Endoplasmic reticulum- अन्त:र्द्रव्यी जालिका

अन्तर्द्रव्यी जालिका की संरचना- कोशिका द्रव्य में केन्द्रक कला से लेकर कोशिका कला तक तरल से भरी एकल कलाबद्ध अन्तः सम्बन्धित चैनलों (channels) का एक जाल बिछा रहता है। यह जाल ही अन्तःर्द्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum) कहलाता है।

Endoplasmic reticulum

इस जाल की संरचना निम्न तीन प्रकार के अवयवों से होती है-
1. सिस्टर्नी (Cisternae)- यह तरल से भरी कला बद्ध, चपटी, अन्त सम्बन्धित थैली जैसी संरचनाएँ है तथा त्रिविमीय रूप में टाइल्स (Tiles) के समाान प्रतीत होती है।
2. नलिकाएँ (Tuabules) नाम के अनुरूप यह पतली, लम्बी, तरल भरी नलिकाकार संरचनाएँ होती है।
3. पुटिकाएँ (Vesicles)- छोटी-छोटी द्रव से भरी गोलाकार या अण्डाकार संरचनाएँ
अन्तर्द्रव्ययी जालिका का नाम (जालिका Reticulum) इन्हीं सिस्टर्नी व नलिकाओं के आपस में जुङकर जाल जैसी संरचना बनाने से पङा है। कोशिका में दो प्रकार के ER देखने को मिलते है।

(अ) खुरदरी अन्तः र्द्रव्यी जालिका (Rough Endoplasmic Reticulum-RER )-

इनकी बाह्य सतह पर राइबोसोम जुङे होते हैं जिससे यह सतह सैंड पेपर (Sand paper) की तरह खुरदरी (Rough) दिखाई देती है।
यह प्रमुखतः सिस्टर्नी व कुछ नलिकाओं से बना होता है।
इस की झिल्ली कुछ जगहों पर केन्द्रक की बाह्य झिल्ली से तथा SER की झिल्ली से जुङी होती है।

(ब) चिकनी अन्तः र्द्रव्यी जालिका (Smooth Endoplasmic Reticulum-SER )-

इसकी सतह पर राइबोसोम नहीं पाये जाते जिसके कारण यह चिकनी होती है।
यह प्रमुखतः नलिकाओं व पुटिकाओं (Vesicles) से बनी होती है। इसकी झिल्ली RER तथा कोशिका कला से जुङी होती है।

अन्तःर्द्रव्यी जालिका के कार्यः-

RER व SER कुछ साझे कार्य व कुछ विशिष्ट कार्य करते है।
✔️ RER व SER  मिलकर कोशिका में स्त्रावी पदार्थों जैसे प्रोटीन, लिपिट व स्टेराॅल्स के परिवहन के लिए मार्ग प्रदान करते है।
☑️ यह कोशिका में  अन्तः कंकाल जैसी संरचना बनाकर उसे यांत्रिक सहारा प्रदान करते है।
✔️ ER स्त्रावी पदार्थों व कोशिका कला के घटकों के संश्लेषण में मदद करता है।
☑️ RER में स्त्रावी प्रोटीन्स व जैव कला प्रोटीन्स व जैव कला प्रोटीन्स का संश्लेषण होता है।
✔️ SER में लिपिट व स्टेराॅल का संश्लेषण होता है।
☑️ प्लाज्मोडेस्मेटा में ER डेस्मोट्युब्यूल बनाकर इसके निर्माण में मदद करते है।
✔️ ER विषैले पदार्थों में डिटाॅक्सीफिकेशन (Detoxification) में मदद करते है।

पादप व जन्तु कोशिका में क्या अंतर है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top