Computer Information – Basic Questions

आज के आर्टिकल में हम सामान्य कंप्यूटर की जानकारी (Computer Information) से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न पढेंगे जो आपकी आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए आवश्यक है

Computer Information – कंप्यूटर का परिचय

 

1.  दूसरी जनरेशन ( पीढ़ी ) में पेश की आई हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज) है :

(A) FORTRAN IV,  पास्कल, बेसिक

(B) C++

(C) कोबोल और FORTRAN ®

(D) इनमें से कोई भी नहीं

 

2. पहले जनरेशन के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट था:

(A) ट्रांजिस्टर

(B) वैक्यूम टूबस और वाल्वस ®

(C) इंटीग्रेटेड सर्किट्स

(D)  इनमें से कोई नहीं

 

3. दूसरी जनरेशन कंप्यूटर कब विकसित किए गए थे ?

(A) 1949  से 1955

(B) 1956  से 1965 ®

(C) 1965  से 1970

(D) 1970  से 1990

 

4. माइक्रो प्रोसेसर कौन सी जनरेशन में पेश किया गया था ?

(A)  पहली जनरेशन

(B) दूसरी जनरेशन

(C) तीसरी जनरेशन

(D) चौथी जनरेशन ®

 

5. इनमें से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है ?

(A)  विंडोज 7 ®

(B) पेजमेकर

(C) नोटपैड

(D) फोटोशॉप

 

6. इनमें से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है ?

(A)ऑपरेटिंग सिस्टम ®

(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(C) ए और बी दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

7. ENIAC  का विस्तारित रूप है :

(A) Electronic Networks Integrated Ace Computer

(B) Electronic Numerical Integration and Calculation

(C) Electronic Numerical Integrator & Computer ®

(D) Electronic November Is A Crossing

 

8. राॅ फैक्ट्स जैसे लेटर्स, वर्डस एंड ध्वनि को क्या कहा जा सकता है:

(A) डाटा ®

(B) यूजर रिस्पांस

(C) प्रोग्राम

(D) कमांड

 

9. आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है :

(A) स्केनर

(B) प्लॉटर ®

(C) टेप

(D) सॉफ्टवेयर

 

10. इनमें से कौन कंप्यूटर की लिमिटेशन को परिभाषित करता है ?

(A) गति

(B) शुद्धता

(C) परिश्रम शीलता

(D) कोई आई. क्यू. नहीं ®

 

11. चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर में निम्न में से किसका प्रयोग किया गया था:

(A) इंटीग्रेटेड चिप

(B) लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट ®

(C) कंट्रोल यूनिट

(D) वेक्यूम ट्यूब

 

12. प्रथम पीढ़ी का मुख्य कंप्यूटर था :

(A) एनीएक ®

(B) यूनीवैक

(C) ब्लूमिंग मशीन

(D)  एडीसेक

 

13. चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक क्यों कहा जाता है ?

(A) एनालिटिकल इंजन के विकास के कारण ®

(B) डिफरेंस इंजन के विकास

(C) एनीएक के विकास

(D) एडसेक का विकास

 

14. ट्रांजिस्टर का विकास किसने किया था ?

(A) Charlls Babbage

(B) John Burden & William B Shokley ®

(C) Eckert

(D) Mauchey

 

15. द्वितीय पीढ़ी का मुख्य कंप्यूटर कौन सा  है ?

(A)डिफरेंस इंजन

(B) अबेकस

(C) एनालिटिकल इंजन

(D) यूनीवैक ®

 

16. प्रथम माइक्रोप्रोसेसर चिप का विकास किसके द्वारा किया गया था ?

(A) इंटेल कॉरपोरेशन ®

(B) आईबीएम

(C) माइक्रोसॉफ्ट

(D) इनमें से कोई भी नहीं

 

17. निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?

(A) एमएस वर्ड

(B) विंडोज 10 ®

(C) एक्सेल

(D) पावरप्वाइंट

 

18. कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है :

(A) सीडी को

(B) सीपीयू को ®

(C) फ्लॉपी डिस्क को

(D) मॉनिटर को

 

19. ….. एक बैकग्राउंड सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से कंप्यूटर अपने आंतरिक संसाधनों को व्यवस्थित करता है :

(A) Application S/W ®

(B) Utility Programme

(C) Application S/E

(D) Speciel S/W

 

20. निम्न में से कौन सा प्रोसेसर की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है :

(A) इकाई

(B) संसाधन गति

(C) घड़ी की गति ®

(D) स्मृति

 

21. कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया-

(A) डॉक्टर अब्दुल कलाम

(B) कॉल  बेंज

(C) चार्ल्स बैबेज ®

(D) एडवर्ड टेलर

 

22. …… मैं क्रम वार निर्देश दिए होते हैं, जो  कंप्यूटर को काम करने का तरीका बताते हैं |

(A) प्रोग्राम ®

(B) हार्डवेयर

(C) ह्यूमन वेयर

(D)यह सभी

 

23. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है :

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर ®

(C) ह्यूमन वेयर

(D) डाटा

 

24. सॉफ्टवेयर को……. भी कहते  है :

(A) प्रक्रिया

(B) डाटा

(C) प्रोग्राम्स ®

(D) इंफॉर्मेशन

 

25. सिस्टम सॉफ्टवेयर में निमन के अलावा सभी शामिल है :

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) डिवाइस ड्राइवर्स

(C) उपयोगिताए

(D) डेस्कटॉप  पब्लिशिंग ®

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top