Aarogya Setu Mobile App-एप को कैसे रजिस्टर करें || पूरी जानकारी पढ़ें

नमस्कार दोस्तो, आज के आर्टिकल में आपको आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu Mobile App) के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, इसको किस प्रकार से इंस्टाल करके रजिस्टर करना है | आपको संकेत चित्रों के माध्यम से पूरी प्रोसेस को समझाया जाएगा |

नोट : आर्टिकल के लास्ट में इस एप से जुड़ें महत्त्वपूर्ण प्रश्न दिए गए ,आप इनके उत्तर कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें..

Aarogya Setu Mobile App

जैसा कि आप जानते हो कि कोरोना बीमारी विश्व की एक महामारी बन चुकी है। जिसे Covid-19 के नाम से भी जाना जाता है , पुरे विश्व में इसकी भयानकता की त्राहि -त्राहि हो चुकी है। दोस्तो इस बीमारी से पुरे विश्व में मरने वालो की संख्या एक लाख से ऊपर हो चुकी है।
इस बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है, कि अपने घरों में सुरिक्षत रहें, क्यों कि यह बीमारी एक दूसरे से संक्रमण से फैलती है। और  इस बीमारी की अभी तक कहीं भी कोई वेक्सीन नहीं बनी है।

आरोग्य सेतु एप की जानकारी 

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक नया कोरोना ट्रैकर ऐप लॉन्च किया है | इसका नाम Aarogya Setu दिया गया है। इस ऐप का मोबाईल में यूज़ करने से कोरोना (COVID-19) से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचा जा सकता है। अगर हमारे मोबाइल में ये एप इंस्टाल होगी और जैसे ही हम किसी संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरते हैं तो यह ऐप हमें अलर्ट कर देगा।

ऐंड्रॉयड और आईफोन के लिए काम में आने वाली इस ऐप में ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को ट्रैक करने में किया जाता है। वहीं इस ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसी जानकारी भी मौजूद होती है। इससे हमें जरूरत पड़ने पर हेल्प सेण्टर से मदद ले सकते है , इस ऐप को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत NIC ने डिजाइन किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल को देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस को हराने की लड़ाई में सात मुख्य बातों का साथ आम जनता से मांगा है। इनमें से चौथी सबसे जरूरी बात है कि हर देशवासी अपने Mobile में Arogya Setu app को डाउनलोड करें। भारत सरकार नेे इस app को 2 अप्रैल को ही  लॉन्‍च कर दिया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से इसेे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील भी की थी , लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने इस मोबाइल app को अब तक Download नहीं किया है। यदि अभी तक तक आपने भी आरोग्‍य सेतु एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है।

आरोग्य सेतु एप क्या है? (Aarogya Setu App Kya Hai)

दोस्तो यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंंकलन करने में मदद करता है। इस एप को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है। क्यों कि यह app यूजर की लोकेशन ट्रेस रखता है।

इसके लिए आपको इसे डाउनलोड करना होगा और सेटअप करने के बाद में आपके मोबाइल में GPS और ब्लूटूथ शुरू हो जायेगा। जिसकी सहायता से हम मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके कोरोना से जंग में जीत हासिल कर सकते हैं।

आरोग्य सेतु एप किस प्रकार कार्य करता है ?

दोस्तो यह एप आपके मोबाइल में इंस्टाल होने के बाद में आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है जिसके लिए आपके डिवाइस में जीपीएस और ब्लूटूथ इस एप के द्वारा शुरू कर दिया जाता है । जिससे आपकी मौजूदा स्थिति की जानकारी एप में प्रदर्शित होती है । अगर कोई व्यक्ति जिसने इस एप को अपने मोबाइल में इंस्टाल किया हुआ है ।

और एप में भरी गयी जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति को कोरोना या कोरोना के लक्षण है । अगर वह व्यक्ति आपके सम्पर्क में आता है तो आपके द्वारा इंस्टाल किये गए एप में इसकी जानकारी को प्रदर्शित कर दिया जाता है । जिससे आप अपनी सुरक्षा कर सकते हो।

इसीलिए आप रजिस्ट्रेशन के दौरान सावधानी पूर्वक अपने स्वास्थ्य की सही जानकारी भरें । ताकि हम देश के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें ।

आरोग्य सेतु एप किस प्रकार सहायक है ?

दोस्तो यह एप आपकी ही नही बल्कि पूर्ण विश्व की सुरक्षा का स्तम्भ है । जो हमारी , हमारे परिवार की, हमारे शहर की, हमारे राज्य की, और हमारे देश की सुरक्षा में सहायक साबित होगा। जो हमें  समय- समय पर कोरोना से बचने और कोरोना की पुख्ता जानकारी देता रहेगा । जिससे हम सुरक्षित रह सकते है । और इसकी सहायता से हम कोरोना ग्रसित व्यक्ति से भी अपनी सुरक्षा कर सकते है, एवं किसी भी समय अपनी स्वयं जाँच भी कर सकते है ।

आरोग्य सेतु एप की कुछ अन्य विशेषताएँ

  • कोरोना से सुरक्षा
  • स्वयं जाँच
  • देश का सहयोग
  • उचित परामर्श हेतु कालिंग सहायता
  • संक्रमित व्यक्ति की पहचान
  • तेज सूचना संचरण

Aarogya Setu Mobile App Download

Aarogya Setu App को डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तो आरोग्य सेतु एप Play Store(Android), App Store(IOS) एवं  भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ।

Play Store से एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Google Play Store की ऑफिसियल एप पर जाये और Search Box में ‘Aarogya Setu’ लिखें , और सर्च Tab पर Click करें , उसके बाद परिणाम स्वरूप आपके सामने आरोग्य सेतु एप नीचे चित्र में दिखाए अनुसार Show होगा । जिससे आप निम्न स्टेप फॉलो करके डाउनलोड कर लें , या एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

इसी प्रकार यदि आप IOS यूजर है तो आप IOS के ऑफिसियल एप स्टोर(App Store) पर जाएं और समान स्टेप्स को फॉलो करते हुए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर लें , या एप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

यदि आप यह चाहते है कि आप इस एप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें । तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और आपको वेबसाइट को विजिट करते ही आरोग्य सेतु एप का ऑप्शन मिल जायेगा । वहां से आप डाउनलोड कर सकते है । वेबसाइट पर जाने के बाद आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करियेगा । इसके बाद में आपके सामने एक और पेज ओपन होगा. जिसमे आप अपने डिवाइस के अनुसार एप स्टोर Platform चुन ले । वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Aarogya Setu का Setup कैसे करे ?

यहाँ पर कुछ बहुत ही आसान तरीके से सेटअप को समझने हेतु चित्र दिए गए है । जिन्हें आप सही से फॉलो जरुर करें । दोस्तो हम यहाँ पर गूगल प्ले स्टोर से एप को इंस्टाल करने की प्रक्रिया को प्रदर्शित कर रहे है।  इसी तरह आप IOS के लिए ऑफिसियल APP STORE पर विजिट करें ।

तो दोस्तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और search बार में Aarogya Setu App लिखना है और search टैब पर क्लिक करना है ।

Play Store Download Steps
Aarogya Setu Mobile App Step (1)

खोज के बाद आपको परिणाम स्वरूप निम्न प्रकार का एप सबसे ऊपर ही दिखाई देगा जो NIC eGov Mobile Apps द्वारा जारी किया गया है। आप इस सम्बन्ध में पुष्टि जरुर करें कि आप सही एप को ही अपने मोबाइल में इंस्टाल करने जा रहे है । अब आप इंस्टाल बटन पर क्लिक करें .

Play Store Download Steps
Aarogya Setu Mobile App Step (2)

इंस्टाल बटन पर क्लिक करने के बाद में आप से एप को इंस्टाल करने के लिए अनुमति मांगी जाएगी। जिसके लिए एक पॉप-अप आपके सामने ओपन होगा । जिसे आप Allow कर देवें , फिर निम्न चित्र में दिखाए अनुसार आपका एप इंस्टाल होने लगेगा ।

Play Store Download Steps
Aarogya Setu Mobile App Step (3)

जब आपका एप पूरी तरह डाउनलोड हो कर आपके डिवाइस में इंस्टाल हो जायेगा तो आपको निम्न चित्र में दिखाए अनुसार ओपन का ऑप्शन दिखेगा । जिस पर आप एक बार क्लिक कर देवें .

Play Store Download Steps
Aarogya Setu Mobile App Step (4)

How to Use Aarogya setu App

Aarogya Setu App Setup

Step: 1

अब दोस्तो आरोग्य सेतु एप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होती है । जिसमे सबसे पहले आप अपनी मनपसंद भाषा का चयन करें । इस एप में आपको 11 भाषा चयन करने के लिए प्रदान की जाती है । हम यहाँ पर आसानी से समझ आपने वाली हिंदी भाषा का चयन कर रहे है। भाषा का चयन करने के बाद में आप Next के बटन पर क्लिक करें ।

Aarogya Setu Mobile App Step (5)
Aarogya Setu Mobile App Step (5)
Step: 2

यहाँ पर आपको कुछ जरूरी सूचनाएं दी जाएगी , और आपको एक जागरूक नागरिक बनाने के प्रयोजन से सभी सूचनाए आपके सामने रखी जाएगी । तो आप इसे अच्छे से पढ़े और Next के बटन पर क्लिक करे ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (6)
Aarogya Setu Mobile App Step (6)
Step: 3

यहाँ पर भी आपको सूचना पढनी है और आगे के बटन पर क्लिक करना है ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (7)
Aarogya Setu Mobile App Step (7)
Step: 4

सहायता सम्बन्धी सूचना को पढ़ें और आगे के बटन पर क्लिक करें ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (8)
Aarogya Setu Mobile App Step (8)
Step: 5

अब आपके सामने नीचे चित्र में दिखाए अनुसार रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा . अब आप स्वेच्छा से उस बटन पर क्लिक करें .

Aarogya Setu Mobile App Setup (9)
Aarogya Setu Mobile App Step (9)
Step: 6

निम्न चित्र में दिखाएँ अनुसार आप से आपके मोबाइल के ब्लूटूथ को ON करने की परमिशन मांगी जाएगी । जिसके लिए आप Allow वाले ऑप्शन को चुने ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (10)
Aarogya Setu Mobile App Step (10)

Step: 7

Allow पर क्लिक करने के बाद आपसे एक बार पुनः इस हेतु सहमती मांगी जाएगी ।  जिसके लिए आप मै सहमत हूँ के बटन पर क्लिक करें ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (11)
Aarogya Setu Mobile App Step (11)

Step: 8

दोस्तो आप निम्न चित्र में दिखाए अनुसार आपसे आपके मोबाइल फ़ोन की स्थिति को जानने के लिए लोकेशन को On करने के लिए सहमति मांगी जाएगी । जिसके लिए आप Allow All The Time पर ही क्लिक करें जिससे आपकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नही रहेगी और आपको हर पल की सही जानकारी मिलती रहेगी।

Aarogya Setu Mobile App Step

Aarogya Setu Mobile App Setup (12)
Aarogya Setu Mobile App Step (12)
Step: 9

अब आपके  मोबाइल नंबर मांगे जायेंगे । इसलिए आप अपने मोबाइल नंबर को यहाँ पर भर देवे । अच्छा यह रहेगा की आप उस मोबाइल नंबर का प्रयोग करें जो आपके मोजूदा मोबाइल में आप प्रयोग कर रहे है ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (13)
Aarogya Setu Mobile App Step (13)
Step: 10

निम्न चित्र में दिखाए अनुसार मोबाइल नंबर भरने के पश्चात् आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें .

Aarogya Setu Mobile App Setup (14)
Aarogya Setu Mobile App Step (14)
Step: 11

अब आपसे आपके लिंग, नाम, आयु और व्यवसाय के बारे में पूछा जायेगा । इस हेतु आप अपनी सही जानकारी ही भरें ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (15)
Aarogya Setu Mobile App Step (15)
Step: 12

दोस्तो अब आपसे आपकी यात्रा सबंधी जानकारी प्राप्त की जाएगी , और आपके उतरदायित्व को जानने हेतु एक प्रश्न दिया जायेगा, जिसमे आपको स्वयं सहायता के लिए पूछ जायेगा । आप इसके लिए आपने मतानुसार ऑप्शन चुने । उपरोक्त जानकारी भरने के पश्चात् आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें .

Aarogya Setu Mobile App Setup (16)
Aarogya Setu Mobile App Step (16)
Step: 13

अब आपसे आपके स्वास्थ्य सबंधी मौजूदा जानकारी प्राप्त की जाएगी । जिसमे आपके स्वास्थ्य की स्थिति का आंकलन क्या जायेगा । जैसा कि चित्र में दिखाया गया है .

Aarogya Setu Mobile App Setup (17)
Aarogya Setu Mobile App Step (17)
Step: 14

निम्न चित्र में प्रदर्शित किया गया है । कि यह आपके स्वास्थ्य का एक टेस्ट है जिसे सही से समझ पूर्वक ही भरें । ताकि सही आंकलन किया जा सके ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (18)
Aarogya Setu Mobile App Step (18)
Step: 15

निम्न चित्र में प्रदर्शित है कि आप अपनी सभी स्थिति की जानकारी ही देवे । आगे बढ़ने के लिए समझ गया ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (19)
Aarogya Setu Mobile App Step (19)
Step: 16

अब आप कोरोना के निम्न लक्षणों की पुष्टि करें । यदि आप को इनमें से कोई रोग है तो ही रोग को चुने , अन्यथा इनमे से कोई नही ऑप्शन का चयन करें ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (20)
Aarogya Setu Mobile App Step (20)
Step: 17

दोस्तो अब आपसे आपके पूर्वकालिक रोग के बारे में पूछा जा रहा है । जिसके बारे में आप सही ऑप्शन का चयन करें । और यदि आपको कोई भी रोग पूर्व में नही रहा है तो इनमे से कोई नही ऑप्शन का चयन करें ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (21)
Aarogya Setu Mobile App Step (21)
Step: 18

अब आप अपनी समझ के अनुसार निम्न चित्र में दिए गये विकल्पों का चयन करें । यदि आप हाल ही में किसी कोरोना ग्रस्त व्यक्ति से मिले है तो पहले ऑप्शन का चयन करें , एवं यदि आप कोई चिकित्सा अधिकारी है और अपने आस पास किसी कोरोना ग्रस्त व्यक्ति की पुष्टि करते है तो द्वितीय ऑप्शन का चयन करें । अन्यथा इनमे से कोई नही ऑप्शन का चयन करें ।

नोट : इस आंकलन को किसी भी प्रकार के हास्यस्पद मामले के रूप में ग्रहण न करें । कृपया सतर्कता से इसे अपने ऊपर  लागु करें ।

Aarogya Setu Mobile App Setup (22)
Aarogya Setu Mobile App Step (22)
Step: 19

अब आपसे आपके द्वारा हाल ही में तय की गयी विदेशी यात्रा और अन्य जानकारी की पुष्टि की जाएगी । जिसमें सही आंकड़े चयन करें और अंत में OK के बटन पर क्लिक करें .

Aarogya Setu Mobile App Setup (23)
Aarogya Setu Mobile App Step (23)
Step: 20

अब आप आरोग्य सेतु एप में प्रवेश कर चुके है ।जहाँ से आप अपने परिवार गण या मित्र को भी इस एप को शेयर कर सकते है । ताकि वे भी कोरोना से अपने आप की सुरक्षा कर सकें । क्योंकि आपका एक शेयर आपके परिवार को, आपके शहर को, आपके राज्य को , और  हमारे देश के लिए हितकारी हो सकता है ।

कोरोना से बचाव के उपाय

Stay Home, Safe Life
Aarogya Setu Mobile App Step (24)
निम्न चित्र में आपको जानकारी दी गयी है :
  • एक-दूसरे से उचित दूरी बनाये रखें , ताकि कोरोना की रोकथाम हो सके ।
  • आप अपने स्वास्थ्य की स्वयं पुनः  जाँच करते रहे ।
  • एप में आने वाले रेगुलर अपडेट का ध्यान रखें ।
Stay Home, Safe Life
Aarogya Setu Mobile App Step (25)
जानकारी दी गयी है कि :
  • हाथ न मिलाकर सांस्कृतिक रूप से दूर से ही नमस्कार करें ।
  • सामुहिक सभा का आयोजन न करें ।
  • एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाये रखे ।
Stay Home, Safe Life
Aarogya Setu Mobile App Step (26)
अति आवश्यक जानकारी :
  • अपने मुंह  पर मास्क का प्रयोग करें।
  • आरोग्य सेतु एप से जुड़े रहे।
  • अपने हाथों को चहरे पर बार बार न लगाए, तथा हाथों को कीटाणुनाशी साबुन से दिन में बार बार धोते रहे।
Stay Home, Safe Life
Aarogya Setu Mobile App Step (27)

दोस्तो अगर आप देश प्रति अपना सहयोग देना चाहते है। और इस माहामारी के समय इससे जूझ रहे लोगो की मदद करना चाहते है। तो आप आरोग्य एप में जाकर UPI से या PM  Care  अकाउंट में सहयोग राशी भेज सकते है।

नोट : आप अपने मोबाइल में ऑफिसियल एप स्टोर से ही एप को डाउनलोड कर इंस्टाल करें। ताकि आप अपने डेटा को सही हाथो में रख सके।

PM Care Donation
Aarogya Setu Mobile App Step (28)

दोस्तो मैं आशा करता हूँ कि आपके यह पोस्ट अच्छे से समझ में आई होगी.

यदि हाँ तो इसे अपने परिवार जनों एवं दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें.

आरोग्य सेतु एप्प से जुड़ें महत्त्वपूर्ण प्रश्न :

  1. “आरोग्य सेतु एप्प” क्या है?
  2. यह एप कोरोना से किस प्रकार संबंधित है?
  3. आरोग्य सेतु एप्प को क्यों डाउनलोड करना चाहिए?
  4. आरोग्य सेतु ऐप के क्या लाभ हैं?
  5. यह एप्लिकेशन Covid-19 पॉजिटिव रोगियों को खोजने के लिए कैसे प्रभावी होगा?
  6. आरोग्य सेतु ऐप के क्या लाभ हैं?
  7. ⋅आरोग्य ऐप कैसे इस्तेमाल(प्रयोग) करते हैं?
  8. क्या आप सरकारी मोबाइल एप्लिकेशन “आरोग्य सेतु” का उपयोग करते हैं?
  9. अगर आपके मोबाइल में यह एप है तो इसकी विशेषताओं और लाभ के बारे में आपका क्या कहना है?
  10. कोरोनो वायरस से निपटने के लिए आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग कैसे करें?
  11. सरकार के आरोग्य सेतु एप की क्या खासियत हैं? यह कैसे काम करता हैं?
  12. आरोग्य सेतु ऐप किस प्रकार कोरोना वायरस के पीड़ित व्यक्तियों की पहचान करती है?

ये भी पढ़ें :

सुकन्या योजना क्या है ?

सपना चौधरी कौन है ?

 

  • aarogya setu app,
  • arogya setu app,
  • aarogya setu,
  • aarogya setu mobile app,
  • how to use aarogya setu app,
  • aarogya setu app download,
  • how to download arogya setu app,
  • what is aarogya setu app,
  • arogya setu,
  • aarogya setu app kaise chalaye,
  • how to install aarogya setu app,
  • ⋅how to use aarogya setu app in hindi,
  • how to use arogya setu app,
  • arogya setu app download

Arogya Setu Mobile App Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top