dhani app kya hai

Dhani App की पूरी जानकारी – कैसे लें 2 मिनट में 5 लाख का लोन

आज के आर्टिकल में हम धनी एप्प( Dhani App) की पूरी जानकारी पढेंगे,इससे हम आसानी से कैसे लोन ले सकतें है। Dhani credit line, Dhani personal loan, instant loan, one freedom, one freedom card Dhani, Dhani app loan Kaise le in Hindi, Dhani app se paise Kaise kamaye, Dhani app se paise Kaise nikale, Dhani app, Indiabulls Dhani app, Dhani credit card, Dhani app card, Dhani app credit line, Dhani app credit card, Indiabulls Dhani loan, Dhani freedom card, Dhani one freedom, Dhani one freedom card, Dhani card charges, Dhani app kya hai, how to use dhani cash, Dhani Indiabulls.

धनी एप

धनी एप्प क्या है – Dhani App kya Hai

दोस्तो आजकल हमें ढेरों एप्लीकेशन मिल जाएगी जो हमें पर्सनल लोन या अन्य लोन प्रोवाइड करती है, जिनसे हम लोन ले भी सकते है। लेकिन आज के समय में Dhani App का ट्रेंड चल रहा है। आज लाखों लोग भी इसके साथ जुड़ें है क्यों कि यह एप्प लोन की प्रोसेस को बिल्कुल आसान बनाती है। आज के समय में हर किसी को अच्छी सुख -सुविधा चाहिए।

बढती मार्केटिंग में हर व्यक्ति को लोन की जरूरत पड़ जाती है। इसलिए आपको Loan लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी जरुरत नही हैं, क्योंकि अब आप ऑनलाइन घर बैठें Dhani App की मदद से आसानी से चंद मिनटों में यह कर सकते है।  आज हम एक ऐसी ही लोकप्रिय एप्प की बात करेंगे।

Dhani App Detail

नामधनी एप्प (Dhani App)
शुरुआत2000 ई.,IndiaBulls Dhani नाम से
नया नामधनी एप्प (Dhani App)
सीईओअजीत मित्तल
लास्ट अपडेट8 October , 2023

धनी एप्प का इतिहास

Dhani App को पहले इंडिया बुल्स के नाम से जाना जाता था। इसकी शुरुआत लगभग 2000 ई . में हुई थी। काफी समय बाद इसका नाम अब धनी एप्प( Dhani App) कर दिया गया है। इस एप्प के फाउंडर समीर गहलोत है। आज के समय मे इसके साथ 100+ मिलियंस लोग जुड़े है। इसके द्वारा हम मात्र 2 से 3 मिनट में ही लोन प्राप्त कर सकते है।

यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी हैं। इसका मुख्य कार्य रियल इस्टेट बिज़नस है, जो Housing Loan, Consumer Finance और Securities देने का काम करती हैं। इसका हेडक्वार्टर ऑफिस गुड़गांव(हरियाणा) में है।

धनी ऐप को ही क्यों चुने?

dhani app se personal loan kaise le

आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर हमें पर्सनल लोन के लिए धनी एप्प को ही कैसे चुनना चाहिए। चलो हम इसका उत्तर जानते है

इस एप से मात्र 3 मिनट में लोन अप्परोव करवाया जा सकता है और आपके कार्ड वॉलेट में 2 से 3 मिनट में लोन की राशि ट्रांसफर हो जाती है।

➡️ धनी एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रोसेस बिल्कुल आसान है।

➡️ 5 लाख तक की क्रेडिट सीमा @0% ब्याज पर।
➡️ सभी भुगतानों पर 2% तत्काल कैशबैक मिलता है ।

➡️ इस एप से लोन लेने के लिए हमें सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

➡️ धनी एप में काफी कम ब्याज दर होती है।
➡️ इस ऐप में हमें आसान ईएमआई सुविधा उपलब्ध है।

➡️हम इस एप्प की मदद से घर बैठे लोन ले सकते हैं। इसके लिए हमें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

धनी एप्प के प्रोवाइड होने वाले लोन

  • पर्सनल लोन (Personal Loan)
  • टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan)
  •  बिजनेस लोन (Business Loan)
  • वेडिंग लोन(Wedding Loans)
  • होम रिनोवेशन लोन(Home Renovation Loan)
  • ट्रैवल लोन (Travel Loans)
  • कार लोन (Car Loans)
  • एजुकेशन लोन(Education Loans)
  • मेडिकल लोन(Medical Loans)

Dhani App Loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

धनी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए इसमें कोई ज्यादा झंझट नहीं है और ना ही ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है लेकिन फिर भी आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड अपलोड करने होते हैं ।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल अकाउंट

पर्सनल लोन के लिए आपको मात्र दो डॉक्यूमेंट आधार कार्ड और पैन कार्ड ही जरूरी होते हैं इनको अपलोड करते ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है।

Dhani App Loan इंटरेस्ट रेट क्या है?

ब्याज दर11.99 – 14.00%
प्रोसेसिंग फीस3%(प्रोसेसिंग फीस पर 18% जीएसटी)

Dhani App डाउनलोड कैसे करें?

➡️ Dhani App को डाउनलोड करने के लिए हमें प्ले स्टोर पर जाना होगा।

➡️ हम गूगल प्ले स्टोर में Dhani App को सर्च करें ।

➡️ अब मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद एप्प को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनायें।

Dhani App Account कैसे बनाए?

जब धनी एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने की प्रोसेस निम्न प्रकार होती है।

➡️ एप्प को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
➡️ अब आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा , अपना मोबाइल नंबर सबमिट करें।
➡️ अपना मोबाइल नंबर सबमिट करने के बाद अपना निजी पासवर्ड डालें।
➡️ अब OTP पर Enter करें।
➡️ OTP सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
➡️ अब आप धनी ऐप्प को यूज़ करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

धनी एप्प से लोन कैसे लें

अगर आपको किसी बिज़नस या पर्सनल वर्क के लिए अचानक पैसे चाहिए तो हम धनी एप्लीकेशन से लोन बिल्कुल आसान तरीके से ले सकते है इसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा

dhani app se loan
Step➡️ सबसे पहले अपने मोबाइल में एप्प को ओपन करें।

Step➡️ इसमें हमें कई ऑप्शन मिलते है इसमें अलग-अलग प्रकार के लोन उपलब्ध होते है

Step➡️ हमें पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन में से कौन सा लोन चाहिए, उस पर क्लिक करेंगे।

Step➡️ लोन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया फॉर्म खुलता है, जिसमें आपको दो ऑप्शन होते हैं पहला सैलरी और दूसरा सेल्फ एम्प्लॉयर,आप जिस भी केटेगरी में आते है, उसका चयन करें।

Step➡️ अब आपकी पूरी जानकारी देवें जैसे – अपना नाम, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर इत्यादि
यहाँ पर आपसे एक Refer Code पूछेगा जिसमें आपको डालना हैं , इसके बाद Nextपर क्लिक करें।

Step➡️ हमें जितनी राशि लोन के लिए चाहिए ,वो राशि भरें।

dhani app se loan lene ki process

Step➡️ आपका पूरा फॉर्म भरकर सबमिट होने के बाद आपका फॉर्म रिव्यू में चला जाता है, इसके बाद धनी टीम द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाता है। उसके पश्चात आपको मैसेज के द्वारा बता दिया जाता है और कितनी राशि अप्रूव होती है इसकी सूचना भी SMS द्वारा दी जाती है।

धनी एप्प लोन की किस्तें कैसे जमा करें?

Dhani App के द्वारा प्राप्त किये गये लोन की किस्त भरना बहुत ही सरल है। जब आप Dhani App से Loan के लिए आवेदन करते है तब आपसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल भी मांगी जाती है। उस समय आप अपनी सुविधा के अनुसार EMI सलेक्ट करते है। आप जितनी EMI Select करेंगे उतने पैसे आपके बैंक अकाउंट से हर महीने कटते रहेंगे।

FAQ

धनी कार्ड क्या है?
धनी वनफ्रीडम एक रुपे संचालित कार्ड है जो हमें 0% ब्याज दर पर 5 लाख तक की क्रेडिट सीमा की सुविधा प्रदान करता है। 5 लाख तक की क्रेडिट सीमा @0% ब्याज धनी फार्मेसी में दवाओं पर 35% की छूट सभी भुगतानों पर 2% तत्काल कैशबैक Amazon, Flipkart, Zomato और कई अन्य ब्रांडों पर अतिरिक्त छूट धनी स्टॉक्स के साथ @zero ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग अकाउंट
धनी कार्ड का उपयोग क्या है?
धनी वनफ्रीडम कार्ड धनी ऐप की एक शानदार पेशकश है जो अपने उपयोगकर्ताओं को ब्याज दरों और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्ति का दोहरा लाभ प्रदान करता है। धनी क्रेडिट लाइन के साथ, आप 0% ब्याज दर पर ₹ 5 लाख तक का ऑनलाइन क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं और हर महीने केवल एक निश्चित मामूली शुल्क का भुगतान करके 24 घंटे डॉक्टरों तक असीमित पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।
धनी कार्ड का उपयोग कहाँ किया जा सकता है?
⇒ धनी वनफ्रीडम कार्ड एक रुपे संचालित कार्ड है जिसका उपयोग 1 करोड़ से अधिक रुपये व्यापारियों पर आपके सभी ऑफ़लाइन और ऑनलाइन लेनदेन बिना किसी व्यवधान के किया जा सकता है।
धनी एप्प से हम अधिकतम कितना लोन ले सकते है?
इस ऐप के माध्यम से 50000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top
%d bloggers like this: