Corona Virus || कोरोना वायरस क्या है || लक्षण || बचाव

दोस्तो आज के आर्टिकल में हम पुरे विश्व में आतंक फैला चुके कोरोना वायरस(Corona Virus) के बारे में जानेगे ,इसके लक्षण और बचाव के बारे में भी विस्तार से पढेंगे ।

बचाव ही सबसे बड़ी ओषधि है 

Corona Virus

कोरोना वायरस (what is corona) क्या है ?

Corona Virus कई वायरसों का एक समूह है,जिसे COVID-19 के नाम से भी जाना जाता है यह वायरस स्तनधारियों और पक्षियों में फैलता है। इस वायरस ने अब मनुष्य में भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है । अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 6000 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है और 2 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

corona effect

सूचना जनहित में जारी …

सावधान रहिए, सुरक्षित रहिए।

आज पूरा विश्व कोरोना वायरस(Corona Virus) की महामारी से जूझ रहा है। लेकिन अभी इसको लेकर कुछ तथ्य सामने आए हैं। दिल्ली तथा अन्य कुछ राज्यों में जांच कराने पर कुछ लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए। इससे उनमें भय व्याप्त हो गया।जब इन लोगों ने इस रिपोर्ट को एम्स के डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि ये लोग कोरोना पोजिटिव तो है लेकिन उस वायरस जो कि अभी जानलेवा बना हुआ है,(COVID-19) उससे ग्रसित नहीं है मतलब ये है कि कोरोना परिवार के अन्य प्रकार या वायरस जो पहले से ही एक्टिव हैं उनसे वे पोजिटिव है।कोरोना के ये निम्न प्रकार है जिनसे पोजिटिव होने पर भी डरने की आवश्यकता नहीं है।

  • NL 63अल्फा कोरोनावायरस।
  • 229 E अल्फा कोरोनावायरस।
  • OC 43 बीटा कोरोनावायरस।
  • HKU 1 बीटा कोरोनावायरस।

अभी सिर्फ COVID-19 कोरोनावायरस ही घातक बना हुआ है अन्य प्रकार जो ऊपर बताए गए हैं उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है।उनको हमारा शरीर और साधारण दवाईयां नियंत्रित करने में सक्षम है। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का सभी पालन करें। हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोते रहिए। तथा हाथों से अपने आंख,नाक और मुंह को बार बार न छुएं।मास्क का प्रयोग करें। भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें।

सूचना जनहित में जारी …

इस वायरस का नाम इंटरनेशनल कमिटी ऑन टैक्सोनॉमी ऑफ वायरस (ICTV) द्वारा रखा गया है । इस रोग की कोई भी वेक्सिन(corona tablet) अभी दुनियाँ में नही है , लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं इसके अलावा बस बचाव ही सबसे बड़ी ओषधी है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस रोग का नाम 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस को आधिकारिक नाम और 11 फरवरी, 2020 को इसे “COVID-19” नाम दिया था। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस रोग को महामारी घोषित कर दिया है ।

देश में सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है और किसी भी तरह की अफवाह से बचने, खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। ताकि कोरोना वायरस से निपटा जाए ।

इसके लिए मास्क क्यों जरुरी है?

ध्यान रहें कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की जरूरत नहीं है।
जिन लोगोंं को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेनी चाहिए ।

मास्क पहनने का तरीका जानें 

लगे हुए मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए। अगर हाथ लग जाए तो तुरंत साबुन से हाथ धोना चाहिए। हमें मास्क को इस प्रकार से पहनना चाहिए कि हमारी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढका रहे।
ध्यान रहें कि मास्क को उतारते वक्त भी मास्क की लास्टिक या फीता पकड़ कर निकालना चाहिए और मास्क नहीं छूना चाहिए।

कोरोना वायरस के लक्षण जानें (Symptoms of corona virus) corona effect

कोरोनावायरस (कोवाइड-19) में सबसे पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर लगभग एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।
इस प्रकार के लक्षण दुसरे संक्रमित रोगों में भी हो सकते है , लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस है।
कोरोना वायरस गंभीर होने पर निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और ज्यादा होने पर मौत भी हो सकती है।

ध्यान रखें कि कई और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं जैसे ज़ुकाम और फ्लू में । इसलिए ये लक्षण आने पर डॉक्टर से उचित सलाह लेवें ।

कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय(corona remedies)corona treatment..

कृपया रोग से बचाव के लिए निम्नलिखित बातो का ध्यान रखें ।

  • खांसी व जुकाम वाले लोगों से नियमित दूरी रखें।
  • सावधानी ही बचाव है ।
  • बस व रेल में एसी का त्याग करें।
  • होटल में रुकते वक्त अपने घर की चदर व कम्बल का इस्तेमाल करें।
  • बाहर चाय या अन्य पदार्थ डिस्पोजल में लेवें ।
  • पेपर सोप व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, हाथ कम से कम 20 सैकंड तक साबुन से मलें ।
  • अपनी आँखों, मुंह व नाक को कम से कम छुए।
  • विदेशी लोगों से दूरी बनाये।
  • ठंडी चीजो के सेवन से बचे।
  • भीड़ -भाड़ वाले स्थान पर ना जाएँ  ।

State Helpline Number For COVID-19

helpline number state corona virus

विशेष : किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलावें ,सही जानकारी प्रत्येक नागरिक को देवें ,पोस्ट को शेयर करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top