शटलर कृष्णा नागर – टोक्यो पैरालंपिक में जीता गोल्ड || Shuttler Krishna Nagar

शटलर कृष्णा नागर – Shuttler Krishna Nagar, Tokyo Paralympics 2020, Krishna Nagar gold medal win Tokyo Paralympics 2020, Krishna Nagar Biography in Hindi, Badminton Player, Tokyo Paralympics 2021, Biography in Hindi, Krishna Nagar age, Final, Ranking, Medal, Religion, Caste, Career, Marriage, Birth Place, Medals, Education.

आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है ,उभरते भारतीय शटलर खिलाड़ी कृष्णा नागर(Krishna Nagar) के बारे में ,इनके बारे में दिलचस्प जानकारी हम पढेंगे

शटलर कृष्णा नागर – Shuttler krishna Nagar Biography in Hindi

शटलर कृष्णा नागर

भारतीय शटलर कृष्णा नागर (Krishna Nagar) टोक्यो पैरालंपिक(Tokyo Paralympics 2020) बैडमिंटन में पुरुष एकल क्लास एसएच6 फाइनल में जीत चुके है। टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाडियों का होंसला चरम पर है . कृष्णा नागर ने देश को टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल दिला कर नाम रोशन किया है .

पैरालंपिक में भारत को दिलाया 19वां मेडल

इन्होने फाइनल में मान काई चू(CHU M.K.) को 21-17,16-21,21-17 से हराया। इन्होंने सेमीफाइनल में योयोगी नेशनल स्टेडियम में ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूंब्स को हराया था।

टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा ने जीता गोल्ड – krishna nagar gold medal win Tokyo Paralympics 2020

अब स्वर्ण पदक के लिए नागर अब मान काई चू को फाइनल में हराया ।

पैरालंपिक खेलों से पहले नागर ने कहा था , “कि यह मेरे लिए गौरवशाली क्षण है कि मैं तब पैरालंपिक खेलों का हिस्सा बनूंगा, जबकि पैरा बैडमिंटन इसमें पदार्पण करेगा। मैं स्वर्ण पदक जीतकर इसे यादगार बनाने की कोशिश करूंगा. मेरा एकमात्र लक्ष्य पहला स्थान हासिल करना है.”

कृष्णा नागर का जीवन परिचय – Krishna Nagar ka Jeevan Parichay

नामकृष्णा नागर
निक नेमकृष्णा
देश भारत
राज्यराजस्थान
जन्म12 January 1999
पिता का नामसुनील नागर
शिक्षास्नातक
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
खेलबैडमिंटन
गृह जिलाजयपुर
ऊम्र22 वर्ष
भार40 Kg
लम्बाई4.6 फीट
आंखों का रंगकाला
विश्व रैंकिंगदूसरी
कोचगौरव खन्ना
इवेंटSH6 कैटेगरी

कृष्णा नागर का परिवार – Krishna Nagar Family

इनके पिता का नाम सुनील नागर है जो पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है और इनकी माता का नाम इंद्रा नागर है। वे एक सकुशल गृहणी है।

कमजोरी बनी कृष्णा नागर की ताकत:

बचपन में दो साल के थे तभी डॉक्टर्स ने कह दिया था कि इसकी लम्बाई ज्यादा नहीं बढ़ेगी। ये इनका दुर्भाग्य ही रहा कि कृष्णा नागर की लम्बाई 4.6 फीट ही रही। परिवार में भाई-बहन, माता-पिता सभी की हाइट सामान्य है।

जब छोटे थे गली में बच्चों के साथ बैडमिंटन खेलते थे। पर उनका जूनून बहुत प्रभावशाली था। कुछ बड़ा करने का था। जुलाई 2017 में एक दिन एसएमएस स्टेडियम(SMS Stadium)आए तब यहां बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला। जयपुर बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत और कोच यादवेन्द्र सिंह ने ही कृष्णा में वो प्रतिभा तराशी जो आज निखर रही है।

कृष्णा नागर के कोच – Krishna Nagar Badminton Player Coach

कृष्णा नागर के कोच गौरव खन्ना जी है। वे कृष्णा नागर की खेल की हर समय तारीफ करते है। इन्होने कृष्णा को कड़ा परिश्रम करवाया ,उसी का परिणाम है कि कृष्णा ने आज स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

दुनिया के नंबर 1 और 2 खिलाड़ी को हरा चुके हैं

कृष्णा पैरा एशियन गेम्स, पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेडल जीत चुके हैं। मजेदार बात यह भी है कि इन्होने दुबई में हुई दूसरी फाजा-पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर-1 और 2 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों को क्रमशः सेमीफाइनल और फाइनल में हराया हैं। और अब ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूंब्स को सेमीफाइनल में हराया है।

दुबई पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2019

कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने पुरूष एकल एसएस6 सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक जैक शेफर्ड को हराने के बाद नागर ने फाइनल में इंग्लैंड के विश्व में नंबर दो क्रिस्टीन कूम्ब्स को 20-22, 25-23, 21-12 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था ।

कृष्णा नागर का खेल केरियर:

2018एशियन पैरा गेम्स ब्रॉन्ज
2018थाईलैंड पैरा बैडमिंटन ब्रॉन्ज
2019फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन 2 गोल्ड
2019तुर्की पैरा बैडमिंटन 3 सिल्वर
2019युगांडा पैरा बैडमिंटन 2 गोल्ड
2019युगांडा पैरा बैडमिंटन 2 गोल्ड
2019जापान पैरा बैडमिंटन 2 गोल्ड
2019थाइलैंड पैरा बैडमिंटन गोल्ड, सिल्वर
2019डेनमार्क पैरा बैडमिंटन सिल्वर, गोल्ड
2019आइरिश पैरा बैडमिंटन सिल्वर, ब्रॉन्ज
2020पेरू पैरा बैडमिंटन 2 गोल्ड
2020ब्राजील पैरा बैडमिंटन सिल्वर
2021टोक्यो पैरालंपिक,गोल्ड मेडल

WinZO Game App क्या है

Bigg Boss Season 15 Contestant List 

Doodle Champion Island Games

Carrom Board Rules in Hindi

At The Rate Kya Hota Hain

 What is a Referral Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top