच में 151 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर रिकॉर्ड बना दिया।

इरफान पठान ने नई दिशा दी उमरान मलिक को

उमरान मलिक ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में T-20 फोर्मेट में रेलवे के खिलाफ पहला मैच खैला था। इस मैच में इन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 24 रन देकर 3 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया। इस प्रदर्शन की इरफान पठान ने काफी प्रशंसा की। तब इनका नाम चर्चा में आने लगा। अभी से यह उम्मीद की जाने लगी है कि आने वाले IPL में इस खिलाड़ी की ​नीलामी करोड़ों में होगी।

दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ उमरान भारतीय ‘ए’ टीम में

आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सुर्ख़ियों में आने वाले जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम ‘ए’ में शामिल किया गया था।

क्रिकेट में बोलिंग प्रदर्शन-

FormatMWEcon
IPL 2022915
IPL 2021216.00
T-20 2021346.00
List-A 2021119.80

उमरान मालिक का नेटवर्थ

वार्षिक आय5 करोड़
कुल सम्पत्ति15 करोड़

FAQ   – Umran Malik

1. उमरान मलिक कहाँ के निवासी है ?

उत्तर— श्रीनगर, जम्मू कश्मीर


2. उमरान मलिक का जन्म कब हुआ ?

उत्तर— 22 नवम्बर, 1999 ई.


3. उमरान मलिक की बॉलिंग स्पीड कितनी है ?

उत्तर— 157.06 किमी./प्रति घंटा


4. उमरान मलिक ने आईपीएल में डेब्यू कब किया था?

उत्तर –  2021 में


शटलर कृष्णा नागर कौन है

Bigg Boss Season 15 Contestant List 

Doodle Champion Island Games

Carrom Board Rules in Hindi

At The Rate Kya Hota Hain

What is a Referral Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top