Introducation of Computer
कंप्यूटर का परिचय
1. दूसरी जनरेशन ( पीढ़ी ) में पेश की आई हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज) है :
(A) FORTRAN IV, पास्कल, बेसिक
(B) C++
(C) कोबोल और FORTRAN ®
(D) इनमें से कोई भी नहीं
2. पहले जनरेशन के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट था:
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वैक्यूम टूबस और वाल्वस ®
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
3. दूसरी जनरेशन कंप्यूटर कब विकसित किए गए थे ?
(A) 1949 से 1955
(B) 1956 से 1965 ®
(C) 1965 से 1970
(D) 1970 से 1990
4. माइक्रो प्रोसेसर कौन सी जनरेशन में पेश किया गया था ?
(A) पहली जनरेशन
(B) दूसरी जनरेशन
(C) तीसरी जनरेशन
(D) चौथी जनरेशन ®
5. इनमें से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है ?
(A) विंडोज 7 ®
(B) पेजमेकर
(C) नोटपैड
(D) फोटोशॉप
6. इनमें से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है ?
(A)ऑपरेटिंग सिस्टम ®
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) ए और बी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ENIAC का विस्तारित रूप है :
(A) Electronic Networks Integrated Ace Computer
(B) Electronic Numerical Integration and Calculation
(C) Electronic Numerical Integrator & Computer ®
(D) Electronic November Is A Crossing
8. राॅ फैक्ट्स जैसे लेटर्स, वर्डस एंड ध्वनि को क्या कहा जा सकता है:
(A) डाटा ®
(B) यूजर रिस्पांस
(C) प्रोग्राम
(D) कमांड
9. आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है :
(A) स्केनर
(B) प्लॉटर ®
(C) टेप
(D) सॉफ्टवेयर
10. इनमें से कौन कंप्यूटर की लिमिटेशन को परिभाषित करता है ?
(A) गति
(B) शुद्धता
(C) परिश्रम शीलता
(D) कोई आई. क्यू. नहीं ®
11. चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर में निम्न में से किसका प्रयोग किया गया था:
(A) इंटीग्रेटेड चिप
(B) लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट ®
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) वेक्यूम ट्यूब
12. प्रथम पीढ़ी का मुख्य कंप्यूटर था :
(A) एनीएक ®
(B) यूनीवैक
(C) ब्लूमिंग मशीन
(D) एडीसेक
13. चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक क्यों कहा जाता है ?
(A) एनालिटिकल इंजन के विकास के कारण ®
(B) डिफरेंस इंजन के विकास
(C) एनीएक के विकास
(D) एडसेक का विकास
14. ट्रांजिस्टर का विकास किसने किया था ?
(A) Charlls Babbage
(B) John Burden & William B Shokley ®
(C) Eckert
(D) Mauchey
15. द्वितीय पीढ़ी का मुख्य कंप्यूटर कौन सा है ?
(A)डिफरेंस इंजन
(B) अबेकस
(C) एनालिटिकल इंजन
(D) यूनीवैक ®
16. प्रथम माइक्रोप्रोसेसर चिप का विकास किसके द्वारा किया गया था ?
(A) इंटेल कॉरपोरेशन ®
(B) आईबीएम
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) इनमें से कोई भी नहीं
17. निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?
(A) एमएस वर्ड
(B) विंडोज 10 ®
(C) एक्सेल
(D) पावरप्वाइंट
18. कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है :
(A) सीडी को
(B) सीपीयू को ®
(C) फ्लॉपी डिस्क को
(D) मॉनिटर को
19. ….. एक बैकग्राउंड सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से कंप्यूटर अपने आंतरिक संसाधनों को व्यवस्थित करता है :
(A) Application S/W ®
(B) Utility Programme
(C) Application S/E
(D) Speciel S/W
20. निम्न में से कौन सा प्रोसेसर की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है :
(A) इकाई
(B) संसाधन गति
(C) घड़ी की गति ®
(D) स्मृति
21. कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया-
(A) डॉक्टर अब्दुल कलाम
(B) कॉल बेंज
(C) चार्ल्स बैबेज ®
(D) एडवर्ड टेलर
22. …… मैं क्रम वार निर्देश दिए होते हैं, जो कंप्यूटर को काम करने का तरीका बताते हैं |
(A) प्रोग्राम ®
(B) हार्डवेयर
(C) ह्यूमन वेयर
(D)यह सभी
23. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है :
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर ®
(C) ह्यूमन वेयर
(D) डाटा
24. सॉफ्टवेयर को……. भी कहते है :
(A) प्रक्रिया
(B) डाटा
(C) प्रोग्राम्स ®
(D) इंफॉर्मेशन
25. सिस्टम सॉफ्टवेयर में निमन के अलावा सभी शामिल है :
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डिवाइस ड्राइवर्स
(C) उपयोगिताए
(D) डेस्कटॉप पब्लिशिंग ®