पीला पोमचा – राजस्थान हस्तकला

पीला पोमचा – शेखावटी

  • पीला का रंग केसरिया तथा पोमचा का रंग पीला होता है।
  • पीला बच्चे के जन्म के अवसर पर माँ द्वारा ओढ़ा जाता है, प्रथम बार पीला पीहर पक्ष द्वारा लाया जाता है।
    है
  • पीला को ओढ़कर जलवा पूजन/ कुआं पूजन किया जाता है।
  • पीला वंश वृद्धि का प्रतीक है।
  • पीला पोमचा का सर्वाधिक प्रयोग जाट महिलाएँ करती है ।
  • गाँवों में घूम-घूमकर पीला पोमचा बेचने वाला बिसाईती /गंवारिया कहलाता है ।
  • पीला पोमचा को बनाने वाला समूह रंगरेज, नीलघर, लीलघर कहलाता है ।
  • पीला पोमचा पर गोटा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top