Definition of Education in Hindi & Meaning and Concept

आज के आर्टिकल में हम शिक्षा का क्या अर्थ है (Definition of Education in Hindi) ,इसके बारे में विस्तार से जानेंगे

Definition of Education in Hindi
Definition of Education in Hindi

 

meaning of education in hindi

शिक्षा का अर्थ – ’शिक्षा शब्द संस्कृत के ’शिक्ष’ धातु से बना है। ’शिक्ष’ का अर्थ है – सीखना अथवा ज्ञान प्राप्त करना।
अंग्रेजी पर्याय एड्यूकेशन से बना है। जो लैटिन भाषा के एड्यूकेटस से बना है-

ई (E) का अर्थ – अन्दर से
ड्यूको का अर्थ – बाहर निकलना
अतः एड्यूकेशन का शाब्दिक अर्थ है- व्यक्ति की अंतर्निहित शक्तियों का प्रकटीकरण

 

शिक्षा की प्रमुख परिभाषाएं-

🔸 गांधी – ’’बालक और मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा में निहित सर्वोत्तम शक्तियों के सर्वांगीण प्रकटीकरण को ही शिक्षा कहते है।’’

🔹 क्रो एवं क्रो – ’’शिक्षा व्यक्तिकरण एवं समाजीकरण की वह प्रक्रिया है जो व्यक्ति की व्यक्तिगत उन्नति तथा समाजोपयोगिता को बढ़ावा देती है।’’
या
’’शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के सीखने सम्बन्धी अनुभवों का वर्णन और व्याख्या करता है।’’

🔸 बौद्ध दर्शन – ’’शिक्षा वह है जो निर्वाण दिलाए।’’

🔹 रूसो – ’’जीवन ही शिक्षा है।’’

🔸 हरबर्ट स्पेन्सर – ’’अच्छे नैतिक चरित्र का विकास ही शिक्षा है।’’

🔹 विवेकानंद – ’’मनुष्य की अंतरनिहित पूर्णता की अभिव्यक्ति ही शिक्षा है।’’

🔸 जैन दर्शन – ’’शिक्षा वह है जो मोक्ष की प्राप्ति कराए।’’?

🔹 टैगोर – ’’उच्चतम शिक्षा वह है जो हमें केवल सूचना ही नहीं देती वरन् हमारे जीवन के समस्त पहलुओं को सम तथा सुडौल बनाती है।’’

🔸 अरस्तू – ’’स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण ही शिक्षा है।’’

🔹 हरबर्ट स्पेन्सर – ’’अच्छे नैतिक चरित्र का विकास ही शिक्षा है।’’

🔸 जाॅन डेवी – ’’शिक्षा व्यक्ति की क्षमताओं का विकास है, जिनकी सहायता से वह अपने वातावरण पर नियंत्रण करता हुआ अपनी सम्भावित उन्नति को प्राप्त करता है।’’

🔹 नन के अनुसार – ’’शिक्षा व्यक्ति की व्यक्तिकता ऐसा पूर्ण विकास है जिसके द्वारा वह अपनी पूर्ण योग्यता के अनुसार मानव जीवन को मौलिक योगदान कर सके।’’

concept of education

 

education in hindi
what is education in hindi
meaning of education in hindi
definition of education in hindi
concepts meaning in hindi
meaning and concept of education

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top