Basic Computer Knowledge Lesson 2
- दोस्तों और संबंधियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को कहते हैं-
(A)नेट बैंकिंग
(B) ब्लॉगिंग ®
(C) सोशल नेटवर्किंग
(D) कॉमर्स
- कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है-
(A) इंटरटेनमेंट साइट्स
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट्स
(C) सर्च इंजन
(D) ई कॉमर्स साइट्स ®
- गूगल एक उदाहरण है-
(A) सर्च इंजन ®
(B) सोशल नेटवर्किंग
(C) इंटरटेनमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
- निमन में से माइक्रो ब्लॉगिंग का एक उदाहरण है-
(A) टि्वटर ®
(B) गूगल
(C) जीमेल
(D) इंस्टाग्राम
- ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के TRANSACTION का एक उदाहरण है-
(A)B2B
(B)B2C ®
(C)C2C
(D)इनमें से कोई भी नहीं
- निम्न में से कौन सा सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है-
(A) बिंग ®
(B) याहू
(C) गूगल
(D) अल्ता विस्टा
- अमेजॉन एक प्रकार की साइट का उदाहरण है-
(A) ई-कॉमर्स ®
(B) सोशल नेटवर्किंग
(C) इंटरटेनमेंट
(D) ब्लॉगिंग
- नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है-
(A) हब
(B) स्विच
(C) प्रोसेसर
(D) ए और बी दोनों ®
- B2B कॉमर्स की फुल फॉर्म है-
(A) Business to Business ®
(B) Blog to Blog
(C) Bank to Bank
(D) Bank to Business
- क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का एक उदाहरण है-
(A) गूगल ड्राइव
(B) माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव
(C) ड्रॉप बॉक्स
(D) उपरोक्त सभी ®
- ई-मेल का जन्मदाता किसे माना जाता है-
(A) बिल गेट्स
(B) टिमोथी बिल
(C) लिंकन गोलिटसवर्ग
(D) रे टामलिंसन ®
- डंब टर्मिनल क्या है?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) नगण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल ®
(C) सेंट्रल कंप्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
- आपके द्वारा ऑनलाइन चैट करते समय अपनी लाइव छवियों को देखने के लिए एक दोस्त को अनुमति देने हेतु आप अपने कंप्यूटर पर कौन सा उपकरण इंस्टॉल कर सकते हैं-
(A) प्रिंटर
(B) माइक्रोफोन
(C) वेबकैम ®
(D) स्कैनर
- याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. है-
(A) सर्च इंजंस ®
(B) कंप्यूटर ब्रांड
(C) स्विट्जरलैंड में बनने वाली घड़ियां
(D) शनि ग्रह के छल्ले
- मेल में निम्नलिखित सभी बुनियादी अंश होता है,……….. के सिवाय |
(A) Header
(B) Footer ®
(C) मैसेज
(D) हस्ताक्षर
- दो कंप्यूटरों के बीच डाटा के स्थानांतरण के नियमों को कहते हैं-
(A) इंटर कनेक्शन
(B) प्रोटोकॉल ®
(C) टोपोलॉजी
(D) नेटवर्क
- ईमेल ID jaipur123@jaipur.in में “jaipur123” है-
(A) पासवर्ड
(B) ई-मेल आईडी नाम /यूजरनाम ®
(C) इंटरनेट सर्विस प्रदाता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
- निम्नलिखित में से सर्च इंजन नहीं है-
(A) www.google.com
(B) www.bing.com
(C) ए और बी दोनों
(D) www.facebook.com ®
- ईमेल का विस्तृत रूप है-
(A) इजी मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल ®
(C) इलेक्ट्रिक मेल
(D) एक्स्ट्रा मेल
- कई लोगों द्वारा व्यक्तिगत साइट तैयार की जाती है जिसे….. कहते हैं-
(A) ब्लॉग्स ®
(B) होम पेज
(C) फ्लोग
(D) बर्ड्स
- सूचना शेयर करने के लिए एक दूसरे से कनेक्टेड दो या दो से अधिक कंप्यूटर से….. बनता है-
(A) नेटवर्क ®
(B) राउटर
(C) सरवर
(D) टनल
- टेलीफोन ब्रॉडकास्ट किस प्रकार के ट्रांसमिशन का उदाहरण है-
(A) सिंपलेक्स
(B) half-duplex ®
(C) फुल डुप्लेक्स
(D) ऑटोमेटिक
- प्रथम नेटवर्क जिससे इंटरनेट की नींव पड़ी-
(A) ARPA NET ®
(B) NSF NET
(C) V NET
(D) I NET
- बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम की सुविधा किस नेटवर्किंग का उदाहरण है-
(A) स्थानीय नेटवर्किंग
(B) व्यापक क्षेत्रीय नेटवर्किंग ®
(C) मिश्रित नेटवर्किंग
(D) उपरोक्त सभी
- किसी टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटर कौन सा है-
(A) डेस्कटॉप
(B) नेटवर्क स्टेशन
(C) नेटवर्क क्लाइंट
(D) नेटवर्क सर्वर ®