Motivational Quotes in Hindi – 1000+ बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

आज के आर्टिकल में हम 1000+ बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes in Hindi) को पढेंगे ,हमें इतना विश्वास है कि आपको ये मोटिवेशन विचार बहुत पसंद आएंगे। Motivational Quotes in Hindi, Motivational Thoughts in Hindi, Motivation in Hindi,Success Quotes in Hindi, Inspirational Quotes in Hindi, Motivational Quotes in Hindi for Success, Positive Quotes in Hindi, Motivational lines in Hindi, Life Motivational Quotes in Hindi.

Motivational Quotes in Hindi – मोटिवेशनल कोट्स

motivational thoughts in hindi

दोस्तो जैसा कि आप जानते होंगे कि मोटिवेशन विचारों का जीवन में कितना महत्त्व है। हर किसी इंसान के जीवन में उतार – चढाव आते रहते है, क्यों कि जीवन एक हार – जीत का खेल है। कुछ ऐसे  इंसान होते है जो जीवन में थोड़ी सी मुसीबत आते ही निराश हो जाते है। वहीं कुछ ऐसे होते है जो निराशा को पास में ही नहीं आने देते वे सदा पोजिटिव रहतें है। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे मोटिवेशन कोट्स (Quotes) का खज़ाना लेकर आए है। अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया तो 100 % आप जीवन में बदलाव कर लेंगे।

Motivational Thoughts in Hindi

जिस दिन आप अपनी सोच को बड़ा कर लेंगे,
उसी दिन से बड़े-बड़े लोग, आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे।

पाना है सफलता जो तुमको,

तो खुद को तुम आजाद करो।

मत डरो किसी मुसीबत से,

अपने हौसले को फौलाद करो।

एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे।

तो जीतने वाला अपने जीत की खुशी को खो देता है।।

अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढना पड़ता है।।

अपनी तुलना दुसरो से ना करें,
हर फल का स्वाद अलग-अलग होता है।

कहती है ये दुनियांं, बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है, बस एक बार और सही।

हर दर्द की एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है।

जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो राह दिखाने वाला गुरु ही होता है,
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता है।

एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है,
विभाजन से हमारा पतन होता है।

दुनियां को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हे दुनियां कुछ करने लायक नहीं समझती।

Success Quotes in Hindi

success quotes in hindi

हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे

हम पैरों से नहीं होंसलो से उड़ान भरतें  है

जो आप सोच सकते हो, वो सब कर भी सकते है,
इसलिए खुद पर विश्वास रखिये, अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहिए।

हर खुशी को खुशी मत समझना
हर गम को गम मत समझना
अगर जिंदगी मे कामयाबी को पाना है
तो खुद को किसी से कम मत समझना।

खुद पर हो विश्वास और कर्म पर हो आस्था ,
फिर कितनी ही बाधा आये, मिल जाता है रास्ता।

अजीब सी जंग है
ये किस्मत मुझे जीतने नहीं दे रही हैं,
और मैं हार मानने वाला नहीं हूँ।

ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तों,

कुदरत चिड़िया को खाना जरूर देता है, लेकिन घोंसले में नहीं।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

संघर्ष के समय कोई नज़दीक नहीं आता, और
सफलता के बाद किसी को आमंत्रित नहीं करना पड़ता।

Inspirational Quotes in Hindi

motivational quotes in hindi for success

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।

जो आदमी अपने आपको दुसरो से कम समझते हैं,
वो लोग कामयाब नहीं हो पाते।

मेहनत इतनी कर कि किस्मत भी बोल उठे।।
ले ले ये तो तेरा हक था।

जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है ।

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इमितहान बाकी है,
अभी- अभी तो मैने लांघा है समुंदर ,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

मंजिले उन्ही को मिलती हैं,
जिनके इरादे मजबूत होते हैं।

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं,
तुम नहीं कर सकते।

दो अक्षर का होता है ‘लक’,
ढाई अक्षर का होता है ‘भाग्य’,
तीन अक्षर का होता है ‘नसीब’,
साढ़े तीन अक्षर का होती है ‘किस्मत’,
मगर यह चारों के चारों,
चार अक्षर के शब्द ‘मेहनत’ के सामने बोने हैं।

Motivational Quotes in Hindi for Success

motivational quotes in hindi for students

दूसरों के अपेक्षा अगर आपको देर से सफलता मिलती हैं,
तो चिंता मत कीजिए छोटे घर अक्सर जल्दी बन जाया करते हैं
और महल बनने में समय लगता है।

हालात चाहे जैसे भी हो
धड़कनों में नशा जीत का ही होना चाहिए।

ज़िन्दगी में ‘धोखा’ खाना बहुत जरूरी है
क्योंकि “चलना” माँ बाप सीखा देते है
पर “संभलना” खुद सीखना पड़ता है।

जैसा हम जीवन की कल्पना करेंगे,
वैसा ही जीवन पाएंगे।

लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है,
जिसे करना सबके बस में नहीं होता।

जब लोग कहने लगे कि तुम पागलों की तरह सोचते हो,
तो समझ जाना कि तुम सही हो ।

कभी भी हार को दिल पर मत लगाएं,
और हारकर घर पर मत बैठ जाएं,
क्योंकि कभी कभी एक अच्छा खिलाड़ी भी
जीरो पर आउट हो जाता है।

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझ लेना बेहतर होता है।

उदाहरण देना बहुत आसान है,
परन्तु उदाहरण बनना बहुत मुश्किल है,
इसलिए उदाहरण मत दो बल्कि उदाहरण बनो।

Positive Quotes in Hindi

best motivational quotes in hindi

हौसलों के आगे कोई पर्दा नहीं होता,
कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता,
दिल में हो जज्बा कुछ कर दिखाने का,
तो जलते हुए दीए को भी आंधियों का डर नहीं होता।

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता,
लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है।

तू कोशिश तो कर राह निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
तू अर्जुन सा लक्ष्य साध निशाना लगा,
फिर एक दिन मरूस्थल में भी जल निकलेगा।

सब कुछ विचारो पर ही निर्भर होता है,
जैसा इंसान सोचता है वैसा ही बन जाता है।

बिस्तर से इतना प्यार भी मत कर,
कि मंजिल ख्वाब बन कर रह जाये,
अगर ख्वाहिश है तुझे मनचाही चीज पाने की,
तो फिर हिम्मत भी दिखा कुछ कर दिखाने की।

ज़िन्दगी से हम कुछ उधार नहीं लेते
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर।

Life Motivational Quotes in Hindi

motivational status in hindi

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,

क्योंकि लौटने पर आपको उतनी दूरी तय करनी पड़ेगी,

जितनी दुरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है।

इस दुनियांं में आपका परिचय केवल
आपकी सफलता ही करवा सकती हैं ।

जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।

तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता,
रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता,
दुनियां को जीतने का हौसला रखो,
एक बार हारने से कोई फ़कीर नहीं बनता,
और एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता।

बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है।

लक्ष्य को पाने की चिंगारी रखो सीने में,
संघर्ष से मत डरो, तभी मजा है जीने में।

खेल तो हर कोई खेलता है,
लेकिन बाजीगर वही है,
जो अन्त तक टिकता है।

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर,

अपना भाग्य खुद लिख सकते है और,

अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता,

तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।

हर कोशिश में सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।

दुनियांं का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता।

जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे होते है,
उनके किस्मत के पन्ने भी कभी खाली नही होते।

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

Best Motivational Quotes in Hindi

quotes in hindi motivational

अभ्यास हमें बलवान बनाता है,
दुख हमें इंसान बनाता है,
और हमें विनम्रता सिखाती है,
जीत हमारी व्यक्तित्व को निखारती है,
लेकिन सिर्फ विश्वास ही है,
जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते।

आपके पास सिर्फ दो ही विकल्प है,
या तो डर से हार जाइए,
या डर को हरा दीजिए।

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है।

मेरे जीने का तरीक़ा ज़माने से अलग है,
मैं इशारों पे नहीं ज़िद पर जीता हूँ।

हम दूसरों की सफलता को स्वीकार
नहीं करते तो वह ईर्ष्या बन जाती है,
यदि स्वीकार कर लेते है तो
प्रेरणा बन जाती है।

रुकावटें आती है सफलता की राहों में
ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है
जो हार नहीं मानता।

जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया,
मुश्किल क्या आसान क्या,
ठान लिया तो ठान लिया।

जिंदगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है।

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है,
खुली आँखो में वही सपना होता है।

कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए।

होकर मायूस न यूँ शाम की तरह ढलते रहिये,
जिंदगी एक भोर है,
सूरज की तरह निकलते रहिए।

Self Motivational Quotes in Hindi

life motivation in hindi

तू अपनी खूबियां ढूंढ खामियां निकालने के लिए लोग हैं ना,
अगर रखना है कदम तो आगे रख पीछे खींचने के लिए लोग हैं ना,
सपने देखने हैं तो ऊंचे देख नीचा दिखाने के लिए लोग हैं ना,
तू अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का जलने के लिए लोग हैं ना,
प्यार करना है तो खुद से कर नफरत करने के लिए लोग हैं ना।

जिंदगी खेलती उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक जैसे है
मगर हौसले सबके अलग-अलग,

कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।

कामयाब होने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती,
अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते हैं।

सफ़ल व्यक्ति कभी कोई बहाना नही बनाते,
बल्कि वो हर काम को बिना समय खराब किये करने का प्रयास करते है।

हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है,
लेकिन उससे पहले एक दिन आसमान छूकर दिखाना होता है।

शुरुआत करने के लिए,
महान होने की जरूरत नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए,
शुरुआत की जरुरत है।

आप उस दिन कामयाब इंसान बन जाएँगे,
जिस दिन आपके बच्चों ने ये कह दिया कि मुझे सिर्फ और सिर्फ अपने पापा के जैसे बनना है,
उस दिन समझो आप कामयाब इंसान बन गए।

जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

अपने हौसलों को तुम खोना नहीं,
वक्त विषम है पर तुम रोना नहीं,
गुजर जाएगा ये दिन भी इक दिन,
भय का बीज मन में तुम बोना नहीं।

जो चलते हो मंजिल की और वो शिकवे नहीं किया करते,
जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते।

आंधियां पूरी शिद्दत से सर पटक कर रह जाती हैं,
बचे रहते हैं वो पेड़ जिनमें झुकने का हुनर होता है।

इंसान मंजिल बदल लेता है रुकावट को देखकर,
मंजिले इंसान को बदल देती हैं उसके इरादे देखकर,
हारने वाले और जीतने वालों में बस यही फर्क होता है

ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।

सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,
जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान है।

लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते है।

ना थके कभी पैर,
ना ही हिम्मत हारी,
हौसला है जिंदगी में,
कुछ कर दिखाने का।

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

Motivational Status in Hindi

success motivational quotes hindi

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

मेहनत ही वह चाबी है,
जो किस्मत का ताला खोलती है।

वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे।

हर पल पे तेरा ही नाम होगा,
तेरे हर कदम पे दुनियां का सलाम होगा,
मुश्किलो का सामना हिम्मत से करना,
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा ग़ुलाम होगा।

जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है वह कभी चर्चित नहीं होता।

ख़ुद का माइनस पॉइंट जान लेना,
ज़िंदगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।

मंजिल पर पहुँचना है,
तो कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते है,
रफ्तार हमारे कदमों की।

अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है।

संघर्ष करना मेरे लिए समस्या नहीं बल्कि मेरा शौक है,
जीत हासिल करना मेरी जरूरत नहीं,
मेरा जुनून है ।

सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।

आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।

काफिला भी तेरे पीछे होगा,
तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।

बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे-छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।

जब तक सफल न हो,
नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम,
कुछ किए बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।

ये मत सोचो कि
एक साल या एक महीने मे क्या हो सकता हैं,
बल्कि ये सोचो कि 24 घंटे मे क्या हो सकता हैं।

तुम बस अपने आप से मत हारना,
फिर तुम्हें कोई नहीं हरा सकता,
अगर सपनों में है जान,
आपके तो कुछ करके दिखा दो,
मजाक बनाया जिन लोगों ने उन्हें कुछ बन के दिखा दो।

ज़िन्दगी की कठिनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।

अपनी मंजिल को भुला के जिया तो क्या जिया है,
दम तो लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी
और बोल उस किस्मत को हैं दम तो मिटा के दिखा।

अभ्यास हमें बलवान बनाता है,
दुख हमें इंसान बनाता है,
और हमें विनम्रता सिखाती है,
जीत हमारी व्यक्तित्व को निखारती है,
लेकिन सिर्फ विश्वास ही है, जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

हमेशा ऐसा सोचना चाहिए,
जो मुझे आता है, वो मैं कर लूंगा।
और जो मुझे नहीं आता है,
वो मैं सीख लूंगा।

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं, जब हम कामयाब होने लगते है।

सपने देखना ही काफी नहीं है,
उसे पूरा कर के दिखाना भी होता है।

काबिलियत इतनी बनाओं कि,
तुम्हे हराने के लिए,
कोशिश नहीं साजिशें करनी पड़ें।

अगर आप सही हो,
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो,
गवाही खुद वक्त देगा।

उड़ान तो भरना है,
चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनो को पूरा करना है,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता।

सपना एक देखोगे,
मुश्किलें हजार आयेंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते।

Positive Motivational Quotes in Hindi

positive inspirational quotes in hindi

दुनियांं वो किताब है,
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती
और मुसीबत वो उस्ताद है,
जो सब कुछ सीखा देती है।

यूँ ही नही मिलती मंजिल खुद मे जूनून जगाना पड़ता है,
हालात कैसे भी हो उनसे लड़ना पड़ता है।

अनपढ़ वो नहीं जो पढ़ नहीं पाते।
अनपढ़ तो वो है जो सीखना नहीं चाहते।

लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।

अगर हारने से डर लगता है तो,
जीतने की इच्छा कभी मत रखना।

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हो,
तो तरीक़े बदलो, इरादे नहीं।

जब तक न सफल हो,
नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर,
मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही,
जय – जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

वही हकदार है किनारों के,
जो बदल दे बहाव धारों के।

तकाजा है लहरों का तूफ़ा से खेलो,
कहां तक चलोगे किनारे किनारे,
कदम चूम लेगी बढ़कर के मंजिल,
मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे।

” रात नहीं ख्वाब बदलता है,

मंजिल नहीं कारवां बदलता है,

जज्बा रखो जीतने का क्योंकि,

किस्मत बदले ना बदले वक्त जरूर बदलता है।

इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो, मैं कुछ कर के दिखाऊ
और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं.”

खुद से हार गया तो बात अलग है,
तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं…
मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले
क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।

कोई धन में बड़ा होता है
कोई पद में और कोई आयु में।
लेकिन हकीकत में वही बड़ा माना जाता है
जो ज्ञान में बड़ा है।

वक्त आपका है
चाहे तो सोना बना लो
या फिर सोने में गुजार दो
दुनियांं आपके उदाहरण से बदलेगी
आपकी राय से नहीं।

जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो।

ये काली रात ढल जायेगी
तू आस मत छोड़ना कभी
माना वक्त अभी तेरे हक में नहीं
लेकिन नई सुबह ज़रूर आयेगी

जिंदगी तो अपने दम पर ही जीत जाती है
दूसरे के दम पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है।

दूर से देखने पर अक्सर रास्ते बंद नज़र आते हैं,
मगर सफल वही होते हैं, जो रास्ते के अंत तक जाते हैं,
क्योंकि पास से वो खुले नज़र आते हैं।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है,
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

इस दुनियां में मांगने से कुछ नहीं मिलता,
सब कुछ अपनी मेहनत से हासिल करना पड़ता है,
इसलिए किस्मत की आगे रोना बंद करो
अपनी खुद की मेहनत से किसी भी चीज को पाने की हिम्मत रखो

1 से 999 की तक की “SPELLING” में A कहीं नहीं आता,

A सर्वप्रथम “THOUSAND” में आता है।

अंग्रेजी वर्णमाला का पहला अक्षर होते हुए भी उसे सब्र करना पड़ा,

समय और मौका सबको मिलता है। लेकिन “थोड़ा सब्र करना पड़ता है “

कहती है ये दुनियां बस, अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसी ने इतिहास रचा है।

Success Motivational Quotes Hindi

hindi motivational thoughts

गरीब परिवार में पैदा होना गुनाह नहीं है,

परिवार को गरीब ही छोड़कर मर जाना सबसे बड़ा गुनाह हैं

” हर वो आवाज दबानी है ,जिसने कहा था
तेरे बस की नही, उनको करके दिखाना है।”

जो अपनी हदों से निकल के सारी हदों को पार करके
अपने और अपने परिवार के सपनो को पूरा करता है ,वही असली विजेता होता है

जिसने बोला परसो , बित गये बरसो
जिसने बोला कल , दिन गये टल
जिसने बोला आज, उसी ने किया राज ।

मेरे कपड़ो से ना कर
मेरे किरदार का फैसला
तेरा वजूद मिट जायेगा
मेरी हकीक़त जानते जानते।

जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ़ लीबास बदलेगा।
लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो ही इतिहास बदलेगा।

“जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं।

ना पैर अभी थके हैं, ना हिम्मत अभी हारी है।
हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

“मैदान में हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है,

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता।”

भीड़ का हिस्सा नहीं, भीड़ की वजह बनो।।

“कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती !
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी
ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को
अहमियत दीजिए।”

“सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा ।

जीवन में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने नहीं आती है,

बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने में हमारी मदद करती हैं,

कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

“दुनियां की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं हैं, खुद को समझ लिया तो हर समस्या का समाधान मिल जाता हैं।”

“अपनी सफलता के लिए खुद से कर लो कुछ वादे।
आसमान भी झुक जाएगा जब मजबूत होंगे इरादे।”

“समय और जिन्दगी” दुनियां के
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
“जिन्दगी”, समय का
सदुपयोग सिखाती है और
“समय” हमें जिन्दगी
की कीमत सिखाता है।

अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हो, तो कभी खुद को आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।

आपके पास एक ही जीवन है,
इसे आप यूं ही बहाने बना कर गुजार दें,
या मेहनत और संघर्ष करके
अपने और अपने माता -पिता के
सपनों को साकार करें

रिस्क लेना पछतावा करने से ज्यादा बेहतर है ! क्योंकि रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है ।
अगर रिस्क लेने के बाद कुछ गलत भी हो गया ! तो आपकी गलतियां इस बात का सबूत है कि आप कोशिश तो कर रहें हैं।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी हैं,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनियां को बदल देते हैं,

लेकिन नाकामयाब लोग दुनियां के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं।

जो लोग कहते हैं हमने दुनियां देखी है,

उनसे कह दो कि 90% लोग दुनियां देखने आते हैं और मात्र 10% लोग ही हैं जो दुनियां को दिखाने आते हैं l

“जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं तो कल बदल जाएगा,

और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है। “

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना,
क्योंकि रोने के बाद हसने का मजा ही कुछ अलग है।

कुछ ना करने के बजाए
अगर थोड़ा-थोड़ा कर लिया जाए
तो सफलता की सीढ़ी
अपने आप बनने लगती है।

हौसला बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा।
बढ़कर अकेला तू पहल कर,
देखकर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।।

जिंदगी में अगर बनाना ही है तो अच्छी आदतों का अनुशासन बनाओ,
यह अनुशासन ही आपको सफलता के शिखर पर लेकर जाएगा।।

हिम्मत मत हार एक बार अपने आपको तैयार कर,
मेहनत है वफादार बस तू खुद पर एतबार कर ।

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है और,
ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं।

quotes motivational in hindi

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को सुखा नहीं सकती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।।
जब तक सफल ना हो जाओ नींद चैन को त्यागो, तुम संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती।

मजबूत होने में मज़ा
ही तब है,
जब सारी दुनियां कमज़ोर
कर देने पर तुली हो।

तालाब सदा कुएँ से
बड़ा होता है फिर भी लोग,
कुएँ का पानी ही पीते हैं।
क्योंकि कुएँ में
गहराई और शुद्धता होती है,
इसी प्रकार
मनुष्य का बड़ा होना
अच्छी बात है।
लेकिन उसके व्यक्तित्व में
गहराई और विचारो में
शुद्धता होनी चाहिए
तभी वह महान बनता है।

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं।।

जो मुस्करा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा।
बिना संघर्ष के चमक नहीं सकता यारो
जो जलेगा उसी दीये से तो उजाला होगा ।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी, तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर, ऐसा शीशा तलाश करो।।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,

चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।।

जहां कोशिसो का कद ऊंचा होता है,

वहां मंजिल को झुकना ही पड़ता है

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या खाक मजा जीने में

बड़े-बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हों सीने में

 

किस्मत के भरोसे रहने का सिर्फ एक ही मतलब है,

“खुद पर भरोसा ना होना”।

यदि आपके अंदर संघर्ष करने की हिम्मत है तो

जीवन में वही मिलेगा जो आप चाहोगे।

सोच को तुम अपनी ले जाओ शिखर तक,

कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जायें,

ना बनाओ अपने सफर को किसी कश्ती का मोहताज़,

चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाये।”

लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी और बोल उंस किस्मत से

दम है तो मिटाकर दिखा

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते ।

जो मिल गया उसे खोया नही करते ।

हासिल उन्हें होती है सफलता ।

जो वक्त और हालत पर रोया नहीं करते ।

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमनें 1000+ बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes in Hindi) को पढ़ा ,आपको अगर यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें …धन्यवाद …।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top