Skip to contentपीला पोमचा – शेखावटी
- पीला का रंग केसरिया तथा पोमचा का रंग पीला होता है।
- पीला बच्चे के जन्म के अवसर पर माँ द्वारा ओढ़ा जाता है, प्रथम बार पीला पीहर पक्ष द्वारा लाया जाता है।
है - पीला को ओढ़कर जलवा पूजन/ कुआं पूजन किया जाता है।
- पीला वंश वृद्धि का प्रतीक है।
- पीला पोमचा का सर्वाधिक प्रयोग जाट महिलाएँ करती है ।
- गाँवों में घूम-घूमकर पीला पोमचा बेचने वाला बिसाईती /गंवारिया कहलाता है ।
- पीला पोमचा को बनाने वाला समूह रंगरेज, नीलघर, लीलघर कहलाता है ।
- पीला पोमचा पर गोटा लगता है।
Scroll to Top